श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग पर श्रद्धालु हुआ घायल, एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर पहुंचाया अस्पताल।# केदारनाथ धाम के श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य खराब होने पर तुरंत स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार किया जाता है-सीएमओ # राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में जनपद स्तर के जूनियर व सीनियर वर्ग बालक बालिकाओं के खेल प्रारम्भ।### जनपद टिहरी में महिला होमगार्ड की 31पदों की भर्ती पूर्णानन्द इ.का.में 01सितम्बर से होगी www.janswar.com

अरुणाभ रतूड़ी जनस्वर 

जनपद रुद्रप्रयाग समाचार 

श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग पर श्रद्धालु हुआ घायल, एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर पहुंचाया अस्पताल। 

पुलिस चौकी लिनचोली द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग पर लिनचोली गरुड़चट्टी के पास एक श्रद्धालु पैर में चोट लगने पर घायल अवस्था में है, जिसे अस्पताल पहुँचाये जाने हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। उक्त सूचना पर SDRF रेस्क्यू टीम मुख्य आरक्षी जितेंद्र नेगी के हमराह तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। उक्त घायल श्रद्धालु केदारनाथ मंदिर से दर्शन करने के उपरांत सोनप्रयाग की ओर जा रहा था व लिनचोली से कुछ किलोमीटर पहले ही शॉर्टकट मार्ग पर चलते समय अनियन्त्रित होकर गिरने से चोटिल हो गया।एसडीआरएफ टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर उक्त घायल श्रद्धालु को रेस्क्यू कर लिनचोली अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घायल व्यक्ति का नाम:- श्री हर्ष गुप्ता, उम्र 31 वर्ष निवासी :- कानपुर, उत्तरप्रेदश

******

केदारनाथ धाम के श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य खराब होने पर तुरंत स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार किया जाता है-सीएमओ

रुद्रप्रयाग- मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एचसीएस मार्तोलिया ने अवगत कराया है कि श्री केदारनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं में यदि किसी का स्वास्थ्य खराब हो जाता है तो स्वास्थ्य विभाग द्वारा तत्परता से स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए उपचार किया जा रहा है जिसके लिए यात्रा मार्ग से श्री केदारनाथ धाम तक चिकित्सकों की तैनाती की गई है। चिकित्सकों द्वारा ओपीडी के माध्यम से श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया जा रहा है।
उन्होंने अवगत कराया कि आज (रविवार को) आकस्मिक एवं ओपीडी सहित 508 ( केवल ओ०पी०डी० 461 ) श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार कराया गया, जिसमें (ओ०पी०डी० में 372 पुरुष तथा 89 महिलाएं ) शामिल हैं तथा अब तक ओपीडी एवं आकस्मिक सुविधाओं सहित 1,78,288 तथा केवल ओपीडी के माध्यम से 1,57,787 श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया गया है जिसमें 1,22,685 पुरुष तथा 35,117 महिलाएं शामिल हैं। आज 23 यात्रियों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराया गया। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 6,132 यात्रियों को ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध कराई जा चुकी है।

**********

जनपद-टिहरी समाचार

राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में जनपद स्तर के जूनियर व सीनियर वर्ग बालक बालिकाओं के खेल प्रारम्भ।

टिहरी:राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में जिला खेल विभाग टिहरी गढ़वाल द्वारा रविवार को बास्केटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ओंमकारानंद स्कूल में आयोजित जनपद की जूनियर वर्ग बालक एवं बालिका एवं सीनियर वर्ग बालक एवं बालिकाओं वर्ग की बास्केटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बास्केटबाल प्रतियोगिता का उदघाटन जिला बास्केटबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश सेमवाल द्वारा किया गया।

जिला क्रीड़ा अधिकारी संजीव कुमार पौरी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम मैच ओंमकारानंद स्कूल एवं टाइटन क्लब के मध्य खेला गया, जिसमें ओमकारानंद स्कूल ने टाइटन क्लब को 15-14 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया। दूसरा मैच हिमालयन ऐकेडेमी एवं ऐलीट हाउस के मध्य खेला गया, जिसमें हिमालयन ऐकेडेमी ने ऐलीट हाउस को 14-10 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। सीनियर बालिका वर्ग में ओमकारानंद क्लब एवं टाइटन क्लब के मध्य खेला गया, जिसमें ओमकारानंद स्कूल ने टाइटन क्लब को 7-2 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। दूसरा मैच ऐलीट हाउस एवं हिमालयन ऐकेडेमी के मध्य खेला गया, जिसमें ऐलीट हाउस ने हिमालयन ऐकेडेमी को 11-7 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया तथा शेष मैच सोमवार को खेले जायेंगे।

इस अवसर पर सचिव बास्केटबाल वहीद अहमद के साथ ही रमेश सकलानी, दिवाकर मैठाणी, दिनेश पैन्यूली आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

