पौड़ी:- जिला स्तरीय खेल महाकुंभ में बालक वर्ग की अण्डर-14,17 एवं 19 आयुवर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। WWW.JANSWAR.COM

ARUNABH RATURI.JANSWAR.COM

जिला स्तरीय खेल महाकुंभ में बालक वर्ग की अण्डर-14,17 एवं 19 आयुवर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

पौड़ी(गढ़वाल):14 दिसंबर 2023:- युवा कल्याण विभाग पौडी के तत्वाधान में जिला स्तरीय खेल महाकुंभ के अन्तर्गत आज दिनांक 14-12-2023 को कण्डोलिया मैदान पौडी में कबडडी स्पर्द्वा की बालक वर्ग की अण्डर-14, 17 एवं 19 आयुवर्ग की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के विभिन्न विकास खण्डों की टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

अण्डर-14 आयुवर्ग में पहले राउण्ड में एकेश्वर और कल्जीखाल के बीच खेला गया जिसमें एकेश्वर ने कल्जीखाल को 26-13 से हराकर अगले राउण्ड में प्रवेश किया। थलीसैण ने पाबौ को 26-05 से हराया। द्वारीखाल ने बीरोंखाल को 18-15 से हराया। पोखडा ने रिखणीखाल को 17-15 से हराया। खिर्सू ने दुगडडा को 21-19 से हराया। विजयी टीमों ने दूसरे राउण्ड मे प्रवेश किया। दूसरे राउण्ड मे थलीसैण ने जयहरीखाल को 38-09 से हराया, पोखडा ने द्वारीखाल को 25-07 से हराया।

अण्डर-17 आयुवर्ग में पहले राउण्ड में थलीसैण ने नैनीडांडा को 26-09 पाबौ ने कल्जीखाल को 27-07 से, यमकेश्वर ने जयहरीखाल को 14-09 द्वारीखाल ने पौडी को 18-05 एकेश्वर ने खिर्सू को 20-15 कोट ने बीरोंखाल को 19-13 से हराकर, दूसरे राउण्ड में प्रवेश किया।

अण्डर-19 आयुवर्ग में पहले राउण्ड में, नैनीडांडा ने जयहरीखाल को 16-06, पाबौ ने बीरोंखाल को 23-17 पौडी ने थलीसैण को 18-17 एकेश्वर ने रिखणीखाल को 18-10 से हराकर दूसरे राउण्ड में प्रवेश किया।दूसरे राउण्ड में नैनीडांडा ने दुगडडा को 14-13 यमकेश्वर ने कोट को 25-12 से हराकर तीसरे राउण्ड मे प्रवेश किया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, नरेश रावत, भगवान सिह गुसांई, संदीप खंकरियाल, महेश कुमार, युवा कल्याण विभाग पौडी के कार्मिक अमन, अशोक, भूपेन्द्र, सचिन, अमित आदि उपस्थित रहे। निर्णायक के रूप में राकेश कठैत, जगमोहन सिह रावत, कमल उप्रेती, सुनील नेगी, नेत्र सिह, जीतेन्द्र राय उपस्थित रहे।