जिला मुख्यालय पौड़ी में यातायात व्यवस्था, पार्किंग सहित अन्य समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी डॉ आशीष चौैहान ने जिला कार्यालय कक्ष में रेखीय विभगों के अधिकारियों की बैठक ली।#भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी)जागरूकता कार्यक्रम ।#405 टीन अवैध लीसा का परिवहन करते हुये 02 शातिर तस्कर गिरफ्तार।##

अरुणाभ रतूड़ी जनस्वर

जनपद पौड़ी गढ़वाल

जिला मुख्यालय पौड़ी में यातायात व्यवस्था, पार्किंग सहित अन्य समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी डॉ आशीष चौैहान ने जिला कार्यालय कक्ष में रेखीय विभगों के अधिकारियों की बैठक ली।

जिला मुख्यालय पौड़ी में यातायात व्यवस्था, पार्किंग सहित अन्य समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी डॉ आशीष चौैहान ने जिला कार्यालय कक्ष में रेखीय विभगों के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को जिला मुख्यालय पर बने नये बसअड्डे के संचालन शुरु करने के लिए सभी स्टैक होल्डर से सलाह-मशवरा करके (फीडबैक) लेते हुए एक सप्ताह के भीतर रिर्पाेट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है। उन्होने ईओ नगर पालिका परिषद पौड़ी को शहर की आंतरिक सड़कों पर हर सम्भव पॉकेट पार्किंग को चिन्हित करने के निर्देश दिये हैं। उन्हांेने परिवहन व पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि शहर में खड़े होने वाले कुल वाहनों की संख्या के साथ-साथ चौपहिया व दुपहिया वाहनों का पृथक-पृथक डाटा उपलब्ध करायें। इसके अलावा उन्होंने पौड़ी नगर क्षेत्रांतर्गत बढ़तें बन्दरों की सख्या पर काबू पाने के लिए ईओ को प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये। उन्हांेने कहा कि बन्दरों की शहर व कस्बों पर बड़ती निर्भरता देशव्यापी समस्या है, जिसका समाधान स्थानीय स्तर के संसाधनों के निहित है। उन्होने कहा कि एल्फा मेल बन्दरों की नसबन्दी करने से बन्दरों की बड़ती संख्या पर कुछ हद तक काबू पाया जा सकता है। इस हेतु उन्होने ईओ को निर्देश दिये कि इस दिशा में कार्य करते हुए रिर्पाेट उपलब्ध कराना सुनिचिश्चत करें। उन्होेने बन्दरों को पकड़ने के लिए प्रयाप्त पिंजरों की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है।
बैठक में उप-जिलाधिकारी अबरार अहमद, पुलीस उपाधीक्षक श्यामदत्त नौटियाल, सम्भागीय परिवहन अधिकारी अनीता चंद, ई0ओ0 नगर पालिका परिषद गौरव भसीन आदि उपस्थित थे।

*****

जनपद रुद्रप्रयाग समाचार

भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी)जागरूकता कार्यक्रम ।

भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) रुद्रप्रयाग द्वारा जनपद के दूरस्थ गावों में जाकर जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों को स्वरोजगारपरक एवं बैंकिग सहित स्वरोजगारपरक सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी। ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार के साथ ही संस्थान द्वारा संचालित निशुल्क प्रशिक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी।
15 सितम्बर को संस्थान के निदेशक किशन सिंह रावत व संकाय वीरेन्द्र बत्र्वाल द्वारा ऊखीमठ ब्लाॅक के गांव जगपूडा व ठाण्ड परकण्डी धरसाल ग्रामीण महिला समूहों की महिलाओं को स्थानीय स्वरोजगार की जानकारी दी गयी। साथ ही स्थानीय उत्पादों के मूल्य सवंर्द्धन के जरिये आजीविका बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की गयी तथा मशरूम उत्पादन एवं मडुआ, चैलाई, कण्डाली, दुग्ध उत्पादन, सब्जी उत्पादन, जड़ी-बूटी मधुमक्खी पालन एवं स्थानीय उत्पादों से शुद्ध जैविक उत्पाद प्रोडक्ट तैयार करने हेतु जानकारी दी गयी। वहीं इससे पूर्व संस्थान द्वारा परकण्डी, पठाली, बुरावा, खलियाण, ज्वाहरनगर अगस्त्यमुनि, खलियाण बांगर, आदि गांव में जागरूकता कार्यक्रम चलाये गये। वहीं शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में अग्रणी बैंक कार्यालय से वित्तीय समनव्यक विनोद कुमार गुप्ता द्वारा वित्तीय साक्षरता की जानकारी दी गयी। जिसके बाद ग्रामीणों ने स्वरोजगार एवं प्रशिक्षण के प्रति रूचि जाहिर की।
इस अवसर समूह संघचालक आशा देवी, अमिता देवी प्रदीप रावत सहित समूह की बीरा देवी, सुनीता देवी, सरिता देवी, सीमा देवी बीना देवी, रजना देवी सहित भारी संख्या में महिलायें उपस्थित रहीं।

