राज्यपाल से मुख्यमंत्री ने शिष्टाचार भेंट की #राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को बुद्ध पूर्णिमा की बधाई दी।# जनसेवाओं से जुड़े मामलोंं में‌ऑनलाईन प्रक्रियाओं को आसान बनाया जाय-सीएम धामी # मुख्यसचिव ने  निराश्रित  गोवंश के रहने के लिए गौशालाओं की व्यवस्था की बैठक ली# जिला कांग्रेस कमेटी अल्मोड़ा के नव नियुक्त पदाधिकारियों का किया सम्मान#जिलाधिकारी ने दिए सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने के आदेश#एम्स ऋषिकेश में यूथ-20 कंसल्टेशन हुआ प्रारम्भ। #हनुमानचट्टी पुलिस ने रुपयों से भरा बैग लौटा कर ईमानदारी की मिसाल कायम की-www.janswar.com

-अरुणाभ रतूड़ी

 

राज्यपाल से मुख्यमंत्री ने शिष्टाचार भेंट की

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) से गुरुवार को राजभवन में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर उनके बीच प्रदेश की विभिन्न विकास योजनाओं और समसामयिक विषयों पर चर्चा हुई।

**********

राज्यपाल ने प्रदेशवासियों को बुद्ध पूर्णिमा की दी बधाई।

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने ‘बुद्ध पूर्णिमा’ के पावन अवसर पर देश एवं प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी है। अपने संदेश में राज्यपाल ने कहा कि भगवान बुद्ध ने विश्व को मानवता, अहिंसा, शांति व सेवा का संदेश दिया उनके दिखाए गए मार्ग पर चलकर मानव जीवन को कल्याणकारी बनाया जा सकता है। भगवान बुद्ध के विचार, सम्पूर्ण मानव जाति को नैतिक मूल्यों पर आधारित जीवन जीने के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने कहा कि भगवान  बुद्ध का प्रेम,सहनशीलता एवं करुणा का संदेश वर्तमान में भी प्रासंगिक है।

************

मुख्यमंत्री ने  प्रदेशवासियों को बुद्ध पूर्णिमा की  बधाई दी।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। बुद्ध पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर जारी अपने शुभकामना संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान बुद्ध द्वारा विश्व को दिखाये गये प्रेम, अहिंसा एवं करुणा के मार्ग का अनुसरण करने पर ही मानवता का कल्याण संभव है। उनके संदेश सम्पूर्ण मानवता के लिए अमूल्य निधि भी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान समय में महात्मा बुद्ध के बताये मार्ग पर चलकर विश्व में शांति एवं सद्भाव का वातावरण सृजित किया जा सकता है। मानव मात्र के लिए उनके संदेश सदैव ही प्रासंगिक बने रहेंगे।

