यमकेश्वर भारी वर्षा से जनजीवन अस्त व्यस्त, मोहनचट्टी के पास रिसार्ट मलबे में दबा।बचावधल व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर।WWW.JANSWAR.COM

अरुणाभ रतूड़ी,जनस्वर.

यमकेश्वर भारी वर्षा से जनजीवन अस्त व्यस्त, मोहनचट्टी के पास रिसार्ट मलबे में दबा।बचावधल व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर।

 

यमकेश्वर क्षेत्र में कल दिन रात हुई मूसलाधार बारिश के कारण पूरा क्षेत्र प्रभावित है। स्थानीय नदिया हेंवल, रवासण(सतेड़ी गाड), ताल की रौड़ी (बीन नदी) व सभी छोटे बड़े गाड गधेरे उफान पर हैं, कहीं भूस्खलन तो कहीं भूधंसाव और कहीं दोनों होने की खबरें आ रही हैं, कई रिहायशी मकान दुकान व गौशालाएं क्षतिग्रस्त हो गयी हैं तथा कई आवासीय मकानों दुकानों व गौशालाओं में मलबा भर गया है ।कुछ मकानों के अन्दर पानी के सोते फूट गये हैं।हेंवल नदी के किनारे बने कुछ रिसार्ट और योगा सेंटरों में पानी भरने की खबरें हैं। लगभग सभी सड़कें बंद हैं।
मोहनचट्टी के पास एक रिसार्ट मलबे में दब गया है। जिसमें लगभग चार,पांच लोगों के दब जाने की सूचना है  जिनमें से एक लड़की को जीवित स्थानीय लोगों द्वारा मलबे से निकालने की सूचना है। सड़कों के टूटने के कारण बचाव दल व प्रशासनिक अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ा। समाचार बनाने तक बचाव कार्य चल रहा था।