अल्मोड़ा में मां नन्दा-सुनन्दा की शोभायात्रा में उमड़ी सारे नगर की जनताwww.janswar.com

ARUNABH RATURI JANSWAR.COM

अल्मोड़ा में मां नन्दा-सुनन्दा की शोभायात्रा में उमड़ी सारे नगर की जनता

अल्मोड़ा:(अशोक कुमार पाण्डेय):नगर में मां नंदा-सुनंदा के डोले की भव्य शोभायात्रा निकली। मां नंदा-सुनंदा को विदाई देने के लिए पूरा नगर उमड़ पड़ा। नंदादेवी मंदिर परिसर मां के दर्शनों के लिए खचाखच भरा था। नगर के बाजारों में लोगों ने घर की छतों, बालकनी से मां के दर्शन किए। जगह-जगह महिलाओं ने डोले पर पुष्प वर्षा और अक्षत अर्पित कर मां नंदा-सुनंदा को भावभीनी विदाई दी। शोभा यात्रा में चंदवंशी युवराज नरेन्द्र चंद्र सिंह भी परिवार के सदस्यों के साथ शोभा यात्रा में शामिल रहे । डोला निकलने के साथ ही सात दिनी नंदादेवी मेले का भी समापन हो गया है। बुधवार को प्रसिद्ध नंदादेवी मंदिर परिसर से मां नंदा-सुनंदा के डोले की शोभा यात्रा निकली, इससे पूर्व मंदिर में मां नंदा-सुनंदा की आरती की गई। शाम 4:15 बजे शंख ध्वनि के साथ डोले की शोभा यात्रा निकली। डोला नंदादेवी बाजार, माल रोड होते हुए जीजीआईसी परिसर के निकट स्थित मां भगवती मंदिर के सामने माल रोड पर रोका गया। परंपरा के अनुसार यहां से नंदा सुनंदा को मंदिर के दर्शन कराए गए। इस भगवती मंदिर को मां नंदा सुनंदा का मायका भी कहा जाता है। नंदा-सुनंदा को मायके के दर्शन कराकर शोभा यात्रा माल रोड से सीढ़ी बाजार, कचहरी बाजार, जौहरी बाजार, गंगोला मोहल्ला, थाना बाजार, पल्टन बाजार, सर्किट हाउस होते हुए दुगालखोला स्थित नौले पर पहुंची। विधि-विधान से मां नंदा-सुनंदा की मूर्तियों का विसर्जन किया गया। शोभा यात्रा में शामिल लोग मां नंदा-सुनंदा के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। मां नंदा-सुनंदा को विदाई देने के लिए पूरा शहर उमड़ पड़ा।
ये लोग रहे मौजूद
मंदिर समिति के अध्यक्ष मनोज वर्मा, मुख्य संयोजक और सचिव मनोज सनवाल, मुख्य सांस्कृतिक संयोजक तारा चंद्र जोशी, डा. निर्मल जोशी, विधायक मनोज तिवारी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, डीसीबी अध्यक्ष ललित लटवाल,पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक, कैलाश गुरुरानी, मेला कोषाध्यक्ष हरीश बिष्ट, मंदिर व्यवस्थापक नरेंद्र वर्मा, मंदिर सह व्यवस्थापक एलके पंत, जिला सह संयोजक अर्जुन सिंह बिष्ट, राजकुमार बिष्ट, मीडिया प्रभारी अमरनाथ सिंह नेगी, सह संयोजक सांस्कृतिक परितोष जोशी, कुलदीप मेर, अमित शाह मोनू, महेंद्र बिष्ट, हिमांशु परगई ,वैभव पांडे, कमलेश पांडे, संयोजक मूर्ति निर्माण रवि गोयल, पूर्व सभासद अशोक पांडे समेत कई लोग मौजूद थे।
विदाई देते भावुक हुई मातृ शक्ति
अल्मोड़ा। मां नंदा सुनंदा के मायके से विदाई के समय डोले यात्रा में शामिल महिलाएं भावुक हो गई। शोभा यात्रा में महिलाओं ने काफी संख्या में हिस्सा लिया।

चंदवंशज और राजपुरोहित परिवार ने की मां नंदा सुनंदा की पूजा
अल्मोड़ा। ड्योलीपोखर में चंद वंशज और राजपुरोहित परिवार ने मां नंदा-सुनंदा की पूजा अर्चना की। चंद वंशज पुत्रवधु कामाक्षी सिंह समेत राजपुरोहित परिवार के दिनेश पंत, विजय पंत, हेमा पंत, हेमा पांडे, विनोद पांडे, दीप पांडे, आदित्य पंत, जय श्री पांडे, दीप श्री पांडे, गर्वित पांडे आदि ने मां नंदा-सुनंदा की आरती उतार कर सुख शांति की कामना की।