जनपद पौड़ी से किया गया मुख्यमंत्री अन्त्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना का शुंभारभ’’#हम युवाओं के सपनो और आकांक्षाओं के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे-सी.एम.धामी#लोसेआ की राजस्व उपनिरीक्षक परीक्षा में अल्मोड़ा में 6382 अभ्यर्थी शामिल हुए-www.janswar.com

-नागेन्द्र प्रसाद रतूड़ी

 

जनपद पौड़ी से किया गया मुख्यमंत्री अन्त्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना का शुंभारभ’’

’’मा0 मख्यमंत्री जी ने खाद्य आपूर्ति मंत्री श्रीमती रेखा आर्य जी और कैबिनेट मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत जी की उपस्थिति में आज 23 महिलाओें को योजना का लाभ देकर की शुरूआत’’
’’इस योजना से 01 वर्ष में अन्त्योदय कार्ड धारकों को 03 निःशुल्क गैस रिफिल का दिया जायेगा लाभ’’
’’पूरे प्रदेश में अन्त्योदय कार्ड धारकों की 1 लाख 76 हजार लगभग है संख्या’’
’’इस दौरान मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा पौड़ी के कंडोलिया मैदान से जनपद से संबंधित कुल 94 करोड़ 28 लाख रूपये के विकास कार्यो का शिलान्यास व लोकार्पण भी किया गया।’’
’’53 करोड़ 65 लाख रूपये की धनराशि के 09 विकास कार्यो का शिलान्यास और 40 करोड़ 63 लाख रूपये की धनराशि के विकास कार्यो का किया गया लोकार्पण’’।
’’मा0 मुख्यमंत्री जी ने सस्ते गल्ले की दुकान से सस्ती दरों पर चीनी व नमक को भी वितरित करने तथा तेल व मसालों को सस्ती दरों पर देने की योजना के लिए भी कार्ययोजना बनाने की बात कही।’’
प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा आज जनपद मुख्यालय के कण्डोलिया मैदान से मुख्यमंत्री अन्त्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना का शुंभारभ किया गया। मा0 कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य और डॉ0 धन सिंह रावत की उपस्थिति में 23 महिलाओं को गैस रिफिल का लाभ देकर योजना की शुरूआत की गयी। इस योजना के तहत अन्त्योदय परिवारों को 01 वर्ष में 03 निःशुल्क गैस रिफिल का लाभ दिया जायेगा तथा पूरे प्रदेश में लगभग 1 लाख 76 हजार अन्त्योदय कार्ड धारकों को इसका लाभ मिलेगा। इस योजना के शुभांरभ के समय प्रदेश भर से मा0 मंत्रीगण और मा0 विधायकगण भी ऑनलाइन शुभारंभ के अवसर पर जुड़े हुए थे।
योजना के शुभांरभ के अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री जी ने अपने संबोधन में कहा कि इस योजना से मा0 प्रधानमंत्री जी के विजन धुआं रहित भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए बल मिलेगा और महिलाओं का जीवन अधिक स्वस्थ्य और आसान हो जायेगा। उन्होंने कहा कि मातृशक्ति का उत्थान और सशक्तिकरण हमारी प्राथमिकता में है और इसी को ध्यान में रखते हुए हमनें राजकीय सेवाओं में 30 प्रतिशत आरक्षण, गौरा शक्ति एप्प पंजीकरण, तीलू रौतेली सम्मान, लखपति दीदी योजना, नंदा-गौरा देवी योजना आदि योजनाओं का क्रियान्वयन किया है।
इसी दौरान मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा जनपद के विकास कार्यों से संबंधित कुल 94 करोड़ 28 लाख रूपये के विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया जिसमें 53 करोड 65 लाख रूपये की धनराशि के 9 विकास कार्यो का शिलान्यास और 40 करोड 63 लाख रूपये की धनराशि के विकास कार्यो का लोकापर्ण किया गया। शिलान्यास के विकास कार्यो में सिचाई खण्ड दुगड्डा के यमकेश्वर और कोटद्वार क्षे़त्र से संबंधित कुल 05 कार्यों, निर्माण खण्ड लोनिवि श्रीनगर के श्रीनगर के अंतर्गत 02 मोटर मार्ग निर्माण कार्यों तथा उत्तराखंड पेयजल निगम पौड़ी के पौड़ी से संबंधित 02 योजनाओं का शिलान्यास किया गया। इसी प्रकार लोकापर्ण के 04 विकास कार्यो में लोनिवि पौड़ी के लैंसडोन और पौड़ी में सुरक्षा सुधारीकरण व सुरक्षा कार्य तथा उत्तराखण्ड पेयजल निगम पौड़ी के पौड़ी व कोटद्वार क्षेत्र में पेयजल योजना और बाढ सुरक्षा से संबंधित कार्यो का शिलान्यास किया गया।
