प्रभावितों ने लिया निर्णय-लोनिवि नालीखाल से कांडी तक जितनी भूमि पर अतिक्रमण बता रहा है उतना अपने नाम सिद्ध कर दे तो जनता विरोध नहीं करेगी।#टिहरी में जिलाधिकारी ने किया जनता मिलन कार्यक्रम, 60 शिकायतें‌ दर्ज #एम्स ऋषिकेश में 38 वें नेत्र पखवाड़े काएम्स की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर (डाॅ.) मीनू सिंह द्वारा विधिवत शुभारंभ किया गया। -www.janswar.com.

-नागेन्द्र प्रसाद रतूड़ी                                  राज्य मान्यता प्राप्त पत्रकार

अतिक्रमण प्रभावितों की बैठक- लोनिवि नालीखाल से कांडी सड़क पर  अतिक्रमण चिन्हित भूमि अपने नाम दर्ज अभिलेख सार्वजनिक करे। 

जगमोहन सिंह नेगी राज्य राजमार्ग पर लोक निर्माण विभाग के अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत सहायक अभियन्ता लोक निर्माण विभाग कार्यालय लक्ष्मणझूला के नोटिस पाने के बाद नालीखाल से कांडी तक के प्रभावित लोगों ने आज 28 अगस्त को ग्राम कस्याली में बैठक की। बैठक में उपस्थित प्रभावितों ने निर्णय लिया कि नालीखाल से कांडी तक सड़क का निर्माण उनके पूर्वजों ने श्रमदान से किया। सड़क के लिए दी गयी भूमि का कोई मुआवजा नहीं दिया गया है।यदि दिया गया है तो विभाग सार्वजनिक करे कि किस किस को कितना मुआवजा मिला है। और सड़क के दोनों ओर की कितनी भूमि विभाग के नाम पर अंकित है। लोनिवि जितनी भूमि अतिक्रमण के नाम पर चिह्नित कर रही अगर उतनी भूमि विभाग के नाम पर हुई और उसका मुआवजा भुगतान हुआ हो तो जनता अपना विरोध समाप्त कर देगी।

बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि जनता को उपरोक्त अभिलेख नहीं दिखाये गये तो नालीखाल से कांडी तक की जनता अतिक्रमण का विरोध करेगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग की होगी।
बैठक पारित प्रस्ताव में निम्न प्रभावित उपस्थि

 विनोद डबराल सदस्य जिला पंचायत गुमाल गांव, आलोक नेगी,दीपक नेगी,संदीप नेगी, सुनील नेगी अरविन्द सिंह बिष्ट,रूपेन्द्र सजवाण,मोहन सिंह, कुंवरसिंह, विजयपाल सिंह,विमला देवी अनुराग नेगी,गुड्डी देवी मीना देवी, धर्मेन्द्र भट्ट,राजेश रावत,कीर्ति सिंह बिष्ट,सत्यपाल सिंह, दीपक सिंह,विनोद कुमार,ध्यानसिंह नेगी,ध्यानसिंह,दर्शन सिंह, राजपालसिंह, युद्धवीर,प्रतमोहन,धर्मपाल सिंह,चन्द्रमोहन सिंह, गौरव, आनन्द सिंह

