जीवनज्योति फाउण्डेशन कोटद्वार/देहरादून 25 दिसम्बर को 20 लोगों को सम्मानित करेगा- www.janswar.com

  • -अरुणाभ रतूड़ी

 

जीवनज्योति फाउण्डेशन कोटद्वार/देहरादून 25 दिसम्बर को 20 लोगों को सम्मानित करेगा

           

जीवन ज्योति फाउण्डेशन कोटद्वार/देहरादून 25दिसम्बर को 20 लोगों को सम्मानित करेगी।
फाउण्डेशन के संरक्षक श्री ओ.पी.थपलियाल के दि.15 दिसम्बर के पत्र के अनुसार फाउण्डेशन द्वारा देवीरोड़ मोटर नगर स्थित एक रेस्टोरेंट में 25 दिसम्बर को 11बजे से श्रीमती रंजना रावत प्रदेश महामंत्री (कांग्रेस महिला प्रकोष्ठ) मुख्यअतिथि की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में पाँच कैटेगिरी के लोगों को सम्मानित किया जाएगा।जिनमें

उत्कृष्ट सेवा सम्मान के लिए डा०ध्यानी राजकीय संयुक्त चिकित्सालय कोटद्वार। श्री सेवकराम मनूजा गोविन्द नगर कोटद्वार। श्री सत्याभाई ठेठ क्रांतिकारी कांडाखाल। श्री अशोक रावत, नालीखाल, पौड़ी गढवाल। श्रीमती शशिबाला नेगी मानपुर को सम्मानित किया जाएगा।

वरिष्ठ नागरिक सम्मान के लिए श्री नागेन्द्र प्रसाद रतूड़ी राज्यआन्दोलनकारी, ग्राम- सीला, पौड़ी-गढवाल। श्री आर.एस. नेगी प्रधानाचार्य (सेवानि.) बद्रीनाथ मार्ग, कोटद्वार।श्री पातीराम ध्यानी,वरिष्ठ कांग्रेसी, देवीरोड़ पौड़ी-गढवाल।श्री जगतसिंह रावत फार्मेसिस्ट(सेवानि.) कोटद्वार।श्रीमती सुलोचना गौड़ प्रधानाचार्य( सेवानि.) मानपुर कोटद्वार का चयन किया गया।

विशिष्ट सहयोग सम्मान के लिए श्री अमित थपलियाल मानपुर कोटद्वार।श्रीमती कुसुम धस्माना हर्रावाला देहरादून।श्री महेशचन्द वर्मा गंगादत्त जोशी मार्ग कोटद्वार।श्रीमती निधि रावत काशीपुर रामनगर।श्री रामनारायण ध्यानी सुद्धोंवाला देहरादून का चयन किया गया है।

गुरूदेव/आचार्य सम्मान के लिए श्री डी.सी.एस.नेगी प्रधानाचार्य (सेवानि.)देवीरोड कोटद्वार।श्री एस.एस.बिष्ट प्रधानाचार्य (सेवानि) बालासौड़।कोटद्वार, एस.पी. कोटनाला, प्रधानाचार्य(सेवानि),पदमपुर,कोटद्वार।श्री पी डी जुयाल प्रधानाचार्य (सेवानि),जयहरीखाल एवं श्री एच.डी. उनियाल अध्यापक(सेवानि.)शिवपुर कोटद्वार का चयन किया गया है।
उन्होंने फाउण्डेशन के सभी सदस्यों व पदाधिकारियों से समय पर उपस्थित होने की अपेक्षा की है।