रूद्रप्रयाग:- स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्तयमुनि में विशेषज्ञ हेल्थ मेले का आयोजन किया गया। WWW.JANSWAR.COM

ARUNABH RATURI.JANSWAR.COM

स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्तयमुनि में विशेषज्ञ हेल्थ मेले का आयोजन किया गया।

रूद्रप्रयाग 21 दिसंबर, 2023:- स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में गुरूवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्तयमुनि में विशेषज्ञ हेल्थ मेले का आयोजन किया गया। हेल्थ मेले में 155 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई, जबकि 18 ग्रामीणों को अल्ट्रासाउंड व 62 को लैब टेस्ट की सेवा प्रदान की गई।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 विमल सिंह गुसाईं ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच प्रत्येक लाभार्थी तक सुनिश्चित करने के लक्ष्य के साथ चल रहे आयुष्मान भवः अभियान गुरुवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि में विशेषज्ञ हेल्थ मेले का आयोजन किया गया।
उन्होंने बताया कि हेल्थ मेले में फिजिशियन डा0 अरविंद नौटियाल द्वारा 65 , नेत्र रोग विशेषज्ञ डा0 गरिमा द्वारा 25, नाक, कान गला रोग विशेषज्ञ डा0 सोनाली जोशी द्वारा 28, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा0 ख्याती मेंहदीरत्ता द्वारा 18, बाल रोग विशेषज्ञ डा0 अशोक शर्मा द्वारा 15 व मनोरोग विशेषज्ञ डा0 सुरभि अग्रवाल द्वारा 04 की जांच की।
वहीं, सोनोलॉजिस्ट डा0 राजीव चैधरी द्वारा 18 का अल्ट्रासाउंड किया गया, जबकि 62 का लैब टेस्ट किया गया। साथ ही 05 लोगों की आभा आईडी व 07 का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। मेले में पहुंचे अधिकांश लोगों द्वारा आभा आईडी व आयुष्मान कार्ड बनाया गया था। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों से संबंधित पंपलेट वितरित कर ग्रामीणों को स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई।