राजकीय उदयपुर अजमेर गेंद मेला एवं‌ विकास समिति द्वारा आयोजित गिंन्दी कौतिक 2024 का आयोजन का शुभारंभ क्रिकेट मैच से प्रारम्भ हुआ । WWW.JANSWAR.COM

arunabh raturi.janswar.com

राजकीय उदयपुर अजमेर गेंद मेला एवं‌ विकास समिति द्वारा आयोजित गिंन्दी कौतिक 2024 का आयोजन का सुभारंभ क्रिकेट मैच से प्रारम्भ हुआ ।

पौड़ी /यमकेश्वर/थलनदी:- राजकीय उदयपुर अजमेर गेंदमेला एवं‌ विकास समिति द्वारा आयोजित गिंन्दी कौतिक 2024 का आयोजन आज से प्रारम्भ होकर 16 जनवरी तक चलेगा। यह जानकारी मेला कमेटी अध्यक्ष सुबोध नेगी ने दी है।

मेला कमेटी अध्यक्ष सुबोध नेगी के अनुसार क्रीड़ा समिति के अध्यक्ष अभिषेक परिहार की देख-रेख में आज 01 जनवरी से 10 जनवरी तक क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है। जिसके तहत आज रा.इं.का.भृगुखाल व नीलकंठ महादेव की टीम के बीच हुए मैच में नीलकंठ महादेव टीम ने रा0इं0का0 भृगुखाल की टीम को 6.5 ओवर में 07 विकेट से हरा दिया। भृगुखाल की टीम कुल 60 रन बना कर आल आउट हो गयी। मैच में एम्पायर की भूमिका आशीष नेगी व कुलदीप अमोली ने निभाई।

मैनऑफ द मैच विक्की को मिला।

अध्यक्ष नेगी के अनुसार 11जनवरी से 16 जनवरी तक ग्रामीण बच्चों,महिलाओं व पुरुषों की विभिन्न क्रीड़ा प्रतियोगिएं सम्पन्न होंगी। मुख्य मेले के दिन गेंद छीनने का मुख्य खेल होगा। जो प्राचीन समय से चला आ रहा है।

भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल रावत मुख्य अतिथि,अति विशिष्ट अतिथि अमरदेव भट्ट- भाजपा जिला सह संयोजक,
विशिष्ट अतिथि अशोक रावत कनिष्ट उप प्रमुख दुगड्डा ब्लॉक व पूर्व मेला अध्यक्ष अनिल नेगी रहे।
कार्यक्रम संचालक संदीपकान्त ने किया।

इस मोके पर विमल नेगी,भुवनेश कुकरेती,दीपक नेगी,दीपक रतूड़ी , हिटलर रावत,अरविंद बिष्ट,अजय कुकरेती,गजेंद्र नेगी,मनोज कुकरेती आदि उपस्थित रहे।