*****

जनपद चमोली समाचार

405 टीन अवैध लीसा का परिवहन करते हुये 02 शातिर तस्कर गिरफ्तार।

जनपद चमोली की नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा यादव महोदया द्वारा जनपद की कमान सभालते ही अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध समस्त सीओ/थाना/चौकी/एसओजी/ANTF प्रभारियों को कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये हैं। महोदया के आदेश के अनुपालन में थाना गैरसैण पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 15.09.23 को चैकिंग के दौरान आखड़ गधेरा आदिबद्री के पास से वाहन संख्या HR-67C-5051(Ashok Leyland) ट्रक से 405 टिन अवैध लीसा जिसकी कीमत लगभग 10,00,000/- (दस लाख रुपये) बरामद किया गया। पुलिस टीम के पूछताछ के दौरान चालक द्वारा लीसा परिवहन सम्बन्धी कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किये जाने पर पुलिस द्वारा अभियुक्त 1- मुकेश जोशी पुत्र वासुदेव जोशी निवासी मोहल्ला गन्ना सेंटर किशनपुर गुरुद्वारा, रामपुर रोड चौकी देवल चौड़ थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल उम्र 25 वर्ष एवं 2- संजय पुत्र अजमेर सिंह निवासी ग्राम छाजपुर खुर्द तहसील बापौली थाना पानीपत जिला पानीपत हरियाणा उम्र 28 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना गैरसैण पर मु0अ0सं0-11/23, धारा-26/41/42 वन अधिनियम 1927 बनाम मुकेश जोशी आदि पंजीकृत किया गया है। पूछताछ में अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया की उक्त लीसे को द्वाराहाट से कर्णप्रयाग होते हुए बेचने हेतु पंजाब लेकर जा रहे थे।

पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0- 11/23, धारा- 26/41/42 वन अधिनियम 1927

गिरफ्तार अभियुक्त- 1- मुकेश जोशी पुत्र वासुदेव जोशी निवासी मोहल्ला गन्ना सेंटर किशनपुर गुरुद्वारा, रामपुर रोड चौकी देवल चौड़ थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल उम्र 25 वर्ष।
2- संजय पुत्र अजमेर सिंह निवासी ग्राम छाजपुर खुर्द तहसील बापौली थाना पानीपत जिला पानीपत हरियाणा उम्र 28 वर्ष।बरामद माल-405 टिन अवैध लीसा एवं वाहन संख्या HR-67C-5051 (Ashok Leyland) ट्रक सीज।

पुलिस टीम-

1. प्रभारी निरीक्षक गैरसैण श्री मनोज नैनवाल
2.व0उ0नि0 गैरसैण श्री विजय प्रकाश
3.प्रभारी एसओजी चमोली उ0नि0 नवनीत भण्डारी
4. कां0 आशुतोष (एसओजी चमोली)
5. कां0 रविकान्त(एसओजी चमोली)

*****

जनपद टिहरी – चम्बा मार्ग पर एक वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, SDRF ने चलाया राहत बचाव अभियान।

आज दिनाँक 16 सितंबर 2023 को टिहरी कण्ट्रोल रूम द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि टिहरी चम्बा मार्ग पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गया है, जिसमें रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है। उक्त सूचना प्राप्त होते ही SDRF रेस्क्यू टीम मुख्य आरक्षी राकेश रावत के हमराह मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। उक्त घटना में एक आई10 कार (UP25BF1140) जिसमें 04 लोग सवार थे, चम्बा से धनोल्टी मार्ग पर जाते समय अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गयी। वाहन सवार 04 लोगों में से 01 व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गयी जबकि 03 घायल अवस्था में थे। SDRF टीम त्वरित कार्यवाही करते हुऐ तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर खाई में लगभग 200 मीटर नीचे रोप द्वारा खाई में उतरकर कार तक पहुँच बनायी व तीनों घायलों को मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर अस्पताल भिजवाया गया व मृतक के शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

घायल व्यक्तियों का नाम :-
1. श्री बृज किशोर, 32 वर्ष
2. श्री अनिल मिश्रा, 28 वर्ष
3. श्री विकास बिष्ट, 27 वर्ष

मृतक व्यक्ति का नाम :- तुषार पांडे 35 वर्ष

*****