विकास कार्यो के लोकापर्ण और शिलान्यास के दौरान मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हमारा लक्ष्य 2025 तक उत्तराखण्ड को अग्रणी राज्यों की पक्ति में लाना है। इसके लिए हम अवसंरचना निर्माण और कनेक्टिविटी पर अधिक फोकस कर रहे है। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन और प्रेरणा से भारत के साथ-साथ उत्तराखण्ड भी विकास की नई उंचाईयां हासिल करने के लिए प्रयासरत हैं। मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हमें युवाओं के हितोंद की भी चिंता है इसी कारण हमनें प्रदेश में ऐसा मजबूत और सख्त नकल विरोधी कानून बनाया है जिससे अब कोई भी असामाजिक तत्व भर्ती परीक्षाओं में नकल करने की जहमत नही उठायेगा। हमनें इस कानून में नकल कराने वाले गिरोह की संपति जब्त करने, जेल भेजने से लेकर उन पर भारी जुर्माने का प्रावधान किया गया है। नकल करने वाले अभ्यर्थी को भी 10 वर्ष तक किसी भी भर्ती के लिए अयोग्य किया हैं, साथ ही भर्ती घपलों में जितने भी अपराधी होंगे उनको बिल्कुल भी नही बक्शा नही जायेगा।
मा0 मुख्यमंत्री जी ने इस दौरान पौड़ी बस अड्डा के निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने हेतु धनराशि स्वीकृत करने की बात कही। पौड़ी में बहुमंजिला पार्किग का निर्माण कार्य करवाने, ऐतिहासिक नगर पौड़ी के मुख्य बाजार का सौन्दर्यीकरण कर उसे धारा रोड से एजेंसी चौक तक हैरीटेज रोड के रूप में विकसित करने की घोषणा की। यमकेश्वर विधानसभा के विकासखण्ड दुगड्डा ग्राम सकाली के समीप खोह नदी पर 42 मीटर सेतु का निर्माण कार्य किये जाने व विकासखण्ड यमकेश्वर क्षेत्र में नीलकंठ क्षेत्र के अंतर्गत कांवड को मेला क्षेत्र घोषित करने की घोषणा की। श्रीनगर में सीवर लाइन के कार्यो को पूर्ण करने, थलीसैंण में उपजिला चिकित्सालय बनाने, धारी देवी श्रीनगर में पार्किग निर्माण और त्रिपालीसैंण में पार्किग का निर्माण करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि ़खाद्य विभाग में पहले से ही गेहूं चावल दिया जाता रहा है। चीनी व नमक को भी सस्ती दरों पर जल्दी ही प्रारभ करने की बात कही। साथ ही तेल एवं मसालों को सस्ती दरों पर देने की कार्य योजना बनाने की बात कही ।
मा0 मुख्यमंत्री जी ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन के अंर्तगत जनपद में कुल 2100 लक्ष्य के सापेक्ष 2136 ऋण स्वीकृत करते हुए प्रदेश में प्रथम स्थान पाने तथा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत जनपद में लक्ष्य 500 के सापेक्ष 636 ऋण स्वीकृत करके राज्य में द्वितीय स्थान प्राप्त करने की प्रंशसा की। इससे पूर्व मा0 मुख्यमंत्री जी तथा मा0 कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्य व डॉ0 धन सिंह रावत तथा स्थानीय विधायक पौड़ी व अन्य अतिथिगणों द्वारा जनपद स्तर पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गयी 16 स्टालों का अवलोकन भी किया गया।
इस अवसर पर खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री श्रीमती रेखा आर्य ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार द्वारा जन धन योजना, निशुल्क राशन, गैस, स्वच्छता, आवास, आदि सुविधाऐं जनता को प्रदान की है। हमारा उद्देश्य स्वच्छ ईधन बेहतर जीवन देने का है जिसमें सरकार लगातार प्रयासरत है। कहा कि हमने महिलाओं की पीड़ा को समझकर उनके कल्याण से जुडी हुई अनेक योजनायें क्रियान्वयन कर रहे है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अन्त्योदय निशुल्क गैस रिफिल योजना से उत्तराखड की महिलाओं के जीवन में कल्याणकारी परिवर्तन आयेगा।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शांति देवी, विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी, लैंसडोंन महंत दिलीप रावत व यमकेश्वर रेणु बिष्ट, सचिव खाद्य एवं आपूर्ति मामले बृजेश कुमार संत, जिलाधिकारी पौडी डॉ0 आशीष चौहान, एसएसपी श्वेता चौबे, सीडीओ अपूर्वा पांड,े गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष प0 राजेन्द्र अंथवाल, नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम, पूर्व विधायक पौड़ी मुकेश कोली, जिलाध्यक्ष भाजपा सुषमा रावत सहित संबंधित अधिकारी, कर्मचारी व जनमानस उपस्थित था।

