जनपद उत्तरकाशी में युटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त  ड्राईवर व  चार स्कूली बच्चे घायल#जि.स.बैंक अल्मोड़ा बागेश्वर की वार्षिक बैठक सम्पन्न। बैक को 545 . 72 लाख रुपए का शुद्ध लाभ हुआ।#विधायक ने चौपाल लगा कर जनता की समस्याएं सुनी-www.janswar.com

अरुणाभ रतूड़ी  संपादक जनस्वर

जनपद उत्तरकाशी में युटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त  ड्राईवर व  चार स्कूली बच्चे घायल

उत्तरकाशी:जनपद उत्तरकाशी की बड़कोट तहसील में आज सुबह युटिलिटी वाहन संख्या यू.के.16-CA-0280 जो भान से राजगढी जा रहा था ग्राम धराली के पास अनियन्त्रित हो कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में 11स्कूली बच्चे भी सवार थे जिनमें चार बच्चों को हल्की चोटें आयी हैं।जिनका उपचार सामुदायिक केन्द्र बड़कोट में चल रहा है। वाहन चालक को गम्भीर चोटें आयी है।
घायल बच्चों का विवरण निम्नवत है।
1-कु०मेघना उम्र-16 वर्षपुत्री श्री-मनवीर सिंह,उम्र-16 वर्ष,2-कु०मोहनी पुत्री श्री सुरेश आयु-14वर्ष,3-कु०प्रिया,पुत्री श्री- राजेश लाल,आयु-15 वर्ष,4-सूरज पुत्र-धीरल,उम्र-12 वर्ष।सभी घायल बच्चे भानी गांव के निवासी हैं।सभी का उपचार चल रहा है

**********

जि.स.बैंक अल्मोड़ा बागेश्वर की वार्षिक बैठक सम्पन्न। बैक को 545 . 72 लाख रुपए का शुद्ध लाभ हुआ।


अल्मोड़ा:अशोक कुमार पाण्डेय: दिनांक 28 अगस्त को सुनीता सनसिटी होटल के हाल में जिला सहकारी बैंक अल्मोड़ा बागेश्वर की वार्षिक निकाय की बैठक संपन्न हुई बैठक की शुरुआत सभी अतिथियों ने दीप जला कर की। बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में रघुनाथ सिंह चौहान उपस्थित रहे। बैठक को महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल व पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने दूरभाष से संबोधित किया उन्होंने कहा कि आज सहकारिता का क्षेत्र इतना विस्तृत है की जिसकी कोई सीमा नहीं, केंद्र में सहकारिता मंत्री के रूप में अमित शाह जी इस कार्य को देख रहे हैं और निरंतर आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं उन्होंने कहा बेरोजगारी को दूर करने के लिए सहकारिता एक बड़ा साधन हो सकता है
जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल ने वार्षिक लेखा जोखा रखने के साथ आगामी कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा राखी उन्होंने कहा कि वर्तमान में बैंक अपनी 31 शाखों के माध्यम से जनपद अल्मोड़ा एवं बागेश्वर के सुदूरवर्ति ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधा उपलब्ध करा रहा है 95 बहुउद्देशी समितियां के माध्यम से ग्रामीण अंचल में कृषकों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से विभिन्न तरह की योजनाएं संचालित की जा रही है जिसमें मुख्य रूप से एक शिक्षकों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के अंतर्गत शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर कृषि कार्य हेतु ₹100000 तक अल्पकालिक ऋण व कृषि कार्य हेतु ₹300000 का तक का ऋण एवं स्वयं सहायता समूह के माध्यम से ₹500000 तक का ऋण 0% ब्याज की दर से उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही पशुपालन मत्स्य एवं डेरी के लिए भी केसीसी कार्ड भी अनुदान ब्याज दरों पर बनाई जा रही है दीनदयाल किसान कल्याण योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में जनपद अल्मोड़ा बागेश्वर महल पर कालीन हेतु 940 लाख रुपए का लक्ष्य दिया गया है जिसके साथ एक 18147 सदस्यों को 9174.99 रुपए विकसित किया गया है वर्तमान में बैंक का कुल 11980 लाख रुपए दीन दयाल योजना के अंतर्गत लगा हुआ है मार्च 2020 में 266.92 लख रुपए तथा मार्च 2021 में बैंक का नेट लाभ 379.95 लाख रुपए जो मारा से 2022 में 519.52 लाख रुपए तथा मार्च 2023 में ग्रॉस लाभ 1074.72 लाख रुपए एवं नेट लाभ 545 . 72 लाख रुपए हो गया है

