रुद्रप्रयाग:- महाविद्यालय रुद्रप्रयाग में मतदाता साक्षरता क्लब (म्स्ब्) द्वारा ‘‘चुनाव का पर्व, देश का गर्व‘‘ कार्यक्रम के अंर्तगत मतदाता जागरूकता, प्रशिक्षण एवं शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। WWW.JANSWAR.COM

ARUNABH RATURI.JANSWAR.COM

रुद्रप्रयाग 16 फरवरी, 2024:- राजकीय महाविद्यालय रुद्रप्रयाग में महाविद्यालय के मतदाता साक्षरता क्लब (म्स्ब्) द्वारा ‘‘चुनाव का पर्व, देश का गर्व‘‘ कार्यक्रम के अंर्तगत मतदाता जागरूकता, प्रशिक्षण एवं शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आशुतोष त्रिपाठी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मतदान एवं लोकतंत्र के महत्त्व से युवा मतदाताओं को परिचित करवाया।
आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. श्रीकांत नौटियाल द्वारा युवा मतदाता जागरूकता एवं प्रशिक्षण की उपयोगिता व आवश्यकता पर प्रकाश डाला गया जबकि डॉ. जय श्रीवास्तव ने युवाओं को संवैधानिक अधिकारों को जानने पर बल दिया तथा डॉ. अंजिता पांडेय ने अधिकार एवं कत्र्तव्यों के संतुलन की बात कही। निर्वाचन कार्यालय से मास्टर ट्रेनर योगेश द्वारा विद्यार्थीयों को ईवीएम, वीवीपैट के उपयोग एवं मॉक पोल का आयोजन कर इसके उपयोग की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर डॉ. अनिता बिष्ट, डॉ मकान प्रकाश, डॉ. सुनीता असवाल, डॉ. नियति, डॉ. नीलांजना, ईएलसी कैंपस एंबेसडर हेमंत, रुचि एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।