*************

जनसेवाओं से जुड़े मामलोंं में‌ऑनलाईन प्रक्रियाओं को आसान बनाया जाय-सीएम धामी

जन सेवाओं से जुड़े मामलों में ऑनलाईन प्रक्रियाओं को आसान बनाने पर ध्यान दिया जाए। लोगों को एक ही प्लेटफॉर्म पर पर सभी सुविधाएं आसानी से मिले, इसके लिए जन सुविधा से जुड़े सभी विभागों को एक अम्ब्रेला में लाया जाए। सेवा के अधिकार में अधिक से अधिक सेवाएं जोड़ी जाएं। तकनीक का विकास जिस तेजी से हो रहा है, सेवाओं का लाभ आम जनमानस को तेजी से मिले, इसके लिए उनको जागरूक भी किया जाए। ऑनलाईन प्रक्रियाओं के तहत जो भी सेवाएं दी जा रही हैं, इन सेवाओं का व्यापक स्तर पर आम जन तक प्रसार भी किया जाए। राज्य में युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार के पर्याप्त अवसर मिले, रोजगार को बढ़ावा देने की दिशा में सभी विभागों को तेजी से कार्य करने होंगे। स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए उच्च शिक्षा एवं तकनीकि शिक्षा विभाग को समन्वय के साथ कार्य करना होगा। उच्च शिक्षा के साथ-साथ युवाओं के कौशल विकास पर विशेष ध्यान दिया जाए। हमें युवाओं को रोजगार परक शिक्षा की दिशा में आगे ले जाने के लिए तेजी से कार्य करना है। मुख्यमंत्री ने ये निर्देश सचिवालय में सशक्त उत्तराखण्ड @ 25 के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए आईटीडीए एवं उद्योग विभाग की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को दिये।
आईटीडीए की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सेवा के अधिकार में और जन सेवाओं को जोड़ा जाए। लोगों को घर बैठे ही अधिकांश सेवाओं का लाभ आसानी से एक ही प्लेटफार्म से मिल जाए, इस दिशा में कार्य किया जाए। राज्य के जिन क्षेत्रों में मोबाईल कनेक्टिविटी की अभी भी समस्या है, उनका जल्द समाधान हो, इस दिशा में तेजी से कार्य किये जाएं। विभिन्न सरकारी योजनाओं का आम जन को पूरा लाभ मिले, इसके लिए ऐसा सिस्टम विकसित किया जाए कि लोगों को उनकी पात्रता के अनुसार एक क्लिक पर सारी जानकारी उपलब्ध हो सके। विभागों द्वारा भविष्य की  आवश्यकताओं को देखकर दीर्घकालिक योजनाएं बनाई जाएं।
उद्योग विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि भारत सरकार द्वारा सहायतित योजनाओं में तेजी से कार्य किये जाएं। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में रोजगार के अनेक संभावनाएं हैं, युवाओं को कौशल विकास के साथ ही अधिक से अधिक रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने पर ध्यान दिया जाए। राज्य में अधिक से अधिक औद्योगिक गतिविधियां हों, बाहर से निवेशक आयें, इस दिशा में तेजी से प्रयास करना हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न विभागों के जो बड़े प्रोजक्ट तेजी से आगे नहीं बढ़ रहे हैं, उनकी जल्द समीक्षा की जायेगी।  मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी भूमि का सही तरीके से उपयोग हो, इसके लिए जो भी कार्य किये जाएं, वे मास्टर प्लान के तहत ही हों। उन्होंने कहा कि मसूरी एवं नैनीताल में पर्यटकों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। हमें ऐसी व्यवस्था पर भी ध्यान देना होगा कि पर्यटकों एवं स्थानीय लोगों को अधिक जाम की स्थिति से न गुजरना पड़े।
बैठक में जानकारी दी गई कि अपणि सरकार पोर्टल के माध्यम से 485 सेवाएं लोगों तक पहुचाई जा रही है। जिसमें से 265 सेवाएं सेवा के अधिकार में ली गई है। सेवा के अधिकार में और सेवाओं को जोड़ने के लिए कार्य किया जा रहा है। सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आय के संसाधन बढ़ाने के प्रयास किये जा रहे हैं। रोजगार सृजन को बढ़ावा देने के लिए कनेक्टिविटी, डिजिटल साक्षरता एवं कौशल विकास की दिशा में कार्य किये जा रहे हैं। उद्योग विभाग द्वारा स्वरोजगार की योजनाओं को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। स्वरोजगार की ओर लोगों का रूझान तेजी से बढ़ रहा है। एमसएमई के तहत भी अनेक कार्य किये जा रहे हैं।
बैठक में अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, सचिव श्री आर. मीनाक्षी सुंदरम, श्री शैलेश बगोली, प्रो. दुर्गेश पंत महानिदेशक यूकॉस्ट, अपर सचिव श्री विजय कुमार जोगदाण्डे, महानिदेशक उद्योग श्री रोहित मीणा, निदेशक आई.टी.डी.ए श्रीमती नितिका खण्डेलवाल, अपर सचिव श्री नवनीत पाण्डे, श्री मनोज पंत एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

