रानीखेत डिपो की दिल्ली मासी बस सेवा को पुन:प्रारंभ करने को धरना।# डीएम ने स्कूल में छात्रों के स्थाईवास आदि प्रमाणपत्र बनाने में ढिलाई बरतने पर बीईओ पुरोला व चिन्यालीसौड़ को दी चेतावनी।WWW.JANSWAR.COM

अरुणाभ रतूड़ी,JANSWAR.COM

रानीखेत डिपो की दिल्ली मासी बस सेवा को पुन:प्रारंभ करने को धरना।

आज दिनांक 9/9/2023 को अगस्त क्रांति दिवस पर मासी की क्षेत्रीय जनता ने रानीखेत डिपो की बस जो मासी से दिल्ली रोज जाती थी उसके लिए मासी में धरना प्रदर्शन किया और सरकार से मांग करी की इसको पुनः दोबारा शुरू किया जाय जिसके लिए जिलाअधिकारी को ज्ञापन भी मेल द्वारा प्रेषित किया गया जनता का कहना है कि मासी क्षेत्र के साथ अन्याय किया जा रहा आम जन इस बस के नहीं चलने से बहुत ही दुश्वारियां को सामना कर रही है जहां एक और देश एक्कसवी सदी में प्रवेश कर गया है और मासी क्षेत्र छोटी-छोटी मांगों को लेकर आन्दोलनरत है क्षेत्र के लोगों ने पार्टी भावना से ऊपर उठकर अब आन्दोलन का मन बना लिया जिस पर अगर इस बस का संचालन पुनः नहीं किया गया तो वृहद रूप रेखा के साथ आन्दोलन किया जायेगा जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री की घोषणाएं सहित कई विकास के मुद्दों को सम्लित किया जायेगा। जिसमें मुख्य रूप से प्रधान मासी दीपा मासीवाल व्यापार मण्डल अध्यक्ष मासी गिरीश आर्या पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य गोपाल मासीवाल पूर्व कनिष्ठ प्रमुख शंकर सिंह रावत रमेश चन्द्र चतुर्वेदी चन्द्रा दत्त उपाध्याय हरीश उपाध्याय सहित लगभग सौ सदस्य उपस्थित थे।

**********

डीएम ने अपुणु स्कूल अपुणु प्रमाणपत्र योजना पर धीमी कार्यवाही पर बीईओ पुरोला व चिन्यालीसौड़ को दी चेतावनी।

अपुणु स्कूल अपणु प्रमाण पत्र योजना के तहत
धीमी कार्रवाई करने पर जिलाधिकारी उत्तरकाशी ने चिन्यालीसौड़ एवं पुरोला ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी को चेतावनी देते हुए कहा कि छात्रों के आवश्यक प्रमाण पत्र निर्गत करने में देरी और लापरवाही पाई जाने पर अब कड़ी कार्रवाई की जाएगी I
इस योजना के संचालन एवं इसके तहत जिले में 11वीं एवं 12वीं के छात्रों हेतु स्थाई निवास प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र सहित अन्य आवश्यक प्रमाण पत्र जारी करने के मामले में हुई प्रगति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने भटवाड़ी एवं डुंडा ब्लॉक के द्वारा योजना में अच्छा कार्य की जाने की सराहना की, जिला अधिकारी ने मोरी पुरोला नौगांव एवं चिन्यालीसौड़ ब्लॉक में इस योजना के तहत अधिक संख्या में आवेदन लंबित रहने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इस स्थिति में तुरंत सुधार लाया जाए I उन्होंने कहा कि जिन मामलों में आवेदन पत्र अस्वीकृत किए जाते हैं उनमें भी तुरंत नये सिरे से आवश्यक अभिलेख एवं औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए प्रमाण पत्र निर्गत करने की कार्रवाई की जाए सभी उप जिलाधिकारी अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत शिक्षा विभाग के अधिकारियों से समन्वय बनाकर इस प्रक्रिया को अभियान के रूप में संपादित कर समयवद्ध ढंग से पूर्ण करवाएं I योजना के तहत दसवीं के छात्रों को भी लाभान्वित किए जाने पर जोर देते हुए इस संबंध में विभाग द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी भी ली,उन्होंने कहा इन प्रमाण पत्र की आसानी से उपलब्धता से छात्रों को कॉलेज और विश्वविद्यालय में प्रवेश के साथ-साथ सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन करने में आसानी होगीI
बैठक में बताया गया कि जिले के 11वीं एवं 12वीं कक्षा में अध्ययनरत 6929 छात्र-छात्राएं में से 1945 छात्रों के द्वारा प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु आवेदन किया गया है जिसके सापेक्ष 1392 छात्रों को प्रमाण पत्र निर्गत किया जा चुके हैं,
बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉक्टर सी एन कला, खंड शिक्षा अधिकारी डुंडा हर्ष रावत खंड शिक्षा अधिकारी भटवाड़ी अमित कोठियल,खंड शिक्षा अधिकारी चिन्नरी सऊद गब्बर सिंह नेगी ने भाग लिया, साथ ही उप जिला अधिकारी पुरोला एवं बड़कोट उपस्थित रहे