सतोपंथ ट्रैकिंग के दौरान भटके युवकों के लिए देवदूत बनी मित्र पुलिस www.janswar.com

-अरुणाभ रतूडी़

सतोपंथ ट्रैकिंग के दौरान भटके युवकों के लिए देवदूत बनी मित्र पुलिस 

दिनांक 18/10/2023 को 1.अंकित अग्रवाल पुत्र संजय कुमार अग्रवाल नि0 भागीरथीपुरम टिहरी गढ़वाल उम्र 26 वर्ष, 2.देवाशीष डंगवाल पुत्र नारायण डंगवाल नि0 घनसाली टिहरी गढ़वाल उम्र 28 वर्ष 3.शुभम चमोली पुत्र दिनेश चंद्र चमोली नि0 जोगीवाला देहरादून 29 वर्ष 4.भरतपुरी पुत्र स्वामी महानंद पुरी नि0 रानीपुर हरिद्वार उम्र 28 वर्ष 5.नवनीत उनियाल पुत्र श्री जगदंबा प्रसाद उनियाल नि0 ढालवाला ऋषिकेश उम्र 35 वर्ष ग्राम माणा से सतोपंथ की यात्रा को निकले थे। जिनके द्वारा वसुधारा के आसपास अपने परिजनों से संपर्क कर सतोपंथ जाने के लिए अवगत कराया गया था लेकिन चार दिन व्यतीत होने के बाद जब उक्त पांचो लड़कों से घरवालो का संपर्क नहीं हुआ तो दीपक राणा जो कि देहरादून के रहने वाले तथा इनके साथी है इनके द्वारा दिनांक 22/10/2023 को ई-मेल के माध्यम से पुलिस अधीक्षक चमोली को उक्त संबंध में अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना बद्रीनाथ को उक्त पाँचों लड़कों की ढूँढखोज व रेसक्यू आवश्यक कार्यवाही कर थानाध्यक्ष श्री बद्रीनाथ को टीम गठित कर तत्काल उक्त पांचो लड़कों की तलाश हेतु सतोपंथ के लिए टीम रवाना किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा उक्त पांचो युवकों की ढूंढ खोज शुरु कर दी व दिनांक 22/10/23 को ही अपने अथक प्रयास से सतोपन्थ ट्रैक से उक्त पांचों लड़कों को सकुशल बरामद किया गया।
उक्त युवकों ने बताया कि वे चलते चलते काफी दूर चले गए काफी रात तक वह खुद वापसी का रास्ता तलाश रहे थे बर्फवारी और कोहरा होने के कारण वही फंस गए। यह कहते हुए युवकों ने श्री बद्रीनाथ पुलिस का सह्रदय धन्यवाद व्यक्त किया।

रेस्क्यू टीम
1-थानाध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद बिजल्वाण,2-अपर उ0 नि0 योगेन्द्र सिंह,3-का0 अमित घिल्डियाल,4-का0 प्रवीण सिंह,4-का0 विकास जुयाल5-का0 मुकेश