क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा रायवाला और गौहरी माफी में सड़कों की स्वीकृत कराई जाने पर प्रधान सागर गिरी व रोहित नौटियाल ने आभार प्रकट किया। www.janswar.com

aruanbh raturi.janswar.com

 रायवाला और गौहरी माफी में क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा सड़कों की स्वीकृत कराई जाने पर प्रधान सागर गिरी व रोहित नौटियाल ने आभार प्रकट किया।

ऋषिकेश 18 अक्टूबर 2023– बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में प्रधान सागर गिरी व प्रधान रोहित नौटियाल ने डॉक्टर अग्रवाल का आभार व्यक्त कर कहा कि विधानसभा के चहुँमुखी विकास के लिए डॉ अग्रवाल सदैव तत्पर रहते हैं। उन्होंने कहा कि आज ग्रामीण क्षेत्रों तक डॉ अग्रवाल की ही बदौलत सड़के पहुंची है। गौरतलब है कि डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश विधानसभा में लोक निर्माण विभाग की 13 योजनाओं को स्वीकृत कराया है। जिसमें 05 योजनायें गोहरी माफी और रायवाला की हैं। उन्होंने बताया कि 0.640 लम्बाई वाली रायवाला प्रतीतनगर वार्ड नं0 7 (मंमगाई प्लाट) के आन्तरिक मार्गों का निर्माण कार्य है, जिसकी लागत 48.91 लाख रुपए है, जबकि ग्रामसभा रायवाला के वार्ड नं0-2, 10, 13 व 15 में विभिन्न आन्तरिक मार्गों का निर्माण कार्य है, जिसकी लम्बाई 3.50 किमी है और लागत 247.67 लाख है। बताया कि ग्राम सभा प्रतीतनगर रायवाला के वॉर्ड नं0 7, 8 एवं 9 में श्री महेन्द्र चौधरी के घर से (हिल्सी ब्यूटी पार्लर) श्री दीपक कण्डवाल के घर तक इण्टरलॉकिंग टाईल द्वारा मार्ग का निर्माण कार्य है, की लंबाई 1.950 किमी है और लागत 130.25 लाख है। इसी तरह रायवाला प्रतीतनगर वार्ड नं0 06 एवं 08 (एल0जी0 प्लाट) के आन्तरिक मार्गों का निर्माण कार्य है। यह 1.611 किमी लंबी है और लागत 111.11 लाख रूपए है।

बताया कि गौहरी माफी के वार्ड संख्या-11 के आन्तरित मार्गो का निर्माण कार्य है, की लम्बाई 2.760 किमी है और लागत 193.72 लाख है।