पावकी देवी मार्ग पर स्कॉर्पियो वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, SDRF ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन। WWW.JANSWAR.COM

पावकी देवी मार्ग पर स्कॉर्पियो वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, SDRF ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन।

जनपद टिहरी:-दिनांक 22 अक्टूबर 2025 की देर रात्रि को पुलिस चौकी गूलर के माध्यम से एसडीआरएफ टीम को सूचना प्राप्त हुई कि पावकी देवी मार्ग ग्राम सभा नाई के पास एक स्कॉर्पियो वाहन (संख्या UK07AC3409) दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।

उक्त सूचना पर एसडीआरएफ टीम पोस्ट व्यासी से उप निरीक्षक सावर सिंह के नेतृत्व मे आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।

उक्त वाहन में पाँच लोग सवार थे जो श्यामपुर घड़ी मेचक से पावकी देवी नाई एक विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे। मार्ग में वाहन अचानक अनियंत्रित होकर लगभग 200-300 मीटर गहरी खाई में गिर गया । जिसमें 02 युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। जबकि 03 युवकों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त रूप से रेस्क्यू अभियान चलाया गया। टीम द्वारा कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद रातभर चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान कड़ी मशक्कत के बाद खाई से शवों एवं घायलों को बाहर निकाला गया।घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है तथा मृतकों के शवों को जिला पुलिस को सुपुर्द किया गया।

*घायल* :-
1)-निखिल रमोला पुत्र श्री अनिल रमोला, उम्र 21 वर्ष निवासी-श्यामपुर ऋषिकेश।
2)-तनुज पुंडीर ,उम्र 26 वर्ष निवासी-श्यामपुर ऋषिकेश।

*मृतक* :-
1)-विमल कण्डियाल पुत्र स्व. सूरवीर सिंह कण्डियाल, उम्र 31 वर्ष।
2)-राहुल कलुड़ा पुत्र स्व. रुस्तम सिंह कलुड़ा, उम्र 23 वर्ष।
3)-आशिष कलुड़ा पुत्र श्री राजकुमार कलुड़ा, उम्र 26 वर्ष
निवासीगण- श्यामपुर ऋषिकेश।