जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान की अध्यक्षता कलैक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में जिला सहकारी विकास समिति की बैठक आयोजित हुई।WWW.JANSWAR.COM

अरुणाभ रतूड़ी 

पौड़ी/31 जुलाई, 2023

जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान की अध्यक्षता कलैक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में जिला सहकारी विकास समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जन औषधि केंद्र, जन सुविधा केंद्र, प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समितियां (पैक्स) का कम्प्यूटराईजेशन, किसान समृद्धि केंद्र, खाद्यान्न भंडारण क्षमता में वृद्धि व अन्य के संबंध में चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने कार्य प्रगति पर नाराजगी जताते हुए जिला सहायक निबंधक अधिकारी को सक्त चेतावनी दी है कि सहकारिता के अंतर्गत होने वाले कार्यों में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि समूहों को अधिक से अधिक योजनाओं से लाभाविंत करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने जिला सहायक निबंधक अधिकारी को यह भी निर्देश दिये कि जहां जन औंषधीय केंद्र व सीएचसी केंद्र खोले जाने हैं वहां आवश्यक कार्यवाही करें।
जिला सहायक निबंधक अधिकारी ने कहा कि प्राथमिक कृषि सहकारी समिति स्तर पर विभिन्न प्रकार की कृषि अवसरंचनाएं जैसे गोदाम, कस्टम हायरिंग सेन्टर, प्रसंस्करण इकाइयां, उचित मूल्य दुकान इत्यादि का निर्माण किया जाएगा। इससे खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित होगी, अनाज की होने वाली बर्बादी में कमी आएगी, किसानों को अपनी उपज के बेहतर मूल्य की प्राप्ति होगी एवं पैक्स स्तर पर ही कृषि संबंधी विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा किया जा सकेगा। साथ ही पेट्रोल डीलरशीप के लिए भी पैक्स को प्राथमिकता दी जाएगी एवं चिन्हित पैक्स पर जन औषधि केन्द्र भी खोले जाएंगे जिससे ग्रामीण एवं ब्लॉक स्तर पर सस्ती जेनरिक दवाइयां भी आम लोगों को उपलब्ध हो सकेगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डेय, जिला सहायक निबंधक अधिकारी पानसिंह राणा, सचिव महाप्रबंधक सहकारिता कोटद्वार सूर्य प्रकाश, अपर जिला सहकारी अधिकारी मदन मोहन अवस्थी, जिला मत्स्य अधिकारी अभिषेक मिश्रा, जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली, उप महाप्रबंधक सहकारिता चिराग बिष्ट सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।