क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने राष्ट्रपिता श्री महात्मा गांधी और देश के दूसरे प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास़्त्री की जयंती के अवसर पर श्रमदान कर उन्हें स्वच्छांजलि अर्पित की। WWW.JANSWAR.COM

arunabhraturi.janswar.com

क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने राष्ट्रपिता श्री महात्मा गांधी और देश के दूसरे प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास़्त्री की जयंती के अवसर पर श्रमदान कर उन्हें स्वच्छांजलि अर्पित की।

ऋषिकेश 02 अक्टूबर 2023- क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने राष्ट्रपिता श्री महात्मा गांधी और देश के दूसरे प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास़्त्री की जयंती के अवसर पर श्रमदान कर उन्हें स्वच्छांजलि अर्पित की। इस मौके पर स्वच्छ-स्वस्थ हो राष्ट्र का नारा भी दिया गया।

सोमवार को बाबा नीम करौली मंदिर के समीप हरिद्वार हाईवे पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। डा. अग्रवाल ने कहा कि महात्मा गांधी जी ने अपने सार्वजनिक जीवन में स्वच्छता पर बहुत जोर दिया था। वह चाहते थे कि हर व्यक्ति अपना सफाईकर्मी खुद बने। कहा कि केंद्र सरकार भी महात्मा गांधी जी की बात को ध्यान में रखते हुए स्वच्छ भारत अभियान चला रही है।

डा. अग्रवाल ने कहा कि हम सभी इस मौके पर संकल्प लें, कि साफ-सफाई की संस्कृति अपना कर राष्ट्र निर्माण के प्रयासों को मजबूत करेंगे। उन्होंने कहा कि स्वच्छ हवा, साफ पानी न सिर्फ हमारी बुनियादें जरूरतें हैं बल्कि ये पर्यावरण संरक्षण के लिए जरूरी तत्व है। कहा कि यह तभी संभव है जब हम साफ-सफाई की संस्कृति को पूरी तरह से अपनाएं।

डा. अग्रवाल ने आवाहन किया कि साफ-सफाई को अपने जीवन में रचा-बसा लें। कहा कि स्वच्छता और सफाई का मतलब सिर्फ अपने घर या कमरे को साफ रखने तक सीमित नहीं हैं। कहा कि अपने आसपास परिवेश और सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी न करना व सफाई में योगदान देना भी हमारा कर्तव्य हैं।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष अरविंद चौधरी, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष निर्मला उनियाल, सुभाष वाल्मीकी, राजेश कोठियाल, प्रताप सिंह राणा, मनोरमा, रजनी, शीलू अग्रवाल, श्वेता राजपूत, सुमन रावत, पिंकी धस्माना, वायुराज, राजकुमार भारती, सदानंद यादव, सुनील यादव, रविंद्र कश्यप, तिलक चौहान, राजेश कोठियाल, विजय जुगलान, पुनीता भंडारी, कुलदीप टंडन, बाबूराम राजपूत, दिनेश शर्मा सहित सफाई कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।