मां मनसा देवी धाम का विकास मार्ग प्रशस्त, सरकार ने दी स्वीकृति। WWW.JANSWAR.COM

मुख्यमंत्री धामी के प्रयासों से मां मनसा देवी क्षेत्र के संरक्षण को मिली मंजूरी, श्रद्धालुओं की यात्रा होगी सुरक्षित।

हरिद्वार: –मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों से हरिद्वार की आस्था से जुड़ा मां मनसा देवी क्षेत्र अब और अधिक सुरक्षित और संरक्षित होने जा रहा है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जानकारी दी कि मनसा देवी मंदिर के पैदल मार्ग पर भूस्खलन की समस्या के चलते श्रद्धालुओं को लगातार दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इसको देखते हुए भारत सरकार को मार्ग के पुनर्निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा गया था, क्योंकि यह इलाका राजाजी नेशनल पार्क के अंतर्गत आता है।

अब नेशनल वाइल्डलाइफ बोर्ड ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। करीब 1.5 करोड़ रुपये की लागत से सिंचाई विभाग मार्ग का पुनर्निर्माण कार्य शुरू करेगा। डीएम मयूर दीक्षित ने विभाग को सख्त निर्देश दिए हैं कि कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता न हो और तय समयसीमा में इसे पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि मां मनसा देवी हरिद्वार की पहचान हैं, इसलिए इस क्षेत्र का संरक्षण और श्रद्धालुओं की सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।