अल्मोड़ा:- पुलिस ने किये भतरौजखान क्षेत्र में गौवंश काटने वाले चार अभियुक्त गिरफ्तार,प्रयुक्त हथियार व पिकअप बरामद। WWW.JANSWAR.COM

ARUNABH RATURI.JANSWAR.COM

पुलिस ने किये भतरौजखान क्षेत्र में गौवंश काटने वाले चार अभियुक्त गिरफ्तार,प्रयुक्त हथियार व पिकअप बरामद।

अल्मोड़ा:06मई24(अशोक कुमार पाण्डेय):-  03 मई 2024 को थाना भतरौजखान को सूचना मिली कि रिची और मोहनरी रोड पर अज्ञात अभियुक्तों द्वारा गौवंश के सिर, पैर व पेट के अन्दरुनी भाग काटकर फेंके है, जिस पर एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में भतरौजखान थाने में एफआईआर नं0- 20/2024 धारा 3/5/11(1) उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण अधिनियम 2007 बनाम अज्ञात पंजीकृत की गई थी।

एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल घटना के अनावरण व अभियुक्तों की गिफ्तारी के लिए सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत श्री विमल प्रसाद के नेतृत्व में टीमों का गठन कर आवश्यक दिशा-निर्देंश दिये गए।
एसएसपी महोदय द्वारा तत्काल घटनास्थल पहुंचकर मौका मुआयना किया गया, थाना भतरौजखान/आस-पास के थानों के पुलिस बल/जनपद पुलिस, एसओजी, एलआईयू व सर्विलांस टीमों को एक्टिव किया गया।घटना के खुलासे के लिए गठित टीमों से पल-पल की रिपोर्ट ली जा रही थी। अल्मोड़ा पुलिस द्वारा टीम वर्क के साथ कार्य करते हुए दिनांक 05.05.2024 को ब्लाइंड केस का सफल अनावरण किया गया।

सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत श्री विमल प्रसाद लगातार तीन दिनो से भतरौजखान क्षेत्र में मौजूद थे और टीमों का मार्गदर्शन कर रहे थे। थानाध्यक्ष भतरौजखान श्री मदन मोहन जोशी, एसओजी प्रभारी श्री कुन्दन सिंह रौतेला व पुलिस टीम द्वारा दिन-रात लगातार सुरागरसी-पतारसी व सूचनाओं का संकलन करते हुए अभियुक्तों के बारे में जानकारी जुटायी गयी। पुलिस टीम द्वारा किये गये अथक प्रयासों से दिनांक 05.05.2024 को 03 तीन अभियुक्त (सलीम, इसराइल व इमरान) को कस्बा भतरौजखान पेट्रोल पम्प के पास से गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गयी व आज दिनांक 06मई2024 को विवेचना में प्रकाश में आये अभियुक्त हरी सिंह कडाकोटी उर्फ हरदा को रामनगर रोड भतरौजखान से गिरफ्तार किया गया।

एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा मामलें का खुलासा व अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का उत्साहवर्धन के लिए 5000/- रुपये के नगद इनाम से पुरस्कृतकिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम-
1-सलीम उम्र- 47 वर्ष पुत्र जमील निवासी नरपतनगर थाना स्वार, रामपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी ग्राम बधाण, भतरौजखान जिला अल्मोड़ा,2-इसराइल उम्र- 40 वर्ष पुत्र खलील निवासी दड़ियाल थाना टाण्डा, रामपुर उत्तर प्रदेश
3-इमरान उम्र- 23 वर्ष पुत्र कयूम निवासी मुड़ियाकला थाना बाजपुर जिला उधमसिंहनगर
4-हरी सिंह कडाकोटी उर्फ हरदा उम्र- 54 वर्ष पुत्र अमर सिंह निवासी सूणी,भतरौजखान जिला अल्मोड़ा

बरामदगी-
02 कुल्हाडी, 04 छुरिया, 01 अदद नुकीलीनुमा लोहे की रोड, धार लगाने वाला पत्थर, 02 रस्से, सीजशुदा वाहन UK04-CA-0628 पिकप
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1- उ0नि0 श्री सुनील कुमार,2-अपर उ0नि0 श्री करतार सिंह,3-हे0कानि0 श्री आनन्द त्रिपाठी,4-हे0कानि0 श्री रविन्द्र सिंह चीमा,5-हे0कानि0 श्री अवधेश कुमार।

एसओजी/सर्विलांस टीम-
1-उ0नि0 श्री कुन्दन सिंह रौतेला- प्रभारी एसओजी अल्मोड़ा,2-कानि0 श्री राकेश भट्ट।
टीम संख्या-एक- 1-उ0नि0 श्री राहुल राठी-थानाध्यक्ष देघाट,2-उ0नि0 श्री जसविन्द सिंह- थानाध्यक्ष चौखुटिया,3-हे0कानि0 श्री मो0 शाहिद- थाना देघाट,4-हे0कानि0 श्री मनोज कोहली- चौखुटिया,5-कानि0 श्री नीरज बिष्ट- थाना देघाट,
6-कानि0 श्री दीवान बोरा- एसओजी

टीम संख्या- दो
1-उ0नि0 श्री अवनीश कुमार- थानाध्यक्ष द्वाराहाट,2-उ0नि0 श्री कमाल हसन- कोतवाली रानीखेत,3-हे0कानि0 श्री संजू कुमार- थाना सल्ट, 4-कानि0 श्री मो0 यामिन- एसओजी अल्मोड़ा
टीम संख्या- तीन
1-उ0नि0 श्री मदन मोहन जोशी- थानाध्यक्ष भतरौजखान,2-उ0नि0 श्री अजेन्द्र प्रसाद- थाना सल्ट,3-उ0नि0 श्री गंगा राम- थाना भतरौजखान,4-हे0कानि0 श्री नीरज पाल- थाना भतरौजखान।