(अरुणाभ रतूड़ी जनस्वर)
डॉ. अग्रवाल ने वीरेंद्र सेमवाल को उनके नए दायित्व पर सम्मानित किया।
ऋषिकेश:- क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल से उत्तराखंड हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिषद के उपाध्यक्ष श्री वीरेंद्र सेमवाल ने मुलाकात की।
इस अवसर पर डॉ अग्रवाल ने उत्तराखंड राज्य के स्थानीय नागरिकों को हथकरघा और लघु उद्योग से जोड़ने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में यदि हथकरघा और हस्तशिल्प पर जोर दिया जाए तो रोजगार के साधन पैदा किए जा सकते हैं। इस पर उपाध्यक्ष श्री सेमल जी ने बताया कि अभी तक 12 जनपदों में भ्रमण कर संभावनाएं तलाशी है।