(अरुणाभ रतूड़ी जनश्वर)
प्रेस क्लब मुनि की रेती की स्मारिका ‘गंगा अमृत’ का विमोचन, नगर पालिका अध्यक्ष ने सराहा।
मुनि की रेती:- प्रेस क्लब मुनि की रेती द्वारा प्रकाशित स्मारिका ‘गंगा अमृत’ का विमोचन आज शिक्षक सम्मान समारोह के दौरान किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण और हिमांशु बिजल्वाण ने संयुक्त रूप से पत्रिका का विमोचन कर सभी को बधाई दी।
इस अवसर पर, नगर पालिका अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने पत्रिका के प्रकाशन पर अपनी शुभकामनाएँ व्यक्त करते हुए कहा कि समाज की दशा और दिशा बदलने के लिए इस तरह की पत्रिकाओं का प्रकाशन बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि ‘गंगा अमृत’ जैसी स्मारिकाएँ समाज के लिए प्रेरणा का काम करती हैं और जागरूकता फैलाती हैं।
प्रेस क्लब मुनि की रेती के अध्यक्ष सूर्य चन्द्र सिंह चौहान ने नीलम बिजल्वाण और हिमांशु बिजल्वाण का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि यह स्मारिका सामाजिक और राजनीतिक विषयों पर गहन चिंतन व मंथन का परिणाम है, और उनका प्रयास रहा है कि इसमें सभी महत्वपूर्ण विषयों को शामिल किया जा सके।
स्मारिका विमोचन के अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार सुदीप पचभैया,रमा बल्लभ भट्ट, धनीराम बिंजोला, संजय बडोला, नवीन चंद्र, अशोक क्रेजी, सत्येंद्र चौहान रामकृष्ण पोखरियाल,अनिता कोटियाल, अरुणाभ रतूड़ी, गिरीश भट्ट सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।