उत्तराखंड शासन ने 22आईएएस,08 सचिवालय सेवा,05 पीसीएस तथा 01वित्तीय सेवा के अधिकारियों के पदभारों में किया फेरबदल।www.janswar.com

-नागेन्द्र प्रसाद रतूडी़

उत्तराखंड शासन ने 22आईएएस,08 सचिवालय सेवा,05 पीसीएस तथा 01वित्तीय सेवा के अधिकारियों के पदभारों में किया फेरबदल।


उत्तराखंड शासन के कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग-1 के अपर सचिव के हस्ताक्षरित आदेश संख्या 114/XXX-1-2023 दिनांक-29 जून 2023 के अनुसार शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 22, सचिवालय सेवा के 08, प्रान्तीय प्रशासनिक सेवा के 05,तथा वित्त सेवा के 01अधिकारी के पदभारों में निम्न परिवर्तन किया गया है।

1-श्रीमती मनीषा पंवार-(आईएएस 1990) को अध्यक्ष उत्तराखंड परिवहन निगम के पदभार से मुक्त कर दिया गया है।उनके शेष पदभार यथावत रहेंगे।

2-श्री लालरिन लियना फैनई-(आईएएस 1997)को प्रमुख सचिव समाज कल्याण,अध्यक्ष बहुद्देशीय वित्त विकास निगम तथा आयुक्त समाज कल्याण के पदभार से मुक्त कर उन्हें अध्यक्ष उत्तराखंड परिवहन निगम का पदभार दिया गया है।उनके शेष पदभार यथावत रहेंगे।

3-श्रीमती राधिका झा -(आइएएस 2002) बाध्य प्रतिक्षा को सचिव समाज कल्याण एवं आयुक्त समाज कल्याण का पदभार दिया गया।
4-श्री हरि चन्द्र सेमवाल -(आइएएस 2005 ) से नदेशक समेकित बाल विकास का पदभार ले कर उन्हें शेष पदभारों के साथ निदेशक संस्कृति का पदभार दिया गया है। उनके अन्य पदभार यथावत रहेंगे।
5-श्री चन्द्रेश कुमार यादव- (आइएएस 2006) को परियोजना निदेशक उत्तराखंड शहरी क्षेत्र विकास ऐजेंसी का पदभार दिया गया है। उनके पूर्व पदभार यथावत रहेंगे।
6-डा.आर.राजेश कुमार- आइएएस 2007 से मिशन निदेशक एनएचएम का पदभार वापस लेकर उन्हें मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का पदभार दिया गया है।उनके शेष पूर्व पदभार यथावत रहेंगे।
7-श्री सी रविशंकर- (आइएएस 2009)से अपर सचिव पर्यटन तथा अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर्यटन विकास परिषद का पदभार वापस ले कर उन्हें अपर सचिव कौशल विकास एवं सेवायोजन का पदभार दिया गया है।उनके शेष पूर्व पदभार यथावत रहेंगे।
8-श्री युगलकिशोर पन्त- (आइएएस 2009)से जिलाधिकारी उधमसिंह नगर व प्रबंध निदेशक तराई बीज निगम का अतिरिक्त पदभार लेकर उन्हें अपर सचिव पर्यटन तथा अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर्यटन विकास परिषद का पदभार दिया गया है।
9-श्री रणवीर सिंह चौहान- (आइएएस 2009) से अपर सचिव‌ संस्कृति एवं धर्मस्व,कृषि एवं कृषक कल्याण तथा महा निदेशक संस्कृति का पदभार वापस ले कर उन्हें अपर सचिव पेयजल प्रोजेक्ट, डायरेक्टर नमामि गंंगेतथा प्रोजेक्ट डायरेक्टर के.एफ.डब्ल्यू.का कार्यभार दिया गया।
10-श्री धीराज सिंह गर्ब्याल -आइएएस 2009 से उपाध्यक्ष हरिद्वार ऋषिकेश विकास प्राधिकरण का पदभार वापस ले लिया गया है तथा उनके शेष पूर्व पदभार यथावत रहेंगे।

