ऋषिकेश पुलिस के द्वारा चलाया गया किरायेदारों/संदिग्ध व्यक्तियों/रेहड़ी ठेली लगाने वालों/स्क्रैप डीलर व काबडियो का सत्यापन अभियान। WWW.JANSWAR.COM

ARUNABH RATURI.JANSWAR.COM

325 सत्यापन कर सत्यापन ना कराने वाले 12 मकान मालिकों के विरुद्ध कार्यवाही, 12 चालान माननीय न्यायालय कर ₹1,20,000 जुर्माना किया गया।

कोतवाली ऋषिकेश  दिनांक 03 मार्च 2024:-  श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून महोदय के द्वारा जनपद देहरादून क्षेत्र अंतर्गत अपराधों पर अंकुश लगाए जाने व आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को कुशलता पूर्वक संपन्न कराने के दृष्टिगत जनपद के संपूर्ण थाना क्षेत्र में संबंधित क्षेत्राधिकारियों के निकट पर्यवेक्षण में 1-किराएदारों का सत्यापन 2-थाना क्षेत्र में सरहरी जनपदों से आकर विभिन्न कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों का सत्यापन 3-रेहड़ी ठेली लगाने वालो का सत्यापन 4-स्क्रैप डीलर/कबाड़ी व उनकी दुकानों का सत्यापन 5-थाना क्षेत्र में संवेदनशील स्थानों के निवासियों का सत्यापन अभियान चलाने हेतु आदेशित किया गया है|

उक्त आदेश के अनुपालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध महोदय व श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के मार्गदर्शन तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा स्वयं नेतृत्व करते हुए आज 3 मार्च 2024 को अलग-अलग टीम गठित कर ब्रीफ करते हुए संपूर्ण कोतवाली व चोकियो क्षेत्र में उपरोक्त क्रम में सत्यापन अभियान चलाया गया।

अभियान में किरायेदारों/संदिग्ध व्यक्तियों/रेहड़ी ठेली लगाने वालों/स्क्रैप डीलर व काबडियो का मौके पर सत्यापन करते हुए सत्यापन ना कराने वाले व्यक्तियों पर पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई|

सत्यापन के दौरान की गई कार्यवाही का विवरण

1-कुल किए गए सत्यापन-325
2-सत्यापन ना कराने पर कुल चालान माननीय न्यायालय-12
3-जुर्माना माननीय न्यायालय- ₹1,20,000
4-81 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत 08 चालान से संयोजन शुल्क कुल ₹2000