शासन ने शिक्षाविभाग के 05 अपर निदेशकों, 05 संयुक्त शिक्षा निदेशकों तथा 03 उप निदेशकों के किये स्थानांतरण-www.janswar.com

-नागेन्द्र प्रसाद रतूडी़

शासन ने शिक्षाविभाग के 05 अपर निदेशकों, 05 संयुक्त शिक्षा निदेशकों तथा 03 उप निदेशकों के किये स्थानांतरण

उत्तराखंड शासन के माध्यमिक शिक्षा अनुभाग -2,सचिव के हस्ताक्षरित आदेश संख्या 140889/XXIV-2/ 2023/-29 (04)/2013दिनांक-25 जुलाई 2023 के अनुसार विद्यालयी शिक्षा विभाग के अन्तर्गत प्रशासनिक संवर्ग के निम्नलिखित अधिकारियों को जनहित में तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित किया गया है।

1–श्रीमती नीता तिवारी- (अपर शिक्षा निदेशक) को सचिव उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर नैनीताल के पद से पदमुक्त कर अपर शिक्षा निदेशक प्राथमिक शिक्षा कुमाऊं मंडल का पदभार दिया गया है।

2- महावीर सिंह बिष्ट (अपर शिक्षा निदेशक) को अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल पौड़ी गढ़वाल के पद से पदमुक्त कर अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा निदेशालय उत्तराखंड का पदभार दिया गया है।

3-श्री संजय कुमार नौडियाल-(अपर शिक्षा निदेशक) को अपर शिक्षा निदेशक प्राथमिक शिक्षा कुमाऊं मंडल नैनीताल के पद से पदमुक्त कर अपर शिक्षा निदेशक सीमैट उत्तराखंड का पदभार दिया गया है।

4-श्री ललित मोहन चमोला-(अपर शिक्षा निदेशक) बाध्य प्रतीक्षा से अपर शिक्षा निदेशक विद्यालयी शिक्षा महा निदेशालय उत्तराखण्ड का पदभार दिया गया है।

5-श्री षष्टी बल्लभ जोशी-(अपर शिक्षा निदेशक) बाध्य प्रतीक्षा को अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल पौड़ी गढ़वाल का पदभार दिया गया है।

6-श्री दिनेशचन्द्र गौड़ -(संयुक्त शिक्षा निदेशक) को विभागाध्यक्ष सीमैट उत्तराखंड से पदमुक्त कर मुख्य शिक्षा अधिकारी जनपद पौड़ी गढ़वाल का पदभार दिया गया है।
7-श्री विनोद सिमल्टी-(संयुक्त शिक्षा निदेशक) को प्राचार्य डायट रुद्रप्रयाग के पद से पदमुक्त कर अपर सचिव उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर नैनीताल का पदभार दिया गया है।
8-श्री आनन्द भारद्वाज (संयुक्त शिक्षा निदेशक) को मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी गढ़वाल के पद से पदमुक्त कर संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा निदेशालय उत्तराखंड का पदभार दिया गया है।
9- श्री शिव प्रसाद सेमवाल-(संयुक्त निदेशक) जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक शिक्षा पिथौरागढ़ के पद से पदमुक्त कर
मुख्य शिक्षा अधिकारी टिहरी गढ़वाल का पदभार दिया गया है।
10-श्री अम्बादत्त बलोदी-(संयुक्त शिक्षा निदेशक) को संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा निदेशालय उत्तराखंड से पदमुक्त कर मुख्यशिक्षा अधिकारी अल्मोड़ा का पदभार दिया गया है।
11-श्री कुंवर सिंह-(उप शिक्षा निदेशक) को प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल से पदमुक्त कर उप शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा निदेशालय उत्तराखण्ड का पदभार दिया गया है।

***********


सचिव विद्यालयी शिक्षा के पत्र पत्रांक-140521/
XXIV-20/2023/-29 (04)/2013दिनांक-25 जुलाई 2023 के अनुसार श्रीमती हेमलता भट्ट को जिला शिक्षा अधिकारी (मा०शि०) अल्मोड़ा के पद से पदमुक्त कर मुख्य शिक्षा अधिकारी रुद्रप्रयाग का प्रभार दिया गया है।

************

सचिव विद्यालयी शिक्षा के पत्र पत्रांक-140520/
XXIV-20/2023/-29 (04)/2013दिनांक-25 जुलाई 2023 के अनुसार श्री जगमोहन सोनी को उप शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा निदेशालय उत्तराखंड के पद से पदमुक्त कर मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल का प्रभार दिया गया है।