हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता अभियान: मुनिकीरेती में आस्था पथ और गंगा घाट पर चला विशेष सफाई अभियान। WWW.JANSWAR.COM

(अरुणाभ रतूड़ी जनश्वर)

मुनिकीरेती-ढालवाला में चला स्वच्छता अभियान, स्थानीय लोगों और वेंडर्स ने मिलकर उठाया आधा क्विंटल सूखा कूड़ा।

मुनिकिरेती:- हर तिरंगा-हर घर स्वच्छता अभियान के तहत नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने स्थानीय लोगों और स्ट्रीट वेंडर्स के साथ आस्था पथ और गंगा घाट में सूखे कूड़े के विरूद्ध विशेष स्वच्छता अंिभयान चलाया। इस दौरान आधा कुंटल सूखा कूड़ा एकत्र कर खाराश्रोत स्थित अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र में भेजा गया। 

बुधवार को पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की टीम, स्थानीय लोग और जानकी झूला स्ट्रीट वेंडर्स बस पार्किंग में एकत्र हुए। यहां से टीम ने संयुक्त रूप से आस्था पथ के किनारों और पूर्णानंद गंगा घाट पर सूखे कूड़े के विरूद्ध विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने आधा कुंटल से अधिक सूखा कूड़ा एकत्र किया और खाराश्रोत स्थित अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र में भेजा। 

मौके पर अधिशासी अधिकारी अंकिता जोशी, पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष शिवमूर्ति कंडवाल, सभासद लक्ष्मण भंडारी, नवीन रतूड़ी, मीना मंदवाण, दर्शनी भंडारी, मदन बडोनी, जेई सचिन, कर अधीक्षक अनुराधा गोयल, प्रभारी सफाई निरीक्षक कैलाश चन्द्र सेमवाल, लिपिक आकाश कैंतूरा, संजय भंडारी, सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण, वर्क एजेंट केदार मिश्रवाण, जानकी झूला रेहड़ी यूनियन के अध्यक्ष धर्मेन्द्र आदि उपस्थित थे।