(अरुणाभ रतूड़ी जनस्वर)
मुनीकीरेती-ढालवाला में स्वच्छता अभियान को मिली नई दिशा, अध्यक्ष खुद घर-घर जाकर दे रहीं संदेश।
मुनीकीरेती:- नगर पालिका परिषद् मुनीकीरेती-ढालवाला ने शहर की स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए एक अनूठी पहल शुरू की है। “प्रतिदिन कचरा अलग-अलग करने” (Segregation) के अभियान को जमीनी स्तर पर सफल बनाने के लिए पालिकाध्यक्ष श्रीमती नीलम बिजल्वाण स्वयं मोर्चा संभाले हुए हैं।
श्रीमती बिजल्वाण कचरा संग्रहण वाहन के साथ मुनीकीरेती और ढालवाला के विभिन्न क्षेत्रों में घर-घर जाकर नागरिकों को गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग देने के लिए जागरूक कर रही हैं। वह लोगों को बताती हैं कि गीला और सूखा कचरा अलग करने से न केवल कचरे का उचित प्रबंधन होता है, बल्कि यह पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण योगदान देता है।
इस दौरान अध्यक्ष श्रीमती नीलम बिजल्वाण ने कहा, “हमारा शहर तभी स्वच्छ और सुंदर बनेगा जब इसमें हर नागरिक का सहयोग होगा। कचरे को अलग-अलग करना एक छोटी लेकिन बहुत महत्वपूर्ण आदत है। यह हमारे शहर को एक नई पहचान दिलाएगी।” उन्होंने सभी नागरिकों से इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।
पालिका प्रशासन का मानना है कि इस तरह के सीधे संवाद से लोगों में जागरूकता बढ़ेगी और स्वच्छता के प्रति उनकी जिम्मेदारी की भावना मजबूत होगी।