कोतवाली पुलिस की तत्परता से महज चंद घंटों में गुमशुदा नाबालिग हुआ बरामद । WWW.JANSWAR.COM

अरुणाभ रतूड़ी 

दिनांकः 03.7.23 को आगन्तुक ओम प्रकाश निवासी घटबगड़ वार्ड स्टेशन रोड कोतवाली बागेश्वर द्वारा कोतवाली बागेश्वर उपस्थित आकर अवगत कराया कि उनका 10 वर्षीय पुत्र आज प्रातः करीब 6.00 बजे घर से बिना बताए कहीं चला गया है। काफी खोजने के बाद भी नहीं मिला। जिससे हम लोग काफी चिन्तित हो गये हैं। उक्त सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक बागेश्वर द्वारा उक्त नाबालिग की तलाश हेतु पुलिस टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा नाबालिग की तलाश हेतु स्थानीय लोगों की मदद से सभी सम्भावित स्थानों को तलाशा गया साथ ही सी0सी0टी0वी0 कैमरे, होटलों को चैक किया गया आस-पास के लोगों से पूछताछ करते हुए उक्त गुमशुदा को बागनाथ मंदिर के समीप घूमते हुए बरामद किया गया जिसे सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।

परिजनों द्वारा पुलिस की तत्परता से कार्य करने व गुमशुदा नाबालिग को सकुशल तलाश करने पर पुलिस का दिल से आभार प्रकट किया गया।

#####इस पुलिस अधिकारी ने अपने हाथों से दबोच लिया भारी भरकम अजगर#####

आज हरिद्वार के विष्णु घाट पर साफ सफाई के दौरान अचानक घाट पर एक अजगर सबके सामने आ गया, जिसे देख वहां मौजूद लोग भयभीत हो गए। एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह जी ने निर्भीकता व धैर्यता का परिचय देते हुए तुरंत भीड़ को दरकिनार कर अजगर को पकड़ते हुए उसे सुरक्षित स्थान पर भेज दिया।