पौड़ी:- सचिव सचिवालय प्रशासन, सामान्य प्रशासन, राज्य सम्पति एवं प्रोटोकाल विभाग ने राज्य अतिथि गृह सर्किट हाउस पौड़ी के विस्तारीकरण/सुधारीकरण व कण्डोलिया पार्क का स्थलीय निरीक्षण किया। WWW.JANSWAR.COM

arunabh raturi.janswar.com

सचिव सचिवालय प्रशासन, सामान्य प्रशासन, राज्य सम्पति एवं प्रोटोकाल विभाग ने राज्य अतिथि गृह सर्किट हाउस पौड़ी के विस्तारीकरण/सुधारीकरण व कण्डोलिया पार्क का स्थलीय निरीक्षण किया।

पौड़ी गढ़वाल:19 दिसंबर2023:- सचिव सचिवालय प्रशासन, सामान्य प्रशासन, राज्य सम्पति एवं प्रोटोकाल विभाग, उत्तराखण्ड शासन विनोद कुमार सुमन ने आज राज्य अतिथि गृह सर्किट हाउस पौड़ी के विस्तारीकरण/सुधारीकरण व कण्डोलिया पार्क का जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान की उपस्थिति में संबंधित अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान सचिव विनोद कुमार सुमन ने सर्किट हाउस सभागार, रिसेप्शन, डाईनिग हॉल, किचन, पुराने फैमली क्वार्टर, सहित अन्य स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग से संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि भवन के सामान्य मरम्मत व नये निर्माण हेतु प्राथमिक आंगणन कर एक सप्ताह के भीतर प्रेषित करें। उन्होंने भवन की मरम्मत में डाइनिंग हॉल का स्पेश बढ़ानें, किचन में कैबीनेट लगवाने, भवन के पीछे की जमीन का सद्उपयोग करने, बॉथरूम रिपेयर, फाल सिलिंग बदलने, हिमालय दर्शन हेतु खिड़कियों पर बड़े शीशे लगाने सहित अन्य आवश्यकता की सामाग्री क्रय करने के निर्देश दिये। सचिव राज्य सम्पति एवं प्रोटोकाल ने पुराने क्षतिग्रस्त फैमली र्क्वाटर का निरीक्षण करते हुए पुराने फैमली र्क्वाटर भवन को डिसमेंटल करते हुए उसके स्थान पर नया भवन जिसमें नीचे डोरमेट्री तथा उपरी तल पर विश्राम गृह बनाने से संबंधित आंगणन प्रेषित करने के निर्देश दिये।

इसके पश्चात सचिव विनोद कुमार सुमन ने कण्डोलिया पार्क का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने कण्डोलिया थीम पार्क से संबंधित कार्यों के बारे में उन्हें अवगत कराया, उन्होंने कहा कि पार्क को स्थानीय लोगों सहित पर्यटकों के लिए पुनः खोलने की कार्ययोजना बनाई जाए जिससे कण्डोलिया व आस-पास के क्षेत्रों में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिल सके।

सर्किट हाउस में निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियंता लोनिवि पीएस बृजवाल, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अनामिका, तथा कण्डोलिया पार्क में पर्यटन अधिकारी प्रकाश खत्री, सरपंच वन पंचायत ललित नेगी सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे