टिहरी: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक आहूत की गई। www.janswar.com

Arunabh raturi.janswar.com

जल जीवन मिशन के अंतर्गत सोमवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक आहूत की गई।

टिहरी दिनांक 12 फरवरी, 2024:- जिला सभागार नई टिहरी में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जल जीवन मिशन के तहत कार्यों की भौतिक प्रगति, वित्तीय प्रगति, पुनरीक्षण आंगणन, स्वीकृत कार्यों के सापेक्ष बचत, एफएचटीसी प्रगति, हर घर जल सर्टिफिकेशन एवं रिपोर्टिंग, जीओ टैगिंग आदि की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को Functional Household Tap Connection (FHTC) के कार्यों में प्रगति लाते हुए माह फरवरी के अंत तक पूर्ण करने को कहा। हर घर जल सर्टिफिकेशन में कम प्रगति वाले स्थलों पर ग्राम सभा स्तरीय बैठक का रोस्टर बनाकर आचार संहिता से पहले बैठक आहूत करने को कहा गया। इसके साथ ही फेज-1 कर कार्य जल्द पूर्ण करने, जीओ टैगिंग के कार्यों में तेजी लाने, पोलिंग बूथ स्कूलों में नल कनेक्शन चेक करने तथा पुनरीक्षित आंगणन में सभी आवश्यक प्रपत्र संलग्न कर मितव्ययता के साथ उपलब्ध कराने को कहा।

बैठक में अधीक्षण अभियंता पेयजल निगम आलोक कुमार, अधिशासी अभियंता जल संस्थान प्रशांत भारद्वाज, नरेश पाल, जीतमणि, पेयजल निगम के. एन. सेमवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारीध/कर्मचारी उपस्थित रहे।