कार्यक्रम में जिला सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष विक्रम सिंह शाही निदेशक विनीत बिष्ट घनश्याम जोशी गणेश सिंह नायक मधुबाला पुष्पा बिष्ट अनिला पन्त, कमला बहुगुणा,रघुवीर सिंह दफौटी हृदेश मेहरा, गोविंद सिंह कमला बहुगुणा नरेंद्र सिंह भंडारी, मोहन सिंह चौहान, डीएस बिष्ट, अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक के प्रबंधक महासचिव मनोहर सिंह भंडारी भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष रमेश बहुगुणा, पूर्व जिला अध्यक्ष रवि रौतेला हरीश कनवाल, मदन बिष्ट ,राजू कैड़ा, कृपाल नयाल कमल बिष्ट आदि अनेक लोग उपस्थित थे

**********

विधायक ने चौपाल लगा कर जनता की समस्याएं सुनी

 

अल्मोड़ा- (अशोक कुमार पाण्डेय):अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी ने विधानसभा के हवालबाग विकासखंड के ग्रामसभा रॆलाकोट ऒर मटेला में एकदिवसीय जन चॊपाल लगाकर ग्रामीण जनता की जनसमस्याओं को सुना ऒर समस्याओं के निदान के संबधित विभागीय अधिकारियों को दूरभाष से त्वरित निदान के निर्देश दिये।
ग्रमावासियों की पेयजल, विधुत ऒर पी एम जे एस आर वाई की निर्मित सड़क मार्ग को आर टी ओ आँफिस तक मिलाने तक की समस्याओं को सुना।
जन चॊपाल में श्री तिवारी के साथ काँग्रेस जिला महामंत्री (संगठन) त्रिलोचन जोशी, ब्लाक काँग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र बिष्ट, नगर व्यापार मण्डल उपाध्यक्ष अनीता रावत सहित चॊपाल की अध्यक्षता ग्राम प्रधान उमेश नॆनवाल,
, टॆक्सी यूनियन उपाध्यक्ष गोपाल सहित गाँव की अनेक महिलायें ऒर नोजवान युवाओं ने संवाद किया।
अपने एकदिवसीय चॊपाल के द्वितीय चरण में विधायक मनोज तिवारी ने ग्रामसभा मटेला में आयोजित जन चॊपाल में ग्रामीणों ने पेयजल, विधुत, सड़क के साथ सबसे ज्वलंत तेदुओं , बन्दरों ऒर सुवरों के बढ़ते आंतक से निदान दिलाने की प्रमुखता से माँग रखी।
विधायक ने कहा कि वह हर समस्या के निदान के लिए भरसक प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि पूरे अल्मोड़ा नगर को पेयजल आपूर्ति पाईपों के माध्यम से मटेला ग्रामसभा से होती हैं। ऒर मटेला गाँव को ही पेयजल से महरूम होना बेहद गम्भीर विषय है। शीघ्र ही मटेला में पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने के लिए जल निगम से नयी पेयजल लाईन डाली जायेगी। उन्होंने कहा कि विगत बीस वर्ष से बन्द पड़े मटेला कोल्ड स्टॊर को पुनः संचालित करने के लिए शासन स्तर से प्रयास किये जायेंगे ताकि यहाँ पर कुछ नया उधोग लगाकर मटेला के युवाओं ऒर युवतियों को रोजगार मिल सके।
इस अवसर पर उन्होंने अपनी विधायक निधि से विभिन्न विकास कार्यों के निर्माण के लिए 10 लाख की धनराशि देने की घोषणा करी।