कोतवाली ऋषिकेश:- ऑल्टो कार व स्कूटी पर अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करते व देशी शराब के साथ 03 अभियुक्त भिन्न भिन्न स्थानों से गिरफ्तार। WWW.JANSWAR.COM

arunabh Raturi.Janswar.Com

ऋषिकेश पुलिस की अवैध शराब के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी।

कोतवाली ऋषिकेश दिनाँक 29.02.2024:-  श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून महोदय के द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है| आदेश के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा कोतवाली ऋषिकेश के समस्त अधिकारी व कर्मचारी गणों को उपरोक्त क्रम में कार्रवाई करने हेतु आदेशित किया गया है।

जिस क्रम में आज दिनांक 28 फरवरी 2024 को ऋषिकेश पुलिस के द्वारा अवैध शराब की बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध की गई कार्यवाही में मुखबिर की सूचना पर

1-एक अभियुक्त सोनू चौधरी पुत्र विजय सिंह निवासी गढ़ी मयचक श्यामपुर ऋषिकेश को रेलवे अंडरपास निकट खांड गांव ऋषिकेश के पास से ऑल्टो कर रजिस्ट्रेशन नंबर UK07H5659 में चार पेटी अवैध अंग्रेजी शराब मार्का ऑफिसर्स चॉइस व्हिस्की की तस्करी करते

2-एक अभियुक्त निखिल जाटव पुत्र विजेंदर जाटव निवासी गली नंबर 1 नई जाटव बस्ती ऋषिकेश देहरादून को गौरा देवी चौक के पास से स्कूटी रजिस्ट्रेशन नंबर UK14H2204 पर 21 पव्वे अंग्रेजी शराब मारका मैकडोल नंबर वन व्हिस्की की तस्करी करते

3-एक महिला अभियुक्ता शारदा देवी पत्नी ननकी साहनी निवासी झुग्गी झोपड़ी माया कुंड ऋषिकेश देहरादून को केवलानंद चौक ऋषिकेश के पास से 42 पव्वे देसी शराब जाफरान के साथ

गिरफ्तार किया गया है सभी अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किए गए हैं

पुलिस टीम
1-कांस्टेबल दिनेश मेहर,   2-कांस्टेबल विकास
3-कांस्टेबल कुलदीप,       4-कांस्टेबल अभिषेक
5-कांस्टेबल तेज सिंह ,      6-कांस्टेबल प्रेम
7-कांस्टेबल भानु प्रकाश ,  8-महिला कांस्टेबल मित्रा