(अरुणाभ रतूड़ी जनश्वर)
पशु सेवा केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण, विभागीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश।
पौड़ी:-अपर निदेशक पशुपालन विभाग गढ़वाल मंडल डॉ. भूपेंद्र सिंह जंगपांगी ने पशु सेवा केंद्र कंडारा, परसुंडाखाल, खांड्यूंसैंण, सत्यखाल, पिसौली एवं देहलचौरी का आकस्मिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने समस्त पशुधन प्रसार अधिकारियों को निर्देशित किया कि केंद्र के सभी अभिलेख अद्यतन रखे जाएं तथा विभागीय योजनाओं एवं पशुधन बीमा का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाय। साथ ही उन्होंने कृत्रिम गर्भाधान की कवरेज बढ़ाने के भी स्पष्ट निर्देश दिये।
परसुंडाखाल के चारा बैंक में उन्होंने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये कि फीड ब्लॉक हर समय उपलब्ध रहे तथा सप्ताह में एक दिन गांवों का भ्रमण कर शिविर आयोजित किए जाएं ताकि अधिक से अधिक पशुपालक लाभान्वित हो सकें।
इस अवसर पर पशुचिकित्साधिकारी डॉ. आलोक खंडूरी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।