************

मुख्यसचिव ने  निराश्रित  गोवंश के रहने के लिए गौशालाओं की व्यवस्था की बैठक ली

मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु ने गुरुवार को सचिवालय में राज्य स्तर पर निराश्रित गोवंश के रहने के लिए गौशालाओं की उचित व्यवस्था के सम्बन्ध में बैठक ली। मुख्य सचिव ने शहरों में निराश्रित गौवंश के लिए गौशालाओं के निर्माण किए जाने हेतु जिलाधिकारियों को भूमि चिन्हित किए जाने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने कहा कि योजना से पूरे प्रदेश को आच्छादित करना है। उन्होंने विशेषकर चारधाम यात्रा मार्ग में आने वाले शहरों में घूम रहे गौवंशों को गौशालाओं में रखे जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहरी विकास विभाग, नगर निगम और पशुपालन विभाग इस सम्बन्ध में अपने अपने निर्धारित कार्य करें, ताकि किसी प्रकार का संशय न हो।
मुख्य सचिव ने कहा कि गौशालाओं का संचालन एनजीओ के माध्यम से कराया जाए। उन्होंने कहा कि सभी नगर निगमों और नगर पालिकाओं में जानवरों को उठाने के लिए हाइड्रोलिक वाहनों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कहा कि इससे जानवरों को लिफ्ट करने में घायल होने से बचाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि सभी जिलाधिकारी, नगर निगम, नगर पालिकाएं और नगर पंचायतें इस कार्य के लिए एनजीओ सहित भूमि की तलाश शुरू करें।
मुख्य सचिव ने कहा कि गौशालाओं के लिए भूमि लीज पर दिए जाने का अधिकार जिलाधिकारियों को दिया जाएगा। पुरानी गौशालाओं के विस्तारीकरण और नई गौशालाओं के निर्माण के लिए जिलाधिकारी निर्णय ले सकेंगे। जिलाधिकारी यह भी सुनिश्चित करेंगे कि नगर निगम, नगर पालिकाएं एवं नगर पंचायतें पूरी तरह से आच्छादित हो गई हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे स्थान जहां बायोगैस बनाई जा सकती है, उन स्थानों में बायो गैस योजनाएं शुरू की जाएं।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन, सचिव श्री नितेश झा, डॉ. बी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम एवं अपर सचिव शहरी विकास श्री नवनीत पाण्डेय सहित अन्य उच्चाधिकारी एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलाधिकारी उपस्थित थे।
************

अल्मोड़ा समाचार

जिला कांग्रेस कमेटी अल्मोड़ा के नव नियुक्त पदाधिकारियों का किया सम्मान

अल्मोड़ा(अशोक कुमार पाण्डेय)   आज नवनियुक्त जिलाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी भूपेन्द्र भोज गुड्डू के पहल पर नवनियुक नगर व जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों का स्थानीय शिखर होटल के सभागार में सम्मान कर स्वागत किया , सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माननीय गोविन्द सिंह कुंजवाल, माननीय विधायक अल्मोड़ा बारामंडल मनोज तिवारी, माननीय नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी उपस्थित थे, कार्यक्रम मे नगर व जिला कांग्रेस कमेटी के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का शाल ओढ़ाकर सम्मानित कर स्वागत किया, इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथियों द्वारा सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की इसके साथ ही जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह भोज व नगराध्यक्ष तारा चन्द्र जोशी ने कहा जो भी कार्यक्रता, पदाधिकारी कांग्रेस पार्टी के लिए ईमानदारी से काम करेगा उसका पार्टी पूरा सम्मान करेगी साथ ही जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह भोज ने कहा कि पार्टी के अंदर किसी भी प्रकार की गुटबाजी नहीं होने देंगे जो कार्यक्रता या पदाधिकारी पार्टी के विरुद्ध कार्य करते या गलत बयानबाजी किसी भी प्रकार से करेंगे उनको बहार का रास्ता दिखाया जायेगा

*********** 

  जिलाधिकारी नै दिए सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त से मुक्त करने के आदेश

’उप जिलाधिकारी और पुलिस क्षेत्राधिकारी आपसी समन्वय से अतिक्रमण हटाएं- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक।’

जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे द्वारा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटाने एवं पूर्व में चिन्हित की गयी अतिक्रमित भूमि के सम्बन्ध में वर्चुअल माध्यम से संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अतिक्रमित भूमि को चिन्हित कर नियमानुसार हटाने के निर्देश दिये। साथ ही बताया गया कि उक्त के सम्बन्ध में प्रत्येक दिवस समीक्षा की जाय। कहा कि जिन विभागों की जमीन पर अतिक्रमण हुआ है उन सम्बन्धित विभागों के विभागों से स्पष्टीकरण लिया जाय। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया ने समस्त क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अतिक्रमण हटाने के सम्बन्ध में उपजिलाधिकारियों एवं सम्बन्धित अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आपसी समन्वय स्थापित करते हुये कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्कता बरतने को भी कहा।
वीसी में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार, समस्त उपजिलाधिकारी पौड़ी, समस्त क्षेत्राधिकारी पौड़ी, यातायात निरीक्षक कोटद्वार, ई0ओ0 नगर निगम कोटद्वार आदि मौजूद रहे।

***********

एम्स ऋषिकेश में यूथ-20 कंसल्टेशन हुआ प्रारम्भ।

देश और दुनिया के विभिन्न प्रतिनिधि विचारों का मंथन कर युवाओं को एक नई दिशा करेंगे प्रदान ।
यूथ-20 कंसल्टेशन का एम्स ऋषिकेश में बृहस्पतिवार को प्रारम्भ हो गया। दो दिनों तक चलने वाले इस वाई-20 सम्मेलन में देश और दुनिया के विभिन्न डेलिगेट्स विचारों का मंथन कर युवाओं को एक नई दिशा प्रदान करेंगे। समिट के पहले दिन होलिस्टिक हेल्थ कॉन्क्लेव कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों के विशिष्ट व्यक्तियों ने अपने विचार रखे। कॉन्क्लेव में उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों से पहुंचे युवा प्रतिनिधियों सहित देश विदेश के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इससे पूर्व देश-विदेश से पहुंचे डेलिगेट्स ने योगा अभ्यास कर इस सत्र में प्रतिभाग किया।
इस दौरान देश में एक समग्र तकनीक-आधारित स्वास्थ्य देखभाल पर्यावरण तंत्र के निर्माण के मार्ग पर आने वाली चुनौतियों का मुकाबला करने के तरीकों पर चर्चा की गयी।
समिट का उद्घाटन करते हुए एम्स ऋषिकेश की कार्यकारी निदेशक प्रो0 मीनू सिंह ने कहा कि इस समिट से देश और दुनिया भर के युवाओं को स्वास्थ्य क्षेत्र में स्वयं को सुदृढ़ करने का अवसर मिला है। इससे युवाओं को होलिस्टिक हेल्थ के प्रति अनुभव हासिल होगा। साथ ही अपने विचारों को आदान-प्रदान करने का अवसर भी मिलेगा। उन्होंने जापान, जर्मनी, सिंगापुर, यूके और यूएसए सहित देश भर के विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों का स्वागत कर जी-20 के तहत यूथ-20 समिट के आयोजन करवाने हेतु देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का विजन बताया और इसे देशवासियों के लिए गौरव की बात बतायी।
मुख्य अतिथि राज्य की महिला कल्याण, बाल विकास और युवा व खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि इस समिट से वैश्विक स्तर पर भारत की वसुधैव कुटुम्बकम की भावना फलीभूत हो सकेगी। उन्होंने कहा वैश्विक स्तर पर भारत की आबादी 16 प्रतिशत है। उन्होंने युवाओं को प्रेरणा देते हुए आह्वान किया वह योगा का निरन्तर अभ्यास कर खेलों के प्रति अपनी एकाग्रता बढ़ाएं।

रामकृष्ण मिशन अस्पताल हरिद्वार के चिकित्सा अधीक्षक स्वामी दयादिपानन्द महाराज ने विश्व के युवाओं को न केवल शारीरिक तौर से अपितु मानसिक तौर से भी स्वस्थ रहने की जरूरत बतायी।

परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द महाराज ने युवाओं को जंक फूड से बचने की सलाह देते हुए ईट राईट, ईट लाईट का सरल सिद्धांत को अपनाने की बात कही।
निदेशक युवा व खेल विभाग उत्तराखण्ड जितेन्द्र कुमार ने युवाओं को ऊर्जा का स्रोत बताते हुए कहा कि युवा वर्ग यदि अपनी सम्पूर्ण शक्ति को केन्द्रित कर दे तो वह असम्भव को सम्भव बना सकती हैं। सत्र का संचालन एम्स ऋषिकेश के इंटर्न डॉ0 ओशिन पुरी ने किया।
दूसरे सत्र में मार्डन मेडिसिन व अल्टरनेटिव मेडिसिन एवं योगा विषय पर एम्स ऋषिकेश और वीर सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज श्रीनगर गढ़वाल के युवा छात्रों के बीच डिबेट का आयोजन किया गया। जिसमें दोनांे पक्षों ने मार्डन और अल्टरनेटिव मेडिसिन पर गहनता से चर्चा की। इसका निष्कर्ष निकला कि इलाज की दोनों पद्धतियां अपने-अपने रूप में उपयोगी हैं और इन दोनों का इस्तेमाल करने से ज्यादा लाभ मिल सकेगा।
जापान की एजविल कॉरपोरेशन के सीईओ श्री कियोहीरो यामामोटो ने युवाओं को घर के अन्दर के वातावरण का स्वास्थ्य पर असर विषय पर विचार रखे। कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का 90 प्रतिशत से अधिक समय अपने घर के भीतर ही बीतता है। इस कारण घर के भीतर के वातावरण का स्वस्थ होना बहुत जरूरी है। जिसके अंतर्गत घर में पर्याप्त प्रकाश, स्वच्छ हवा, संतुलित तापमान का होना जरूरी है। इसलिए आवासीय परिसरों में स्मार्ट बिल्डिंग तकनीक का इस्तेमाल करना चाहिए।

अन्य कार्यक्रमों में …..

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान में बृहस्पतिवार को दो दिवसीय यूथ 20 कन्सल्टेशन इवेंट विधिवत शुरू हो गया। जिसके तहत प्रातः कालीन सत्र में योगा सेशन आयोजित किया गया, जिसमें योग विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों साधकों को विभिन्न योग क्रियाओं का अभ्यास कराया।
एम्स ऑडिटोरियम में बृहस्पतिवार को पहले सत्र में प्रतिभागियों को योग की विभिन्न विधाओं से रूबरू कराया गया। योग सत्र में लगभग 50 देशी-विदेशी प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर फिनलैंड की योग मर्मज्ञ मैडम हैडी ने युवाओं को संदेश दिया कि योग मनुष्य को आध्यात्म व परमात्मा से जोड़ने में कई तरह से मदद करता है। उन्होंने बताया कि योग हमें भौतिकवाद से आध्यात्म की ओर ले जाता है।
योगाचार्य हैडी ने बताया कि नियमित योग क्रियाएं हमें बेहतर स्वास्थ्य व दीर्घ जीवन प्रदान करती हैं । उन्होंने बताया कि योग एक आध्यात्मिक प्रक्रिया है जिसमें शरीर,मन और आत्मा को एक साथ लाने का काम होता है। इस दौरान उन्होंने साधकों को विभिन्न यौगिक क्रियाओं का अभ्यास कराया। प्रतिभागियों ने कपालभाती, अनुलोम-विलोम, सूर्य नमस्कार, उत्तमासन, भुजंगासन, सुप्तासन आदि योगाभ्यास किया।

