रुद्रप्रयाग- सन बैंड के पास स्कूटी हुई दुर्घटनाग्रस्त, SDRF ने किया घायलों को रेस्क्यू। WWW.JANSWAR.COM

ARUNABH RATURI.JANSWAR.COM

जनपद रुद्रप्रयाग- सन बैंड के पास स्कूटी हुई दुर्घटनाग्रस्त, SDRF ने किया घायलों को रेस्क्यू।

रुद्रप्रयाग:- दिनाँक 31 दिसम्बर 2023 की देर रात्रि जिला नियंत्रण कक्ष, रुद्रप्रयाग द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि सन बैंड, रुद्रप्रयाग के पास एक स्कूटी अनियंत्रित होकर खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। उक्त सूचना पर SDRF रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल पर पहुँची। 

घटनास्थल पर पहुँचकर ज्ञात हुआ कि उक्त स्कूटी (UK13A4622) पर 03 लोग सवार थे जिनमें से एक युवक छिटककर सड़क पर ही गिर गया था और सामान्य घायल था जबकि 02 युवक स्कूटी समेत खाई में गिर गए थे।

SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा रात्रि के घनघोर अंधेरे व अत्यधिक विषम परिस्थितियों के बीच फायर सर्विस व DDRF के साथ संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाते हुए दोनों गंभीर घायलों को खाई से बाहर निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुँचाया व एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल भिजवाया गया। 

 *घायलों का विवरण-

1. चंद्रशेखर जोशी पुत्र श्री धनी राम, 22 वर्ष 2. रोहित नेगी पुत्र श्री राकेश नेगी, 21 वर्ष

3. नीरज पुत्र श्री नरेंद्र सिंह, उम्र 23 वर्ष (सामान्य घायल)

उपरोक्त तीनो अमसारी, रुद्रप्रयाग के निवासी है।