(अरुणाभ रतूड़ी जनस्वर)
राष्ट्र और सनातन धर्म के प्रति योगदान को किया गया स्मरण, महंत अवेद्यनाथ की 11वीं पुण्यतिथि मनाई गई।
यमकेश्वर:- राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज की 11वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी पावन स्मृति में गुरु गोरखनाथ महाविद्यालय बिथ्याणी यमकेश्वर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम व एक सभा आयोजित की गई। महंत अवेद्यनाथ नाथ जी की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ ही उनके राष्ट्र और सनातन धर्म के प्रति योगदान को स्मरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सेवक स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यवाह दिनेश सेमवाल ने कहा कि ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ एक महान संत राष्ट्रभक्ति और सामाजिक चेतना के अग्रदूत थे। कहा कि महंत जी सिर्फ एक आध्यात्मिक नेता ही नहीं बल्कि समाज सेवा और राष्ट्र के लिए समर्पित एक कर्मयोगी भी थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक विजय बड़थ्वाल द्वारा की गई उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि ने कहा कि महंत जी ने केवल एक धार्मिक आध्यात्मिक जीवन को ही नहीं अपनाया बल्कि समाज सुधार और राष्ट्रीय हित के कार्यों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्माण किया।
कार्यक्रम की संयोजक डॉक्टर मीरा रतूड़ी ने कहा कि महंत अवैद्यनाथ जी को आजीवन हिंदू हितों का रक्षक बताया और कहा कि वह हिंदू समाज में व्याप्त कुरीतियों के लिए आजीवन संघर्ष करते रहे।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ पत्रकार दिनेश शास्त्री जी व विशिष्ट अतिथि के रूप में यमकेश्वर क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य कविता डबराल, उमरोली क्षेत्र से बचन सिंह बिष्ट, पठूर अकरा क्षेत्र से प्रमिला बलूनी के साथ कई ग्राम प्रधानों ने भाग लिया। कार्यक्रम की संयोजक डॉक्टर मीरा रतूड़ी और महाविद्यालय के प्राचार्य सहित डाक्टर योगेश शर्मा सहित संपूर्ण महाविद्यालय परिवार व बच्चों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के प्रोफेसर उमेश कुमार त्यागी ने किया।