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में आयोजित दो दिवसीय यूथ 20 कन्सल्टेशन इवेन्ट के तहत प्रथम दिवस युवाओं को नशावृत्ति से दूर रखने के उद्देश्य से एडिक्शन मैनेजमेंट का आयोजन किया गया, जिसमें विशेषज्ञ ने युवाओं को नशा छोड़ने व जीवन की मुख्य धारा से जुड़ने की युक्ति बताई। इस सत्र में 50 से अधिक देसी-विदेशी प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
एम्स के आयुष भवन में यूथ-20 इवेंट्स के अंतर्गत आयोजित एडिक्शन मैनेजमेंट सत्र में जर्मनी की विशेषज्ञ जीवा हैमण्ड ने अपने व्याख्यान में प्रतिभागी युवाओं को जीवन में किसी भी तरह के व्यसन से दूर रहने का संदेश दिया। उन्होंने नशे की लत से ग्रसित युवाओं को इससे बचाव के उपाय भी सुझाए। इसके लिए उन्होंने ‘‘12 स्टेप्स रिकवरी एंड भक्ति योगा‘‘(भक्ति योग के माध्यम से नशा छोड़ने के 12 चरण) बताए। अपने निजी जीवन पर बोलते हुए जीवा हैमण्ड ने बताया कि वह स्वयं 26 वर्ष की युवावस्था में नशे की लत से ग्रसित हो गई थी। उन्हें किसी व्यक्ति ने ‘‘12 स्टेप्स रिकवरी एंड भक्ति योगा‘‘ को अपनाने के लिए प्रेरित किया। जिसके बाद उन्हें नशावृत्ति से छुटकारा मिल गया।
उन्होंने बताया कि इससे हम स्वयं समय के साथ-साथ अन्य नशा ग्रसित युवाओं को नशावृत्ति छोड़कर समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास कर सकते हैं। इस अवसर पर डॉ. मृदुल धर आदि फैकल्टी सदस्य मौजूद थे।

**********

जनपद चमोली समाचार

 

हनुमानचट्टी पुलिस ने रुपयों से भरा बैग लौटा कर ईमानदारी की मिसाल कायम की

₹ 1,21000/-(एक लाख इक्कीस हजार रुपये) की नकदी से भरे बैग को सुकशल किया मालिक के सुपुर्द

 चौकी हनुमानचट्टी में ड्यूटी पर नियुक्त आरक्षी धर्मेन्द्र, आरक्षी कुंवर व हो0गा0 सत्येन्द्र को हनुमानचट्टी मन्दिर के बाहर एक लेडिज पर्स मिला। पुलिस कर्मियो द्वारा पर्स के सम्बन्ध में आसपास पूछताछ की गयी तो काफी ढूँढखोज करने पर भी पर्स स्वामी का कोई पता नहीं चल पाया। तत्पश्चात पुलिस कर्मियों के द्वारा पर्स की तलाशी ली गयी तो उसमें ₹ 1,21000/-(एक लाख इक्कीस हजार रुपये) की नगदी व होटल की एक चाबी मिली, अन्य कोई कागजात न मिलने के कारण पर्स स्वामी की पहचान नहीं की जा सकी, तत्पश्चात पुलिस कर्मियों द्वारा होटल की चाबी के सम्बन्ध में स्थानीय लोगों व वाहन चालकों से पूछताछ की गयी तो ज्ञात हुआ की उक्त चाबी गोविन्दघाट के एक होटल की है। पुलिस कर्मियों के द्वारा होटल स्वामी से पूछताछ कर यात्रियों के मोबाइल नम्बर लेकर जब उनसे बात की गयी तो उक्त पर्स बीना बहन अरविन्दभाई साधु पत्नी श्री साधु भरत कुमार रामदास निवासी गुजरात का होना पाया गया। जिन्हें चौकी हनुमामचट्टी बुलाकर पर्स सकुशल उनके सुपुर्द किया गया। श्रीमती बीना बहन अरविन्दभाई साधु द्वारा बताया गया की वे आज सुबह गोविन्दघाट से श्री बद्रीनाथ जी के दर्शन हेतु जा रहे थे तो हनुमानचट्टी में हनुमान मन्दिर के दर्शन के दौरान भूलवश उनका पर्स मन्दिर के बाहर ही छूट गया था। अपने पर्स को सकुशल पाकर बीना बहन व उनके साथियो के द्वारा चमोली पुलिस की ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठता को सलाम करते हुए पुलिस कर्मियों का धन्यवाद दिया गया।