जिला क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि कबड्डी प्रतियोगिता का प्रथम मैच सनसाइज स्कूल घनसाली एवं कान्वेन्ट स्कूल घनसाली के बीच खेला गया, जिसमें सनराइज स्कूल प्रथम स्थान पर विजई रहा। सेमीफाइनल मैच पुगेटीधार एवं चमियाला के बीच खेला गया, द्वितीय सेमीफाइनल मैच सरस्वती सैण इण्टर कॉलेज एवं रा.इ.का. घुमेटीधार के बीच खेला गया। फाइनल मुकाबला चमियाला एवं घुमेटीधार के बीच खेला गया, इस रोमांचक मुकाबले में चमियाला विजय रहा तथा घुमेटीधार उप विजेता रहा।

प्रतियोगिता का उदघाटन प्रभारी खण्ड शिक्षा अधिकारी कमलेश्वर प्रसाद पैन्यूली, प्रधानाध्यापक रा.उ.मा.वि. गोना एवं प्रधानाचार्य रा.इ.का. घुमेटीबार श्रीमती हेमलता चौहान के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

इस अवसर पर ब्लॉक समन्वयक उपेन्द्र मैठाणी, सह समन्वयक जसपालसिंह मियाँ, सूर्यपालसिंह चौहान, कलेश्वर नौटियाल, जयवीरसिहं रौथाण, गोपेश्वर अंथवाल, संजय गुसाई आदि व्यायाम शिक्षक उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरूस्कार से सम्मानित किया गया।

वहीं दिनांक 25 एवं 26 अगस्त, 2023 को अन्डर-19 बालक एवं पुरूष ओपन वर्ग में जिला स्तरीय बैडमिण्टन प्रतियोगिता आयोजित की गयी। बहुउददेशीय क्रीड़ा भवन नरेन्द्रनगर टिहरी गढ़वाल में आयोजित बैडमिण्टन प्रतियोगिता का उदघाटन उप जिलाधिकारी नरेन्द्रनगर देवेन्द्र सिंह नेगी द्वारा किया गया।

बैडमिन्टन प्रतियोगिता (अन्डर-19 बालक) युगल वर्ग में प्रथम मैच दक्ष एण्ड सौरभ जोड़ी एवं मयंक एण्ड अमित की जोड़ी के बीच खेला गया, जिसमें मयंक एण्ड अमित की जोड़ी ने दक्ष एण्ड सौरभ की जोडी ने 21-12, 21-13 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा मैच प्रदीप एण्ड रोहित की जोड़ी एवं दिव्यांश एण्ड अमित की जोड़ी के मध्य खेला गया, जिसमें प्रदीप एण्ड रोहित की जोड़ी ने 21-18, 21-12 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबला दक्ष एण्ड सौरभ की जोड़ी एवं दिव्यांश एण्ड अमित की जोड़ी के बीच खेला गया जिसमें दक्ष एण्ड सौरभ की जोड़ी ने दिव्यांश व अमित की जोड़ी ने 21-15, 21-17 से हराकर फाइनल का खिताब अपने नाम किया।

बैडमिन्टन प्रतियोगिता (पुरूष ओपन ) युगल वर्ग में प्रथम मैच अभिषेक वर्मा और श्री देवेन्द्र सिंह नेगी की जोड़ी एवं सौरभ कैन्तुरा एण्ड दक्ष के मध्य खेला गया, जिसमें अभिषेक वर्मा एण्ड देवेन्द्र सिंह नेगी की जोड़ी ने सौरभ कैन्तुरा और दक्ष रावत को 21-15, 21-12 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा मैच उदीयन उनियाल एण्ड हतीश एवं अमित एण्ड आयुष ने तीन सेटों में 21-15, 21-18, 21-10 हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबला अभिषेक एण्ड देवेन्द्र सिंह नेगी एवं उदीयन एण्ड हतीश के मध्य खेला गया, जिसमें अभिषेक एण्ड देवेन्द्र सिंह नेगी ने उदीयन और सतीश को हराकर विजेता बना।

**********

जनपद टिहरी में महिला होमगार्ड की 31पदों की भर्ती पूर्णानन्द इ.का.में 01सितम्बर से होगी

टिहरी:दिनांक 27 अगस्त23:जिला कमाण्डेन्ट होमगार्ड्स टिहरी गौतम कुमार ने बताया कि शासन के दिशा-निर्देशों के क्रम में जनपद में 32 महिला होमगार्डस पदों के सापेक्ष 01 अनारक्षित मृतक होमगार्ड्स पद पर आश्रित महिला को समायोजित करते हुये शेष 31 पदों पर महिला होमगार्ड्स की भर्ती की जानी है, जिनमंे महिला होमगार्ड्स के अनारक्षित के 16 पद, अनुसूचित जाति 07, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 03, अनुसूचित जनजाति 01, अन्य पिछड़ा वर्ग 04 पद शामिल हैं। बताया कि इन पदों पर केवल जनपद टिहरी गढ़वाल की स्थायी निवासी महिला अभ्यर्थियों से दिनांक 04 अगस्त से 23 अगस्त, 2023 तक निःशुल्क आवेदन पत्र मांगे गये।

उन्होंने बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि
23 अगस्त, 2023 तक 2934 आवेदन पत्र महिला अभ्यार्थियों के प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया को 01सितंबर, 2023 प्रात: 08 बजे से पूर्णानन्द इण्टर कालेज मुनिकीरेती में भर्ती प्रारम्भ होगी।