(अरुणाभ रतूड़ी जनश्वर)
यमकेश्वर में नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों ने ली शपथ, पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान ने किया स्वागत।
यमकेश्वर:-विकास खंड यमकेश्वर में नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों का शपथ ग्रहण समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर सभी नवनिर्वाचित प्रधानों ने अपने पद और गोपनीयता की शपथ ली और अपने-अपने गांवों के विकास का संकल्प दोहराया।
इस गरिमापूर्ण समारोह में पूर्व जिला पंचायत सदस्य **संजीव चौहान** ने विशेष रूप से शिरकत की। उन्होंने सभी नव निर्वाचित प्रधानों का माल्यार्पण कर गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस दौरान संजीव चौहान ने कहा कि ग्राम प्रधान का पद गांव की सेवा और प्रगति का प्रतीक है और उन्हें पूरा विश्वास है कि ये सभी प्रधान अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे।
संजीव चौहान ने अपने संबोधन में कहा, “आप सभी ने जनता का विश्वास और समर्थन पाकर यह जिम्मेदारी संभाली है। अब आपका दायित्व है कि आप अपने गांवों को विकास के पथ पर आगे ले जाएं और सभी सरकारी योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंचाएं। मुझे आशा है कि आप सभी मिलकर एक बेहतर और समृद्ध यमकेश्वर का निर्माण करेंगे।”
शपथ ग्रहण समारोह के बाद, सभी प्रधानों ने एक-दूसरे को बधाई दी और अपने क्षेत्रों की समस्याओं को दूर करने और विकास कार्यों को प्राथमिकता देने का आश्वासन दिया। यह कार्यक्रम यमकेश्वर के ग्रामीण विकास में एक नए और सकारात्मक अध्याय की शुरुआत का प्रतीक बन गया।