महापौर श्रीमती अनीता ममगाईं ने शहीदे आजम भगतसिंह के जन्मदिन पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद कियाwww.janswar.com

-ARUNABH RATURI JANSWAR.COM

महापौर श्रीमती अनीता ममगाईं ने शहीदे आजम भगतसिंह के जन्मदिन पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया

 

ऋषिकेश:नगर निगम की महापौर श्रीमती अनीता ममगाईं, पार्षदों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहीदे आजम भगतसिंह के जन्मदिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया।
नगर निगम ऋषिकेश के स्वर्णजयन्ती सभागार में महापौर श्रीमती अनीता ममगाईं ने शहीद भगतसिंह की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि भगत सिंह भारत माता के सच्चे सपूत थे।मातृभूमि को दासता से मुक्त कराने में उन्होंने हंसते-हंसते अपने प्राणों का बलिदान दे दिया।देश की आजादी में उनका बड़ा योगदान रहा।कम आयु में ही वे स्वतंत्रता के संग्राम में कूद गये थे उनके इन्कलाब जिन्दाबाद के नारे ने अंग्रेजों की नाक में दम कर दिया था।भगतसिंह व अन्य लाखों आजादी के महानायकों के बलिदान से देश को गुलामी की जंजीरों से आजादी मिली। आज उन तमाम शहीदों की आत्माएं देश को मोदी जी के सुरक्षित हाथों में विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर होता देख प्रसन्न होती होगी। महापौर ने  कहा कि शहीद भगत सिंह युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। ऐसे में शहीद भगत सिंह की जीवनी से हमें परिचित होकर उनके बताए मार्ग पर चलना होगा। उन्होंने युवाओं को शहीद भगत सिंह की सोच पर चलने का आवाहन किया।

इस अवसर पर जितेंद्र अग्रवाल, पंकज शर्मा,विपिन पंत, राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, अनीता रेना, विजय बडोनी,मनीष बनवाल, अजय कालरा, पवन शर्मा, शैलेंद्र रस्तोगी,अक्षय खेरवाल, सुजीत यादव, भूपेंद्र राणा , नरेंद्र शर्मा, रंजीत सिंह, विपिन कुमार, रोमा सहगल, जितेंद्र कुमार, विजय जुगलान,सन्नी सहगल, विनय कुमार, सुभाष कुमार,रमेश अरोड़ा , ज्योति सहगल, गौरव सहगल,संजय धयानी, विशाल सिंह, चरणजीत सिंह काचु, शैलेंद्र रस्तोगी , धीरेंद्र कुमार सिंह धीरू, नवीन नौटियाल, धीरेंद्र रांगढ़, विजय कुमार, जॉनी लाम्बा,  दीपक मंडल, महेंद्र वर्मा आदि उपस्थित रहे।