********

हम युवाओं के सपनो और आकांक्षाओं के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे-सी.एम.धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हम युवाओं के सपनो और आकांक्षाओं के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे। अब जो कोई भी भर्ती परीक्षा में गड़बड़ करेगा, उसे उम्र कैद और 10 साल की सजा दी जाएगी। साथ ही संपत्ति भी जब्त कर ली जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आखिर कौन हमारे बच्चों के भविष्य को बर्बाद करना चाहता है। ये प्रश्न हम सभी के मस्तिष्क में है। हमे इनका उत्तर ढूंढना होगा। हमारी सरकार इस दिशा में काम कर रहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आखिर आज तक नकल माफिया की गर्दन पर हाथ क्यों नही डाला गया। मैं जानता था कि  नकल माफिया के खिलाफ कार्यवाही के फैसले के बाद हमे डराने की कोशिश की जायेगी। मैं पूछता हूं कि किसकी सरकार में आरोपी जेल भेजे गए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम में आने से पहले लोग कह रहे थे की, वहां मत जाइए, वहां आपका विरोध होगा। उन्होंने कहा कि मैंने कार्यक्रम में आने का निर्णय लिया, अगर कोई विरोध करता है तो उनसे पूछता हूं क्या किसी मुख्यमंत्री ने नकल माफिया को इससे पहले जेल भेजा अब तक जेल जा चुके गिरोह 60 से अधिक लोगों पर  कार्यवाही की जा चुकी है। गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर किसकी सरकार ने परीक्षाएं निरस्त की और शीघ्र दुबारा पेपर करवाने की अनुमति दी।  किसकी सरकार ने प्रदेश में देश का सबसे कड़ा “नकल विरोधी कानून” लागू किया ? यह भी देखना होगा कि नकल माफिया को बचाने के लिए कोई संगठन कार्य को नहीं कर रहा है? अभी राज्य में सबसे सख्त नकल विरोधी कानून बनाया गया है। जिसमें नकल करवाने और करने वालों के लिए सख्त सजा का प्राविधान किया गया है। नौजवानों के भविष्य के साथ कोई अहित नहीं होने दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को कालसी में यमुना शरदोत्सव क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक समिति द्वारा आयोजित क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा और आमजन मौजूद थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत पुनः विश्वगुरु बनने के मार्ग पर अग्रसर है। आज हमारे युवाओं द्वारा विभिन्न खेल और कला के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत के सामर्थ्य का परिचय कराया जा रहा है। प्रधानमंत्री जी के दिशा निर्देशन में हमारी सरकार उत्तराखंड को ‘सर्वश्रेष्ठ उत्तराखण्ड‘ बनाने हेतु प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। ‘सर्वश्रेष्ठ उत्तराखण्ड‘ के निर्माण के लिए युवाओं का सशक्तिकरण एक मुख्य कार्य है, जिस हेतु हमारी सरकार पूर्ण रूप से संवेदनशील है। उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य है  जहां एक ओर नई शिक्षा नीति को प्रभावकारी ढंग से लागू करने का काम किया है, वहीं दूसरी ओर नई खेल नीति बनाकर अपने युवा खिलाड़ियों का भी प्रोत्साहन करने का कार्य किया है। नई खेल नीति में राज्य के युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए उचित आर्थिक प्रोत्साहन का प्रावधान भी सुनिश्चित किया गया है।  युवा खिलाड़ियों के लिए नौकरियों में खेल कोटा भी पुनः प्रारंभ करने का निर्णय लिया है।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर घोषणा की कि सीएचसी कालसी में मानकों के अनुसार सभी मेडिकल स्टाफ के पदों को भरने की स्वीकृति दी जाएगी। विकासखंड कालसी के अंतर्गत इच्छाडी, खड़स, टोंस नदी में नागथात से बोराडांडा तक पेयजल योजना का निर्माण किया जाएगा। विकासखंड कालसी के अंतर्गत बुरासी से घणता तक मोटर मार्ग का निर्माण किया जाएगा। कालसी विकासखंड के अंतर्गत कालसी से बोनाटखाई मोटर मार्ग का निर्माण किया जाएगा। चकराता विकासखंड के अंतर्गत खाटवा मोटरमार्ग के 03 किमी का नव निर्माण किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु चौहान एवं सीडीओ देहरादून श्रीमती झरना कामठान को सम्मानित किया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्तराखंड की झांकी मानसखंड को देश में प्रथम स्थान मिलने पर झांकी के टीम लीडर संयुक्त निदेशक सूचना श्री के एस चौहान को भी मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया।
विधायक श्री मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पिछले 08 सालों में देश का आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक पुनर्जागरण हुआ है। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड हर क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहा है। कालसी एकलव्य विद्यालय ने एकलव्य विद्यालयों की श्रेणी में देश में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया है। यह क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से तेजी से आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में अनेक साहसिक निर्णय लिए जा रहे हैं।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु चौहान, ब्लॉक प्रमुख कालसी श्री मठोर सिंह,  श्री भीम सिंह चौहान,श्री रितेश असवाल, आईजी श्री के एस नगन्याल, सीडीओ सुश्री झरना कमठान एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

