(अरुणाभ रतूड़ी जनस्वर)
? स्कूली बच्चों की जान से खिलवाड़! थाना थल पुलिस ने ओवरलोडेड वाहन पकड़ा, चालक पर सख्त कार्रवाई ?
पिथौरागढ़ पुलिस:- थानाध्यक्ष थल श्री शंकर सिंह रावत द्वारा चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक बड़ा मामला सामने आया। वाहन संख्या UK05 TA 4701, जो अधिकतम 7 सवारियों के लिए पास था, उसमें 17 स्कूली बच्चे ठूंसे गए थे।
वाहन को रोककर जब जांच की गई, तो यह चालक दीपक सिंह धामी, पुत्र धन सिंह धामी, निवासी जाजर सिर टोली, थाना बेरीनाग, जिला पिथौरागढ़, बच्चों की जान जोखिम में डालते हुए वाहन का अत्यधिक दुरुपयोग कर रहा था।
थानाध्यक्ष द्वारा तत्परता दिखाते हुए सभी बच्चों को सुरक्षित उनके घर तक पहुंचाया गया। इस घोर लापरवाही को देखते हुए वाहन चालक के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई है, और वाहन के परमिट को निरस्त करने की प्रक्रिया प्रचलन में है।