पौड़ी:-गढ़वाल लोकसभा सीट के लिए दूसरे दिन सात नामांकन पत्रों की बिक्री। WWW.JANSWAR.COM

arunabh raturi.janswar.com

गढ़वाल लोकसभा सीट के लिए दूसरे दिन सात नामांकन पत्रों की बिक्री।

पौड़ी 21 मार्च 2024:- गढ़वाल लोकसभा सामान्य निर्वाचन हेतु चल रही नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन सात नामांकन पत्र लिए गए। दो दिन में अब तक कुल 9 नामांकन पत्र निर्वाचन कार्यालय से लिए गए हैं। 27 मार्च नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि है।

बुधवार से प्रारम्भ हुई नामांकन प्रक्रिया में बृहस्पतिवार को दूसरे दिन सात नामांकन पत्र लिए गए। इनमें से चार प्रत्याशियों ने स्वयं नामांकन पत्र लिए। उत्तराखंड समानता पार्टी के प्रत्याशी विनोद शर्मा के लिए विक्रम राणा, बसपा प्रत्याशी धीर सिंह बिष्ट के लिए सुबोध कुमार और कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल के लिए अद्वैत बहुगुणा ने नामांकन पत्र लिए। वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी अर्जुन सिंह रावत व मुकेश प्रकाश ने स्वयं नामांकन पत्र लिए।

उक्रांद प्रत्याशी आशुतोष नेगी और सैनिक समाज पार्टी के प्रत्याशी मुकेश चंद्र ने भी स्वयं नामांकन पत्र लिए। रिटर्निंग अधिकारी/जिलाधिकारी पौड़ी डॉ. आशीष चौहान ने बताया कि अभी किसी भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नहीं किए हैं।