**********

जनपद टिहरी गढवाल                                       —————————

टिहरी में जिलाधिकारी ने किया जनता मिलन कार्यक्रम, 60 शिकायतें‌ दर्ज

टिहरी:दिनांक 28 अगस्त 23:
जनता मिलन कार्यक्रम के तहत सोमवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला सभागार, नई टिहरी में जनता की समस्याएं सुनी। इस मौके पर 60 शिकायतें/अनुरोध पत्र दर्ज किये गए, जो पुनर्वास, समाज कल्याण, लोक निर्माण विभाग, पेयजल, नगरपालिका आदि विभागों से संबंधित रही। जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए समयान्तर्गत निस्तारित करना सुनिश्चित करें। साथ ही अधिक से अधिक फिल्ड विजिट करने, कार्यालयों में निरीक्षण पंजिका बनाकर अपने अधीनस्थ कार्यालयों में निरीक्षण करने तथा माह अपै्रल से अगस्त, 2023 तक समस्त कार्यक्रमों के अन्तर्गत कुल भ्रमण/दर्ज शिकायतें/सन्दर्भित पत्र एवं निस्तारण की सूचना गूगल सीट में भरने के निर्देश दिये गये।
इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए शिकायतकर्ता सुन्दर सिंह रावत प्रतापनगर से वार्ता कर जांच की गई कि उनकी शिकायत निस्तारण के संबंध में संबंधित अधिकारी द्वारा फोन कॉल किया गया अथवा नहीं, संबंधित द्वारा बताया गया कि शिकायत के संबंध में अधिकारी द्वारा फोन कॉल की गई, जिससे वह संतुष्ठ है। जिलाधिकारी ने जिला योजना/राज्य सेक्टर योजना के अन्तर्गत समीक्षा करते हुए कम प्रगति वालें विभागों को कार्यों में प्रगति लाते हुए समयान्तर्गत धनराशि व्यय करने के निर्देश दिये गये। सभी विभागों को दैवीय आपदा क्षति के इस्टीमेट बनाकर टेण्डर करने तथा प्राक्कलन 31 अगस्त, 2023 तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही ई-ऑफिस, अपणू स्कूल अपणू प्रमाण, पीएम स्वनिधि, पीएम आवास, जल जीवन मिशन, 20 सूत्रीय कार्यक्रम, केसीसी एवं ईकेवाईसी, आदि कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
जनता मिलन कार्यक्रम में ग्राम दिखोल गांव निवासी सत्येन्द्र सिद्धु ने अवगत कराया कि एनएच-94 चौड़ीकरण के कारण उनके को क्षति पहंुची है, जिस पर आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की गई, इस पर उपजिलाधिकारी टिहरी को आपदा अधिनियमके सुसंगत प्रावधानों के अन्तर्गत नियमानुसार कार्यवाही कर एक सप्ताह में अवगत कराने के निर्देश दिये गये। ग्राम कोट निवासी विशनदेई ने बताया कि बरसात से उसके भवन टूट गया तथा उनके पीएम आवास योजना का लाभ दिये जाने की मांग गई, इस पर एसडीएम टिहरी और डीडीएमओ को प्रकरण आपदा से संबंधित होने के कारण जानकारी प्राप्त कर आज ही रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। ग्राम भेलुन्ता प्रतापनगर ने आवासीय मकान एवं गौशाला टूटने की शिकायत की गई, जिस पर एसडीएम को आपदा से सहायतार्थ नियमानुसार जांच उपरान्त आवश्यक कार्यवाही करने तथा डीडीओ/बीडीओ को गौशाला की वास्तविक आवश्यकता की जांच करने व आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही मंजगांव-कालावन तेगना मोटर मार्ग की मरम्मत/डामरीकरण, कलावन तेगना-कद्दूखाल मोटर मार्ग निर्माण, पीएम आवास योजना के अन्तर्गत आवा दिये जाने, खेत, फल वृक्ष का प्रतिकर, ग्राम पंचायत गोठ की समस्याओं के निराकरण, भरण पोषण हेतु आर्थिक सहायता आदि प्रकरण दर्ज किये गये, जिन्हें संबंधित विभाग को प्रेषित करते हुए तत्काल निस्तारित करने के निर्देश दिये गये।
इस मौके पर सीडीओ मनीष कुमार, आईएएस प्रशिक्षु आसीमा गोयल, डीएफओ पुनीत तोमर, एडीएम के.के. मिश्रा, डीडीओ सुनील कुमार, सीएमओ मनु जैन, डीईओ बेसिक वी.के. ढौंडियाल, डीटीडीओ अतुल भण्डारी, डीएसओ अरूण वर्मा, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी योगेन्द्र कुमार, एआरटीओ चक्रपाणि मिश्रा, एएमए जिला पंचायत संजय खण्डूड़ी, अधि.अभि.लोनिवि डी.एम.गुप्ता, डीओ पीआरडी पंकज तिवारी, एसडीएम आशीष घिल्डियाल, जिला आबकारी अधिकारी कैलाश बिंजौला, डीडीएमओ बृजेश भट्ट सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

