(अरुणाभ रतूड़ी जनस्वर)
जनपद में कांवड़ यात्रा की तैयारियों का किया स्थलीय निरीक्षण।
मुनिकीरेती;- मंगलवार को मुनिकीरेती क्षेत्र में कांवड़ यात्रा के सफल संचालन को लेकर जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। इस दौरान ढालवाला की पार्किंग में लगी लाइट्स, पीने के पानी की व्यवस्था और शहर में लगे कैमरा का डीवीआर रूम का जायजा लिया, साथ ही जमीन की लेवलिंग करने, टॉयलेट्स, साफ-सफाई, डस्टबिन लगाने के निर्देश दिए गए। पुलिस को कल शाम तक पूरी बैरीकेडिंग लगाने के निर्देश दिए गए।
स्थलीय निरीक्षण के दौरान ढालवाला में सिंचाई विभाग द्वारा हो रहे नालियों के कार्य पर जिलाधिकारी ने अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए, नालियों को जल्दी बंद करने और कांवड़ियों के चलने हेतु मार्ग की साफ सफाई के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने रामझूला स्थित आश्रम के वेस्ट डिस्पोजल की जानकारी ली और एसडीएम नरेंद्रनगर आशीष घिड़ियाल को शिवानंद घाट पर स्थित आश्रम के मलिकों से बात कर प्राइवेट घाटों पर सुरक्षा हेतु चैन और बैरिकेड लगवाने हेतु समन्वय करने को कहा गया। रामझूला के निरीक्षण पर एई अश्विनी यादव ने बताया कि राम झूला पर ग्रीन क्लोथ व्यू कटर लगाया गया है, ताकि लोग सेल्फी लेने के लिए यहां न रुके।
शत्रुघ्न घाट के निरीक्षण पर अधिशासी अभियंता सिंचाई कमल सिंह ने बताया कि शत्रुघ्न घाट पर 120 नई चैन लगाई गई हैं। जिलाधिकारी ने घाट पर सुरक्षा हेतु जल–पुलिस के रहने के लिए प्री फेब्रिकेशन का निर्माण करने को कहा। जानकी सेतु के निरीक्षण के दौरान लाइट्स, साफ-सफाई, साइनेज, नशे के विरुद्ध फ्लैक्सी लगाने के आदेश ईओ मुनि की रेती को दिए गए। और इस दौरान ईई सिंचाई कपिल चौहान ने बताया कि जानकी सेतु पर व्यू कटर के लिए सीजीआई शीट लगाई जा रही है। पार्किंग के स्थानों के निरीक्षण पर नगर निगम ईओ को पूर्णानंद स्टेडियम के खाली पड़े मैदान को ठीक कर इस्तेमाल करने और पुलिस के साथ समन्वय कर अति–क्रमण हटाने के आदेश दिए गए।
जिलाधिकारी ने यात्रा मार्ग पर स्थित ढाबों और होटलों में सुरक्षा मानकों के अनुपालन के साथ ही फूड लाइसेंस और चस्पा रेट लिस्ट की जानकारी ली। उन्होंने कहा यह सुनिश्चित किया जाए कि यात्रा मार्ग पर स्थित होटलों के नाम व होटल स्वामियों के नाम भी अनिवार्य रूप से लिखे हो एवं ओवर रेटिंग की शिकायत आने पर संबंधित होटल स्वामियों पर करवाई की जाए। साथ ही नॉन–वेज से संबंधित एसओपी का भी इस दौरान सख्ती से पालन हो।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम नरेंद्रनगर आशीष घिड़ियाल, सीओ सुरेंद्र सिंह भंडारी, तहसीलदार अयोध्य उनियाल, खाद्य पूर्ति अधिकारी मनोज डोभाल, ईई अमित आनंद सहित अन्य संबंधित अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।