‘जिलाधिकारी टिहरी ने जनता मिलन कार्यक्रम में सुनी जन-समस्याएं। WWW.JANSWAR.COM

(अरुणाभ रतूड़ी जनस्वर)

‘जिलाधिकारी टिहरी ने जनता मिलन कार्यक्रम में सुनी जन-समस्याएं।‘‘

नई टिहरी:- सोमवार को जिला सभागार नई टिहरी में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर लगभग 34 जन शिकायतें/अनुरोध पत्र दर्ज किये गए, जो लोक निर्माण विभाग, पुनर्वास, पीएमजीएसवाई, बाल विकास, राजस्व विभाग, वन विभाग, उरेडा, कृषि, शिक्षा, पशुपालन आदि अन्य विभागों से संबंधित रहे।

जिलाधिकारी ने जनता मिलन कार्यक्रम में लोगों की जन समस्याओं को सुनते हुए अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण किया। इस अवसर पर सीएम हेल्पलाइन, जनता दर्शन, तहसील दिवसों में दर्ज शिकायतों एवं विभिन्न विकास योजनाओं की भी समीक्षा की गई। सभी लम्बित शिकायतों पर आवश्यक कार्रवाई कर शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गए। जनपद में तीन साल पूर्ण करने वाले सभी कर्मियों की सूचना जिला कार्यालय और विभागीय निदेशालय को भेजने के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने कृषि विभाग से पीएम किसान निधि की भौतिक सत्यापन, अंश निर्धारण की स्थिति की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। इसके साथ ही बूढ़ाकेदार क्षेत्रान्तर्गत लगातार बारिश के चलते झकनियाली, टोली और आस पास के गाँवों में खतरे की संभावना के दृष्टिगत सिंचाई विभाग को रिवर चैनलाईजेशन एवं अन्य आवश्यक कार्यवाही 31 जून से पहले करने तथा नरेंद्रनगर सौंधना गाँव में सिंचाई से संबंधित कार्य करने के निर्देश दिए गए।

जनता मिलन कार्यक्रम में ग्राम पुजार गांव प्रतापनगर निवासी चवनी देवी ने भदूरा में मथेगांव चमियाला कोटालगावं मोटर मार्ग से बरसात में अपने आवासीय भवन मकान को खतरे की सम्भावना तथा रिंगालगढ सकलाना निवासी गोविन्द सिंह पंवार ने पीएमजीएसवाई द्वारा रिंगालगढ सड़क निर्माण से मकान को खतरा बताते हुए सुरक्षा दीवार बनाने का अनुरोध किया, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता लोनिवि बौराड़ी एवं अधिशासी अभियन्ता पीएमजीएसवाई-प्रथम को समस्या का समाधान कर सुरक्षात्मक कार्य करने के निर्देश दिये गये।

जखोली गजा निवासी हरि सिंह सजवाण ने पानी निकासी की समस्या बताते हुए आवश्यक कार्यवाही करने का अनुरोध किया, जिस पर एसडीएम नरेन्द्रनगर एवं तहसीलदार गजा को सभी पक्षों से वार्ता कर समाधान करने को कहा गया। भाटगावं भिलंग के अन्तर्गत श्री चन्दनी नाग बोल्या राजा ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा किये जा रहे मानसिक उत्पीड़न की शिकायत पर तहसीलदार घनसाली को प्रपत्रों की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया। ग्राम कोरदी प्रतापनगर निवासी मुलायम सिंह रावत ने ग्राम पंचायत के ढैल तोक को राजस्व ग्राम घोषित करने का अनुरोध किया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने एडीएम को एसडीएम से रिपोर्ट प्राप्त कर प्रस्तुत करने को कहा।

इस मौके पर सीडीओ वरूणा अग्रवाल, सीएमओ श्याम विजय, एसडीएम संदीप कुमार सहित जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।