*************

ऋषिकेश समाचार                                             ——————–

एम्स ऋषिकेश में 38 वें नेत्र पखवाड़े काएम्स की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर (डाॅ.) मीनू सिंह द्वारा विधिवत शुभारंभ किया गया।

एम्स ऋषिकेश में 38वां नेत्र पखवाड़ा मनाया जा रहा है,जिसके तहत संस्थान के नेत्र रोग विभाग की ओर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर (डाॅ.) मीनू सिंह के मार्गदर्शन में नेत्र पखवाड़े का विधिवत शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर( डॉ.) मीनू सिंह ने उपस्थित लोगों नेत्रदान महादान का हिस्सा बनने व इसका संकल्प लेते हुए दूसरे लोगों को भी नेत्रदान के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया। नेत्र पखवाड़ा 8 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा, जिसके तहत विभिन्न जनजागरुकता आधारित कार्यक्रम व नेत्रदान से संबंधित पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

नेत्र पखवाड़े के तहत आयोजित जनजागरुकता कार्यक्रम में पहले दिन आई बैंक काउंसलर बिंदिया भाटिया द्वारा क्रिटिकल केयर यूनिट के सभी डॉक्टर्स, नर्सिंग अधिकारियों और अन्य स्टाफ को नेत्रदान को लेकर जागरूक किया गया।
नेत्रदान पखवाड़े के दूसरे दिन एम्स ऋषिकेश के नेत्र रोग विभाग व यूरेको फॉर्ब्स लिमिटेड कंपनी,लाल टप्पर देहरादून के संयुक्त तत्वावधान में नेत्र परीक्षण एवं नेत्रदान जनजागरुकता शिविर आयोजित किया गया, जिसमें संस्थान के चिकित्सकों ने 91 मरीजों की आंखों की सघन जांच की व जरुरतमंद लोगों को चश्मे के नंबर उपलब्ध कराए गए। शिविर के आयोजन में चिकित्सा अधीक्षक व नेत्र रोग विभागाध्यक्ष प्रो. संजीव कुमार मित्तल की देखरेख में आयोजित शिविर में प्रोफेसर अजय अग्रवाल और यूरेका फॉर्बस के डायरेक्टर स्वराज वर्मा का विशेष सहयोग रहा।

शिविर में डॉ. पूजा, डॉ. कीर्ति नारंग, और ऑप्टोमेट्रिस , मसरूर आलम, पंखुरी गुप्ता, अनीशा ने मरीजों की नेत्र जांच की।
चिकित्सकों ने आंखों की गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों को समय पर उपयुक्त उपचार लेने की सलाह दी।
एम्स आई बैंक के प्रबंधक सह सीनियर नर्सिंग अधिकारी महिपाल चौहान व काउंसलर आलोक सिंह ने लोगों को व्याख्यान के माध्यम से नेत्रदान के लिए जागरुक किया व उन्हें नेत्रदान महादान को लेकर प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने 35 लोगों को नेत्रदान की शपथ दिलाई गई। नेत्र विभाग की डा. नीति गुप्ता ने बताया कि एम्स के नेत्र बैंक में बीते तीन वर्षों में 399 लोगों का सफलतापूर्वक कॉर्निया प्रत्यारोपण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि संस्थान में आई बैंक में अब तक 1182 लोगों ने ऑनलाइन व ऑफलाइन नेत्रदान का संकल्प लिया है और इससे संबंधित प्रपत्र भरे हैं। बताया गया कि देश के विभिन्न हिस्सों से लोग एम्स ऋषिकेश आई बैंक में नेत्र प्रत्यारोपण के लिए आ रहे हैं।
उन्होंने अपील की कि नेत्रदान के इच्छुक व्यक्ति इस महादान के लिए एम्स ऋषिकेश आई बैंक में दूरभाष नंबर – 90685 63883,0135-2460835 पर संपर्क स्थापित कर सकते हैं। इस अवसर पर काउंसलर संदीप गुसाईं, पवन सिंह आदि मौजूद थे।