रुद्रप्रयाग:-स्वीप कार्यक्रम के तहत महाविद्यालयों में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान। WWW.JANSWAR.COM

arunabh raturi.janswar.com

स्टोन पेंटिंग कर किया मतदान के प्रति जागरूक।

रुद्रप्रयाग 14 मार्च 2024:- आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत जनपद में स्वीप कार्यक्रम के तहत लगातार जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। राजकीय महाविद्यालय अगस्त्यमुनि के अध्यापक एवं छात्रों ने मिलकर विशेष अभियान के तहत स्टोन पेंटिंग के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। छात्र- छात्राओं ने तूलिका से पत्थरों पर मतदाता जागरूकता संबंधित चित्र एवं स्लोगन लिखकर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।

राजकीय महाविद्यालय अगस्त्यमुनि के इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब (फॉर दि फर्स्ट टाइम वोटर) के स्वयंसेवकों ने बताया कि पहली बार मतदान का प्रयोग करने जा रहे मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान करवाने के लिए उन्हें लगातार जागरूक किया जा रहा है। छात्र- छात्राओं के बीच शपथ, पेंटिंग, संवाद सहित अन्य क्रियाकलाप आयोजित कर उन्हें मतदान की ताकत एवं इसके लाभ बताए जा रहे हैं।

इसके अलावा छात्र- छात्राओं को अपने आसपास के लोगों को भी मतदान के लिए जागरूक करने को कहा जा रहा है। विशेष पहल के तहत छात्र- छात्राओं ने नदी किनारे पड़े पत्थरों पर तूलिका से मतदाता जागरूकता के संदेश, स्लोगन और चित्र बनाए। पहली बार मतदान करने जा रहे युवा यह अनूठी पहल देख काफी उत्साहित दिखे।

इस अवसर पर युवाओं ने निर्भीक एवं स्वतंत्र मतदान की शपथ भी ली। उधर, राजकीय महाविद्यालय रुद्रप्रयाग, जखोली, विद्यापीठ सहित अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों में छात्र- छात्राओं के बीच शपथ, संवाद सहित अन्य क्रियाकलाप आयोजित कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।