1062 किमी साइकिल यात्रा से लौटे अक्षय पांडेय का रैड राइडर्स साइकिल क्लब के सदस्यों ने किया स्वागत#नगरपालिका अल्मोड़ा द्वारा कारगिल विजय दिवस पर शहीद स्मारक में पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित।www.janswar.com

-अरुणाभ रतूडी़

1062 किमी साइकिल यात्रा से लौटे अक्षय पांडेय का रैड राइडर्स साइकिल क्लब के सदस्यों ने किया स्वागत

ऋषिकेश। मंगलवार को 1062 किलोमीटर की साइकिल यात्रा करके लौटे अक्षय पांडेय का रैड राइडर्स साइकिल क्लब के सदस्यों ने स्वागत किया ।
रेड राइडर्स साइकिल क्लब के संरक्षक जयेन्द्र रमोला ने कहा कि रैड राइडर्स साइकिल क्लब के सदस्य अक्षय पांडेय नेहरू पर्वतारोहण संस्थान उत्तराखण्ड के द्वारा आयोजित 1062 किलोमीटर की साइकिल यात्रा में प्रतिभाग किया, यह साइकिल यात्रा उत्तरकाशी से प्रारम्भ होकर उत्तराखण्ड के ग्यारह ज़िलों से होकर देहरादून पहुँची, रमोला ने कहा कि यह बड़े गर्व की बात है कि हमारे क्लब के सदस्य इस यादगार यात्रा के प्रतिभागी बने ।
साइकिल यात्रा करके लौटे अक्षय पांडेय ने बताया कि 25 जून को उत्तरकाशी ज़िले के जडंग गाँव से साइकिल यात्रा की शुरूआत की गई जिसका प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरी झंडी दिखाई साइकिल यात्रा जो कि हर्षिल, उत्तरकाशी, लम्बगांव, श्री नगर, आदि बद्री, द्वारहाट, रानीखेत, नैनीताल, किच्छा, बनबसा, रूद्रपुर, नगीना, हरिद्वार व ऋषिकेश होते हुऐ भी 21 दिनों की यात्रा कर 15 जुलाई को देहरादून पहुँचे । पांडेय ने कहा कि पर्यावरण बचाने के साथ साथ उत्तराखण्ड स्वस्थ रहे और लोगों को दवाओं की आवश्यकता ना पड़े इसलिये हमें साइकिल अवश्य चलानी चाहिये।
***********

नगरपालिका अल्मोड़ा द्वारा कारगिल विजय दिवस पर शहीद स्मारक में पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित।

अल्मोड़ा: 25 जुलाई (अशोक कुमार पाण्डेय) – अध्यक्ष नगरपालिका प्रकाश चन्द्र जोशी ने बताया कि दिनॉंक 26 जुलाई, 2023 को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शिखर तिराहे के पास निर्मित शहीद स्मारक को प्रातः 11ः30 बजे नगर पालिका परिषद् अल्मोड़ा की ओर से पुष्पांजलि अर्पित की जायेगी। उन्होंने बताया कि इसके उपरान्त 12ः00 बजे गॉधी सभा स्थल लक्ष्मेश्वर में शहीद स्मारक पर माल्यार्पण किया जायेगा। उन्होंने नगर के गणमान्य नागरिकों, समाजिक एवं राजनैतिक संगठनों से शहीद स्थलों में यथासमय पहॅुचकर शहीदों के प्रति अपनी श्रद्वांजली अर्पित करने का अनुरोध किया है।