11-श्रीमती रंजना- (आइएएस 2010) से परियोजना निदेशक उत्तराखंड शहरी क्षेत्र विकास एजेंसी का पदभार वापस लेकर उन्हें अपर सचिव विद्यालयी शिक्षा का पदभार दिया गया है। उनके शेष पदभार यथावत रहेंगे।
12-श्रीमती ईवा आशीष श्रीवास्तव- (आइएएस 2010)से निदेशक स्वजल का पदभार वापस ले लिया है।उनके शेष पदभार यथावत रहेंगे।
13-श्री योगेन्द्र यादव- (आइएएस 2010 )से अपर सचिव विद्यालयी शिक्षा का पदभार वापस ले कर उन्हें अपर सचिव समाज कल्याण एवं आयुक्त नि:शक्तजन का पदभार दिया गया है।उनके शेष पदभार यथावत रहेंगे।
14-श्री उदयराज सिंह- (आइएएस 2010)से अपर सचिव गन्ना-चीनी,पेयजल,(नमामि गंगे),मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना,प्रबन्ध निदेशक उत्तराखंड शुगर फेडरेशन,तथा प्रभारी प्रबन्ध निदेशक उत्तराखंड पेयजल निगम( प्रबन्ध निदेशक पेयजल निगम की नियमित तैनाती होने तक) के पदभार वापस ले कर उन्हें जिलाधिकारी उधमसिंहनगर व प्रबन्ध निदेशक तराई बीज विकास निगम का पदभार दिया गया है।
15-श्री कर्मेंन्द्र सिंह -(आइएएस 2011)पूर्व पदभारों सहित निदेशक स्वजल का पदभार दिया गया
16-श्रीआनन्द श्रीवास्तव- (आइएएस 2013) से अपर सचिव आपदा प्रबंधन का पदभार लेकर उन्हें प्रबंध निदेशक उत्तराखंड देहरादून का पदभार दिया गया है।
17-श्री रोहित मीणा- (आइएएस 2014 )से प्रबन्ध निदेशक उत्तराखंड परिवहन निगम देहरादून का अतिरिक्त पदभार लेकर उन्हें मिशन निदेशक एम.एच.एन.पदभार दिया गया है उनके शेष पदभार यथावत रहेंगे।
18-श्री नवनीत पाण्डे- (आइएएस 2015 )को पूर्व पदभारों के साथ निदेशक समेकित बाल विकास परियोजना तथा निदेशक महिला कल्याण का पदभार दिया गया है।
19-श्रीमेहरबान सिंह बिष्ट- (आइएएस 2016) से अपर सचिव पयजल,अपर सचिव कौशल विकास एवं सेवायोजन का पदभार वापस लेकर उन्हें अपर सचिव खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले तथा आयुक्त नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले(आपूर्ति शाखा/आइ.टी.) का पदभार वापस लेकर उन्हें अपर सचिव गन्ना-चीनी,प्रबन्ध निदेशक उत्तराखंड शुगर फेडरेशन का पदभार दिया गया है।
20-श्रीमती रुचि मोहन रयाल- (आइएएस 2016) से अपर सचिव कौशल विकास एवं सेवायोजन का पदभार वापस लेकर उन्हें अपर सचिव खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले तथा आयुक्त नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले(आपूर्ति शाखा/आइ.टी.)का पदभार दिया गया है।
21-श्रीमती नमामि बंसल- (आईएएस 2017) से अपर सचिव तकनीकी शिक्षा का पदभार लेकर उन्हें अपर सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, अपर सचिव चिकित्सा शिक्षा का पदभार दिया गया।

 

