राज्यपाल ने  18वें ’’गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट’’ का टी-ऑफ (Tee off) खेलकर शुभारम्भ किया।# मसूरी शहर की स्थापना के 200 वर्ष पूरे होने पर राज्यपाल ने मसूरी वासियों‌ को दी बधाई# मुख्यसचिव ने गैंरसैंण अवस्थापना विकास कार्यों की समीक्षा की।#उपपा ने नगीना कॉलोनी लालकुआं में गरीबों को उजाडने को अत्याचार बताया।# पौड़ी में मनाया गया जिला युवा उत्सव ।www.janswar.com

राज्यपाल ने  18वें ’’गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट’’ का टी-ऑफ (Tee off) खेलकर शुभारम्भ किया।

शुक्रवार को शुक्रवार को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह(से नि) ने राजभवन में गोल्फ क्लब नैनीताल द्वारा आयोजित 18वें ’’गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट’’ का टी-ऑफ (Tee off) खेलकर शुभारम्भ किया। लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह(से नि) ने राजभवन में गोल्फ क्लब नैनीताल द्वारा आयोजित 18वें ’’गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट’’ का टी-ऑफ (Tee off) खेलकर शुभारम्भ किया। तीन दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता का समापन रविवार को होगा। इस वर्ष 125 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता हेतु पंजीकरण कराया है। पहले दिन आज 58 गोल्फर खेले जिनमें 09 महिलाएं एवं 09 जूनियर गोल्फर शामिल थे। राज्यपाल ने विभिन्न क्षेत्रों से आए गोल्फरों से बातचीत की और उनका उत्साहवर्धन किया।

इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि गोल्फ प्रतियोगिता में देश के विभिन्न क्षेत्रों से  आए खिलाड़ी हमारे ब्रांड एम्बेस्डर हैं। यहां खेलने वाले खिलाड़ी गोल्फ खेल के साथ-साथ नैनीताल सहित यहां के अन्य पर्यटक स्थलों का आनंद ले सकेंगे। राजभवन गोल्फ कोर्स का नैसर्गिक सौन्दर्य अपने आप में अलग है इसका नाम पूरे दुनिया में शामिल हो इस ओर भी प्रयास किया जायेगा। देश के विभिन्न भागों से यहां आने वाले खिलाड़ी गोल्फ खेलने के साथ ही उत्तराखण्ड की नैसर्गिक सुंदरता, दिव्यता, यहां के पर्यटन स्थलों के साथ-साथ जैव विविधता का भी लुत्फ उठा सकेंगे।

उन्होंने कहा कि गोल्फ टूर्नामेंट का आयोजन, नैनीताल सहित सम्पूर्ण उत्तराखण्ड की राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक ’’विशिष्ट पर्यटक स्थल’’ के रूप में पहचान स्थापित करने में मददगार  होगा। राज्यपाल ने कहा कि गोल्फ टूर्नामेन्ट में 06 वर्ष के बच्चे और 75 वर्ष से ऊपर तक के सुपर वेटरन खेल रहे हैं जिससे टूर्नामेंट की रोचकता बढ़ी है। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में उत्तराखण्ड से राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी यहां का प्रतिनिधित्व करेंगे।

शुभारंभ के अवसर पर सचिव श्री राज्यपाल रविनाथ रामन, आयुक्त कुमाऊं मंडल दीपक रावत, अपर सचिव श्रीमती स्वाति एस भदौरिया, एसएसपी पंकज भट्ट, परिसहाय श्री राज्यपाल मेजर तरूण कुमार, अमित श्रीवास्तव, वित्त नियंत्रक डॉ. तृप्ति श्रीवास्तव, संयुक्त निदेशक सूचना डॉ. नितिन उपाध्याय, गोल्फ कैप्टन कर्नल(रि.) हरीश शाह सहित स्थानीय प्रशासन के अधिकारी, प्रायोजक, सहप्रायोजक संस्थानों के प्रतिनिधि, गोल्फर्स उपस्थित थे।

**********

मसूरी शहर की स्थापना के 200 वर्ष पूरे होने पर राज्यपाल ने मसूरी वासियों‌ को दी बधाई 

मसूरी शहर की स्थापना के 200 वर्ष पूर्ण होने पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह(से नि) ने सभी मसूरी वासियों को बधाई दी है। राज्यपाल ने कहा ‘‘पहाड़ों की रानी, मसूरी अत्यंत रमणीक शहर है जो हमारे राज्य के लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है। देश विदेश के सभी हिस्सों से पर्यटक मसूरी आते हैं और प्रत्येक वर्ष इसमे उत्तरोत्तर वृद्वि देखी जा रही है। विंटर लाइन, जो सिर्फ मसूरी से देखी जा सकती है, यहां आने वाले पर्यटकों के लिए एक आकर्षण का केन्द्र है। एक तरफ मसूरी रिज से दून घाटी का मनमोहक दृश्य दिखाई देता है, जबकि उत्तर की ओर आगंतुकों को हिमाच्छादित पर्वत शिखरों का विहंगम दृश्य देखने को मिलता है।’’

राज्यपाल ने कहा कि ऐतिहासिक रूप से कई प्रसिद्ध हस्तियों का भी मसूरी से काफी करीबी जुड़ाव रहा है। यह शहर कई प्रसिद्ध लेखकों जैसे रस्किन बॉन्ड, बिल ऐटकेन, स्टीफन ऑल्टर, कॉलिन गैंजर और गणेश शैली का भी घर रहा है। उन्होंने कहा कि इस सुंदर शहर की स्थापना के 200 वर्ष पूर्ण होने पर मसूरी के साथ-साथ पूरे उत्तराखण्ड के लिए भी गर्व की बात है।

**********

मुख्य सचिव ने

मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु ने शुक्रवार को सचिवालय में गैंरसैंण अवस्थापना विकास कार्यों की समीक्षा की। गैंरसैण अवस्थापना विकास कार्यों के तहत नगर पंचायत गैंरसैंण के विभिन्न वार्डां में 12.5 मीटर ऊंचाई एलईडी हाईमास्ट लाइटों (एसआईटीसी) को लगाने, नगर पंचायत के क्षेत्रान्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग एवं राज्य राजमार्ग में लगभग 3.5 किमी क्षेत्र में सिंगल आर्म पोल पथ प्रकाश लाइटों की व्यवस्था, अन्य संवेदनशील स्थानों पर सोलर लाइटों की व्यवस्था, सिंचाई उपखण्ड गैंरसैंण की आवासीय कॉलोनी में प्रमुख अभियन्ता बैस कैम्प भवन निर्माण, भराड़ीसैंण विधानसभा भवन के सौंदर्यीकरण जैसे विषयों पर चर्चा की गई। मुख्य सचिव डा. एस. एस. संधु ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि गैंरसैंण में अवस्थापना विकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ ससमय पूर्ण किया जाय। बद्रीनाथ धाम, केदारनाथ धाम, हेमकुण्ड साहिब दर्शनार्थ जाने वाले गढ़वाल एवं कुमाऊँ मंडल के श्रद्धालुओं तथा पर्यटकों के आवागमन का मुख्य मार्ग एनएच 109 गैरसैंण से होकर गुजरता है। इसलिए यहां सेवा सुविधाओं के विकास हेतु आधारभूत संरचना के विकास पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। यहां पर बेहतरीन सुविधाओं के विकास से स्थानीय जनता, यात्रियों, पर्यटकों, विधानसभा सत्र के दौरान आने वाले प्रशासनिक व्यवस्था से जुड़े कार्मिकों को भी लाभ मिलेगा।
बैठक में इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन, सचिव श्री हरीचंद सेमवाल एवं सिंचाई, कृषि एवं शहरी विकास विभाग के उच्चाधिकारी उपस्थित थे।

******

उपपा ने नगीना कॉलोनी लालकुआं में गरीबों को उजाडने को अत्याचार बताया
अल्मोड़ा-अशोक कुमार पांडेय –उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने नगीना कॉलोनी लालकुआं में हजारों गरीबों को बिना पुनर्वास के उजाड़ने को अत्याचार की संज्ञा देते हुए सरकार से तुरंत उनके पुनर्वास की व्यवस्था करने की मांग की है। उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी के नेतृत्व में पार्टी के एक प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश के राज्यपाल के नाम अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह मर्तोलिया को इस आशय का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में नगीना कॉलोनी लालकुआं में 40 – 50 वर्षों से रेलवे लाइन के पास की बस्तियों को बिना पुनर्वास के ध्वस्त करने को अमानवीय बताया। कहा कि सरकार की यह कारवाई विचलित कर देने वाली है। कहा कि सरकार स्वयं को लोक कल्याणकारी कहती है लेकिन दूसरी और लिए यह शर्मनाक है।

प्रभावित लोग अभी तक सांसद व विधायक चुनते आए हैं। उनके घरों में पानी व बिजली के वैध कनेक्शन हैं। रेलवे ने जमीन को लेकर कोई प्रमाण प्रस्तुत नहीं किया है। ऐसे में अपने ही देश के समाज के मेहनतकश गरीब परिवारों को जेसीबी से नेस्तनाबूद करने का उपपा कड़ा विरोध करती है।

