ऋषिकेश:- क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने तीन बड़े राज्यों में भाजपा को मिली जीत पर जश्न मनाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं को मंत्री डॉ अग्रवाल को बधाई भी दी। WWW.JANSWAR.COM

arunabh raturi.janswar.com

क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने तीन बड़े राज्यों में भाजपा को मिली जीत पर जश्न मनाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं को मंत्री डॉ अग्रवाल को बधाई भी दी।

ऋषिकेश 07 दिसंबर 2023:- गुरुवार मायाकुंड में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री डा. अग्रवाल ने कहा कि पीएम मोदी जी ने देश में चार जातियों नारी शक्ति, युवा शक्ति, किसान और गरीब परिवार के उत्थान के लिए सदैव कार्य किया। डॉ अग्रवाल ने बताया कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में ‘मोदी फैक्टर’ प्रमुख कारण रहा है। कहा कि तीन बड़े राज्यों में मिली जीत की इस हैट्रिक ने 2024 की हैट्रिक की गारंटी दे दी है।

डा. अग्रवाल ने कहा कि आज देश का युवा पीएम मोदी से उम्मीदें कर रहा है, यही कारण है कि तीनों बड़े राज्यों में जीत का आधार प्रथम बार वोट दे रहे युवाओं पर भी रहा। कहा कि युवाओं का मानना है कि बीजेपी की सरकार युवा हितैषी होती है। युवाओं के लिए नए अवसर बनाने वाली होती है।

डा. अग्रवाल ने कहा कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम से देश की बेटियों-बहनों के मन में एक नया विश्वास भाजपा सरकार में एक नई बुलंदी मिलने को लेकर जागा है। कहा कि आज महिलाओं का मानना है कि बीजेपी ही नारी सुरक्षा, सम्मान और गरिमा की गारंटी है।

डा. अग्रवाल ने कहा कि बीते दस सालों ने भाजपा की सरकार ने बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने के लिए कितनी ईमानदारी से काम किया है। यही कारण रहा कि चुनाव में देश की बहन-बेटियों ने भाजपा की विजय की जिम्मेदारी उठाई।

इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार, महिला मोर्चा जिला महामंत्री अनिता प्रधान, मडल अध्यक्ष महिला मोर्चा माधवी गुप्ता, जितेंद्र अग्रवाल, राजपाल ठाकुर, देवदत्त शर्मा, एमएन ढोंडियाल, रूपेश गुप्ता, निवेदिता सरकार, गुड्डी कालूड़ा, शोभा विशनोई, पूर्णिमा तायल, सुधा असवाल, आशा शुक्ला सहित सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।