22-श्री अंशुल सिंह -(आइएएस 2018)से मुख्य विकास अधिकारी अल्मोड़ा का पदभार वापस ले कर उन्हें उपाध्यक्ष हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण का पदभार दिया गया है।
23-श्री मदन मोहन सेमवाल-(सचिवालय सेवा) से अपर सचिव उच्च शिक्षा का पदभार लेकर उन्हें अपर सचिव विद्यालयी शिक्षा तथा गोपन का पदभार दिया गया
24-श्री राजेन्द्र सिंह-( सचिवालय सेवा) से अपर सचिव कृषि एवं कृषक कल्याण का पदभार वापस लेकर उन्हें अपर सचिव संस्कृति एवं धर्मस्व का पदभार दिया गया।
25- लक्ष्मण सिंह – (सचिवालय सेवा) से अपर सचिव औद्योगिक विकास (खनन) का पदभार ले कर उन्हें अपर सचिव राज्य संपत्ति एवं राज्य संपत्ति अधिकारी का पदभार दिया गया।
26- श्री प्रदीप सिंह रावत-( सचिवालय सेवा) से अपर सचिव महिला कल्याण,निदेशक महिला कल्याण का पदभार लेकर उन्हें अपर सचिव सचिवालय प्रशासन,सचिव उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग,निदेशक सचिवालय प्रशिक्षिण संस्थान का अतिरिक्त प्रभार का पदभार दिया गया।
27-श्री ओमकार सिंह-(सचिवालय सेवा) से अपर सचिव गोपन का पदभार वापस ले लिया गया है।
28- श्री अतरसिंह -(सचिवालय सेवा) से अपर सचिव सचिवालय प्रशासन,निदेशक सचिवालय प्रशिक्षिण संस्थान का पदभार वापस लेकर उन्हें अपर सचिव आवास का पदभार दिया गया है।
29- श्री सुरेशचन्द्र जोशी-(सचिवालय सेवा) से अपर सचिव समाज कल्याण एवं आयुक्त नि:शक्तजन का पदभार वापस ले लिया गया है। उनके शेष पदभार यथावत रहेंगे।
30- श्रीमती मायावती ढकरियाल (सचिवालय सेवा)से अपर सचिव आवास का पदभार वापस ले लिया है उनके शेष पदभार यथावत रहेंगे।
31-अरुणेन्द्र सिंह चौहान -(वित्त सेवा) से अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा का पदभार वापस ले लिया है। उनके शेष पदभार यथावत रहेंगे।
32-सुश्री रवनीत चीमा- (पीसीएस) को पूर्व पदभारों के साथ अपर सचिव कृषि एवं कृषक कल्याण का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
33-श्री प्रतापसिंह शाह-(पीसीएस) से अपर सचिव राज्य संपत्ति एवं राज्य संपत्ति अधिकारी का फदभार वापस ले लिया है।उनके शेष पदभार यथावत रहेंगे।
34 -श्री बी एल फिरमाल- (पीसीएस) निदेशक प्रशासन एवं मानीटरिंग पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय उधमसिंहनगर तथा मुख्य कार्मिक अधिकारी पन्तनगर कृषि विश्वविद्यालय उधमसिंहनगर का पदभार वापस लेकर उन्हें संभागीय खाद्य नियंत्रक कुमांयू संभाग का पदभार दिया गया है।

35-श्री बी एस चलाल-(पीसीएस) से संभागीय खाद्य नियंत्रक कुमांयू संभाग का पदभार लेकर उन्हें अपर निदेशक प्रशिक्षण निदेशालय हल्द्वानी का पद भार दिया गया।

36-श्री रामदत्त पालीवाल-(पीसीएस) को पूर्व पदभार केसाथ निदेशक प्रशासन एवं मानीटरिंग पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय उधमसिंहनगर तथा मुख्य कार्मिक अधिकारी पन्तनगर कृषि विश्वविद्यालय उधमसिंहनगर का अतिरिक्त प्रभार का पदभार दिया गया।