**********

विधायक ने किया अल्मोड़ा में मुख्यमंत्री अन्त्योदय गैस रिफिल योजना कार्यक्रम का शुभारंभ

अल्मोड़ा, 12 फरवरी 2023 (अशोक कुमार पाण्डेय) मुख्यमंत्री अंत्योदय गैस रिफिल योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा आज पौड़ी के कंडोलिया मैदान से किया गया।
इस क्रम में जनपद अल्मोड़ा में भी शुभारंभ कार्यक्रम विकास भवन सभागार में विधायक जागेश्वर मोहन सिंह मेहरा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत अंत्योदय कार्ड धारकों को वर्ष भर में तीन गैस सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे, जिससे लोगों पर आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार पंक्ति के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंच रही है और यह योजना इसी दिशा में लागू की गई है।
मुख्य विकास अधिकारी अंशुल सिंह ने बताया कि जनपद में वर्तमान तक 13330 अंत्योदय कार्ड बने हुए हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में अभी तक 9434 लोगों को मुख्यमंत्री अंत्योदय गैस रिफिल योजना का लाभ दिया जा चुका है तथा बचे हुए कार्ड धारकों की मैपिंग जल्द ही कर ली जाएगी। उन्होंने सभी अंत्योदय कार्ड धारकों से अपील की है कि इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं । उन्होंने उपस्थित लाभार्थियों को कहा कि इस संबंध में किसी को कोई परेशानी आती है तो इसकी शिकायत गैस एजेंसी या पूर्ति विभाग में की जा सकती है।
आज आयोजित कार्यक्रम में 51 लाभार्थियों को इस योजना का लाभ दिया गया।
साथ ही मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित लाभार्थियों को अन्य सरकारी योजनाओं की भी जानकारी दी। उन्होंने स्वयं सहायता समूहों से जुड़कर आजीविका बढ़ाने पर जोर दिया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश बहुगुणा, महामंत्री धर्मेंद्र बिष्ट, जिला पूर्ति अधिकारी दिव्या पांडे समेत अन्य अधिकारी एवं लाभार्थी उपस्थित रहे।

******

लोसेआ की राजस्व उपनिरीक्षक परीक्षा में अल्मोड़ा में 6382 अभ्यर्थी शामिल हुए

अल्मोड़ा(अशोक पाण्डेय), 12 फरवरी 2023
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की राजस्व उप निरीक्षक ( पटवारी एवं लेखपाल) की आज हुई परीक्षा के लिए जनपद में 47 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिनमे 10203 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इस परीक्षा में 6382 परीक्षार्थी शामिल हुए तथा 3821 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।