प्रो० सतपाल सिंह बिष्ट बने  एस एस जे विश्वविद्यालय अल्मोड़ा में नए कुलपति#जनपद चमोली पुलिस गौराशक्ति टीम के द्वार स्कूली छात्राओं को दिया गया आत्मरक्षा प्रशिक्षण #शिवांशी वर्मा इंग्लैण्ड की नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी में मास्टर कोर्स हेतु चयनित।# कीर्तिनगर के पास कार सड़क से 10 मीटर नीचे गिरी,चालक सहित सवारी सुरक्षित।www.janswar.com

-अरुणाभ रतूड़ी

प्रोफेसर सतपाल सिंह बिष्ट बने एस एस जे विश्वविद्यालय अल्मोड़ा में नए कुलपति

अल्मोडा़:अशोक कुमार पाण्डेय:  अल्मोड़ा एस एस जें विश्वविद्यालय अल्मोड़ा में नए कुलपति की राज्यपाल द्वारा नियुक्ति की गई है ,कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल में जूलॉजी विभाग के विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर सतपाल सिंह बिष्ट को एस एस जें विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्ति किया गया है ,।राज्यपाल द्वारा उन्हें आदेशित किया गया है कि वह 3 दिन के भीतर अपना पदभार ग्रहण करे वह प्रो जगत सिंह विष्ट के बाद विश्व विद्यालय में अपना पदभार ग्रहण कर नये कुलपति बनेंगे ।

***********

जनपद चमोली पुलिस गौराशक्ति टीम के द्वार स्कूली छात्राओं को दिया गया आत्मरक्षा प्रशिक्षण

चमोली:(जनस्वर):पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती रेखा यादव(IPS) के महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा के निर्देशन के क्रम में आज 20 सितम्बर 2023 को जनपद पुलिस की गौरा शक्ति टीम द्वारा राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज गोपेश्वर की छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें महिला हेड कांस्टेबल पूनम रानी व महिला आरक्षी प्रियंका द्वारा छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाकर उन्हें आत्मरक्षा हेतु सुदृढ़ करते हुये प्रगति के पथ पर निडर होकर अग्रसर होने हेतु सक्षम बनाया जा रहा है, जिससे जनपद की सैकड़ों छात्रायें लाभान्वित हो रही है।

उक्त कार्यक्रम में छात्राओं को निम्न जानकारी प्रदान की गयी-

🔷 Self Defence Training/UAC (Un Armed Combat) का प्रशिक्षण दिया गया।
🔷 गुड टच बेड टच के अन्तर के बारे में जानकारी प्रदान की गयी।
🔷 असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल साइट्स का गलत इस्तेमाल करते हुये छात्राओं के साथ फेक आईडी बनाकर ब्लैकमेल जैसी घटनायें की जाती है इस प्रकार की घटनाओं से बचने के लिये छात्राओं को साईबर सेफ के बारे में जानकारी प्रदान की गयी।
🔷 पोक्सो एक्ट के बारे में जानकारी दी गयी, जिससे स्कूली छात्राओं में सुरक्षा की भावना जागृत होगी एवं विपरीत परिस्थितियों में बहादुरी से सामना करने में सहायक होगी।
🔷 “ऑपरेशन मर्यादा” अभियान के तहत छात्राओं को धार्मिक स्थलों में मर्यादित वस्त्रों को धारण कर ही जाने हेतु कहा गया।

छात्राओं को बताया की यदि कोई व्यक्ति उनके साथ अपमानजनक व्यवहार या छेड़छाड़ करता है तो इस तरह की घटना को कदापि नजर अंदाज न करें, इसकी सूचना तत्काल अपने परिजनों और पुलिस को दें।इस दौरान श्री ललित मोहन विष्ट प्रधानाचार्य व अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

***********

अल्मोड़ा की छात्रा शिवांशी वर्मा इंग्लैण्ड की नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी में मास्टर कोर्स हेतु चयनित।

नगर की मेधावी छात्रा शिवांशी वर्मा का इंग्लैंड की नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी के मास्टर कोर्स के लिए चयन हुआ है। शिवांशी यहां से माल्यूक्लूलर माइक्रोबायोलॉजी मास्टर आफ रिसर्च करेंगी। शिवांगी ने डीयू से बीएससी लाइफ साइंस में प्रथम श्रेणी हासिल की है जबकि कुमाऊं विवि से बायोटेक्नालाजी में प्रथम श्रेणी हासिल की है। इस साल फरवरी से जून तक चली चयन प्रक्रिया में सफल रहने के बाद शिवांशी को इंग्लैंड की इस प्रतिष्ठत विवि में प्रवेश मिला है। शिवांशी के पिता आफीसर कालोनी निवासी टीके वर्मा एलआईसी के सेवानिवृत्त विकास अधिकारी हैं जबकि मां कविता वर्मा गृहणी है। भाई अंशुमन वर्मा स्वरोजगार रत है। शिवांशी की इस सफलता पर शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी है।

*********

कीर्तिनगर के पास कार सड़क से 10मीटर नीचे गिरी,चालक सहित सवारी सुरक्षित।

टिहरी:(जनस्वर:)ऋषिकेश-श्रीनगर मोटर मार्ग पर कीर्तिनगर रामपुर गदेरे के पास एक रेनॉल्ट कार UK07-BA 6291 सड़क से लगभग 10 मी0 नीचे गिर गई, जिसमें ड्राइवर सहित तीन लोग सवार थे। तीनों को सुरक्षित निकाल दिया है। कार चालक   निलेश पुत्र श्री इंद्रजीत सिंह, निवासी गांधीग्राम देहरादून के हाथ में हल्की खरोच लगी है, कार बद्रीनाथ से ऋषिकेश जा रही थी। कार चालक श्री निलेश पुत्र श्री इंद्रजीत सिंह, निवासी गांधीग्राम देहरादून।