(अरुणाभ रतूड़ी जनस्वर)
जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को देर सांय एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत नशामुक्ति हेतु गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक आहूत की गई।
टिहरी:- एडीएम ए.के. सिंह ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों से जनपद में अवैध रूप से हो रही अफीम, खस-खस एवं पोस्त आदि की खेती को नियमानुसार रोकने/समाप्त करने एवं नशामुक्ति को लेकर किये जा रहे प्रयासों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि नशामुक्ति को लेकर युवाओं को विशेषकर जागरूक करना जरूरी है। उन्होंने जिला मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकरण गठन की जानकारी लेते हुए बैठक आयोजित करवाने, नशा मुक्ति केन्द्र संचालन हेतु चिन्ह्ति स्थल का भौतिक निरीक्षण करने, अवैध मादक पदार्थों से संबंधित अपराधों के खतरे को रोकने हेतु मानस नारकोटिक्स हेल्पलाइन नम्बर 1933 का प्रचार-प्रसार करने तथा नशामुक्ति को लेकर संयुक्त रूप से छापेमारी कर चालान की कार्यवाही बढ़ाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
पुलिस विभाग से संगीता शर्मा ने बताया कि नशामुक्त पखवाड़ा अभियान के दौरान विभिन्न थानों द्वारा 36 नशामुक्ति जनजागरुकता कार्यक्रम, 27 गोष्ठी, 305 पोस्टर/पंपलेट/स्टीकर, 42 फ्लैक्स/बोर्ड/बैनर/होर्डिंग तथा एक एक रैली, मैराथन दौड़, नुक्कड़ नाटक, कैंप और शपथ आयोजित कर जन जागरूक किया गया। इसके साथ ही माह जुलाई में चंबा, नरेंद्रनगर और मुनिकीरेती थाना स्तरीय एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा 06 अभियुक्तों से 703 ग्राम अवैध चरस और 21.50 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि माह जून में विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत शिक्षण संस्थानों के आस पास तंबाकू उत्पाद, शराब आदि मादक पदार्थों के बिक्री विरुद्ध अभियान के तहत 126 चालान कर 12 हजार 700 शमन शुल्क वसूला गया।
एसडीओ वन विभाग रश्मि ध्यानी ने बताया कि फाॅरेस्ट एरिया में मादक पदार्थों की खेती का कोई प्रकरण प्रकाश में नही आया है। मनोवैज्ञानिक सीएमओ कार्यालय डाॅ. रीना सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय तम्बाकू नियन्त्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत तम्बाकू सेवन करने वालों की लगातार काउंसिलिंग की जा रही है तथा जन-जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रेष्ठा भाकुनी ने बताया कि नशामुक्त पखवाड़ा अभियान के दौरान नशामुक्ति जन जागरूकता को लेकर मैराथन दौड़, बैडमिंटन, योगा, वृक्षारोपण, शपथ आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए। रॉड्स सामाजिक संस्था से जे.पी. बडोनी ने बताया कि जनपद में अभी तक लगभग 250 विवाह में नशा प्रतिबंधित रहा, जिन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही जन जागरूकता हेतु युवाओं से नशामुक्ति संकल्प पत्र भरवा रहे हैं।
बैठक में एसडीएम संदीप कुमार, क्षय रोग अधिकारी जे.एस. भण्डारी सहित आदि अन्य संबंधित अधिकारी भौतिक एवं वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।