जीवन ज्योति फाउण्डेशन का सम्मान समारोह कार्यक्रम 25 दिसम्बर को आर्यसमाज कोटद्वार में होगा-www.janswar.com

ArunabhRaturi:www.janswar.com

 

जीवन ज्योति फाउण्डेशन का सम्मान समारोह कार्यक्रम 25 दिसम्बर को आर्यसमाज कोटद्वार में होगा।

कोटद्वार: जीवन ज्योति फाउण्डेशन का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम 25 दिसम्बर को तीलू बाला रौतेली चौक के निकट आर्यसमाज कोटद्वार में होगा। यह जानकारी देते हुए फाउण्डेशन के संरक्षक ओ.पी.थपलियाल ने बताया कि इस वर्ष उत्कृष्ट सेवा सम्मान के लिए 1-धर्मेंन्द्र नेगी स.अ. एल.टी. विज्ञान रा.इ.का.चैलूसैण,2-राजेन्द्र सिंह पाल स.अ.जू.हा. उदयरामपुर, 3-श्रीमती शकुन्तला बुढाकोटी स.अ.विज्ञान राबाइंका कोट्द्वार,4-बलवीर सिंह ‘पथिक’ प्रधानाध्यापक (से.नि.) रापूमावि ढुंगा,यमकेश्वर,5- सुशील कुमार लखेड़ा ग्राम -पोस्ट बनचूरी,यमकेश्वर, 6-दलजीत सिंह गैराज रोड़ कोटद्वार, 7-प्रदीप थापा रिपोर्टर काशीरामपुर तल्ला कोटद्वार, 8-डा0 ए.के.वर्मा रा.चि. कोटद्वार,9- श्रीमती उर्मिला कंडवाल मालवीय उद्यान कोटद्वार,10-अनिल कुमार डोबरियाल ग्राम बुरांसी द्वारीखाल का चयन किया गया है
वरिष्ठ नागरिक सम्मान-के लिए 1- एल.सी.एस.रावत प्रधानाचार्य (से.नि.) तड़ियाल चौक कोटद्वार,2-श्रीमती शशि सिंघल गोविन्द नगर कोटद्वार,3-पी.एल.कंडवाल स्नेहकुंज जौनपुर कोटद्वार, 4- प्रकाश दीप प्राचार्य (से.नि.) रा.स्ना.महा वि.कोटद्वार,5-गणेशमणि प्रधानाचार्य (से.नि.) कोटद्वार। तथा विशिष्ट सेवा सम्मान के लिए 1- अमित थपलियाल मानपुर कोटद्वार,2-सी.पी.धूलिया पदमपुर कोटद्वार 3- श्रीमती विनीता नेगी भानियावाला,4-महेशचन्द्र वर्मा गंगादत्त जोशी मार्ग कोटद्वार 5-सेवकराम मनुजा गोविन्द नगर कोटद्वार का चयन किया गया है।
उन्होंने सभी चयनितों को बधाई देते हुए आग्रह किया है कि वे उक्त तिथि पर सम्मान ग्रहण करने हेतु निधारित समय पर सम्मान स्थल पर पहुंचने का कष्ट करेंगे।