ज्ञापन में कहा गया है कि ऐसी स्थितियां आज हर जगह पर हैं यह जानते हुए कि उत्तराखंड के पहाड़ों, मैदानों में पूजीपतियों, भू माफियाओं व प्रभावशाली लोगों ने बहुत बड़े पैमाने पर जमीनों पर अतिक्रमण किया है पर उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने उदाहरण देकर कहा कि अल्मोड़ा में पिछले डेढ़ दशक से सार्वजनिक वन भूमि, बेनाप भूमि पर सैकड़ों नाली जमीन कब्जा कर गृह विभाग में सेवारत रहे अधिकारी ए.वी. प्रेमनाथ अपराध अराजकता गुंडागर्दी से पुलिस प्रशासन, सामाजिक कार्यकर्ता यहां तक कि न्यायपालिका से भी खिलवाड़ कर रहा है और उत्तराखंड सरकार का जेसीबी ऐसे मामलों में खामोश हो जाता है और नगीना बस्ती के सैकड़ों परिवारों पर लाठीचार्ज होता है और महिलाएं बेहोश हो जाती हैं ऐसा लगता है कि प्रशासन व सरकार अपने नागरिकों से नहीं वरन अपने दुश्मनों से लड़ रही है।

इन स्थितियों को गंभीर बताते हुए पार्टी ने उन लोगों का तत्काल पुनर्वास करने की मांग की और कहा कि कहीं भी गरीबों को अतिक्रमण के नाम पर हटाने से पहले उनके पुनर्वास की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और भू माफियाओं को सरकारी जमीनों पर कब्जा कराने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

ज्ञापन देने में उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पी. सी. तिवारी, पार्टी के केंद्रीय महासचिव एडवोकेट नारायण राम, एडवोकेट जीवन चंद्र, दीवान राम, पार्टी कार्यकारिणी के सदस्य प्रकाश राम उछास की रेनू एडवोकेट प्रेम आर्या, एडवोकेट मनोज आर्या, बसंत राम, दीवान राम, नीरा देवी समेत तमाम लोग शामिल थे।

******** 

पौड़ी में मनाया गया जिला युवा उतसव मनाया गया।

नेहरू युवा केन्द्र पौड़ी के तत्वाधान में आज पौड़ी में जिला युवा उत्सव मनाया गया। जिसके तहत अमृत काल के पंच प्रण कार्यक्रम आयोजित किये गये। पंच प्रण कार्यक्रम के तहत 05 अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें विकसित भारत का निर्माण (नशा मुक्त भारत) विषय पर युवा काव्य लेखन, एकता-एकजुटता विषय पर मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता, विरासत पर गर्व विषय पर सांस्कृतिक प्रतियोगिता, गुलामी की हर सोच से मुक्ति (नशा मुक्त भारत) विषय पर युवा चित्रकला प्रतियोगिता तथा नागरिक कर्तव्य विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
ऑडिटोरियम पौड़ी में आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव में अध्यक्ष गौ सेवा आयोग पं0 राजेन्द्र अणथ्वाल ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो पौड़ी इकाई, स्वास्थ्य विभाग, खेल विभाग, कृषि विभाग, भारत स्काउट गाइड एवं रेडक्रॉस पौड़ी द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई गयी।
अमृत काल के पंच प्रण कार्यक्रम में गौ सेवा आयोग अध्यक्ष ने पं0 राजेन्द्र अणथ्वाल ने अपने संबोधन में युवाओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि युवाओं व खेल के लिए समर्पित यह कार्यक्रम कर्तव्य का बोध कराता है, युवा अपने अधिकारों व कर्तव्यों की बात स्वंय करे, तभी देश व प्रदेश के लिए कुछ बेहतर कार्य कर पायेंगे। उन्होंने युवाओं को समय का बेहतर प्रंबधन के साथ मेहनत करने की सलाह दी। यह कार्यक्रम युवाओं के मानसिक विकास में मील का पत्थर साबित होगा, और युवा बडे़ मंचोें पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगें। कहा कि मा0 प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जी ने संकल्प लिया है कि उत्तराखण्ड देश के अग्रणी राज्यों में हो और यह युवाओं के सहयोग से ही हो सकता है। कहा कि पहाड़ के युवाओं में कौशल की कमी नही है, उन्हेें केवल उचित मंच व अवसर प्रदान कराने की आवश्यकता है।
आयोजित कार्यक्रम के तहत सांस्कृतिक प्रतियोगिता में बीजीआर केंपस पौड़ी, युवा काव्य लेखन प्रतियोगिता में स्वाति बहुगुणा, मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता में करन रावत, युवा चित्रकला प्रतियोगिता में श्रुति बड़थ्वाल तथा भाषण प्रतियोगिता में नेहा कैंतुरा प्रथम स्थान पर रहे तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किये गये।
कार्यक्रम में प्रमुख पौड़ी दीपक कुकशाल, पीडी डीआरडीए संजीव कुमार रॉय, जिला युवा अधिकारी शैलश भट्ट, रेड क्रॉस पौड़ी से केशर सिंह असवाल, नेहरू युवा केंद्र से लेखा एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक अंजना बिष्ट, मंच संचालक संस्कृति कर्मी योगम्बर पोली सहित संबंधित अधिकारी, कर्मचारी व युवा उपस्थित थे।