आईफेड टीम ने जनपद टिहरी में ग्रामोत्थान रीप परियोजना के कार्यों का किया निरीक्षण। WWW.JANSWAR.COM

(अरुणाभ रतूड़ी जनश्वर)

आईफेड टीम ने जनपद टिहरी में ग्रामोत्थान रीप परियोजना के कार्यों का किया निरीक्षण।

टिहरी:-अन्तर्राष्ट्रीय कृषि विकास निधि (आईफेड) की टीम तथा ग्रामोत्थान रीप परियोजना मुख्यालय की टीम ने 20 एवं 21 अगस्त, 2025 को विकास खण्ड थौलधार एवं चम्बा में क्लस्टर लेवल फेडरेशन (सी.एल.एफ.) के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं/काश्तकारों के कार्यों का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया।

आईफेड टीम के कंसलटेंट अरविन्द झाम, ग्रामोत्थान रीप परियोजना मुख्यालय देहरादून से अंजू जुयान, रविन्द्र कुकरेती एवं जिला परियोजना प्रबन्धक राघवेन्द्र प्रताप शाही ने टीम सहित 20 अगस्त को जनपद के थौलधार विकासखण्ड में कमांद और कण्डीसौड़ का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामोत्थान रीप परियोजना के अंतर्गत संचालित महिला आजीविका स्वायत्त सहकारिता से संबंधित दस्तावेजों, कृषि, गैर कृषि उद्यम, अल्ट्रापुअर गतिविधि, डेरी यूनिट, मीट शॉप, व्यक्तिगत उद्यमों एवं विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यों का अवलोकन एवं निरीक्षण किया।

उक्त टीम ने 21 अगस्त को विकास खण्ड चम्बा में उत्साह आजीविका स्वायत्त् सहकारिता द्वारा संचालित सैनेट्री पैड यूनिट, रेशम विभाग एवं ग्रामोत्थान रीप परियोजना के संयुक्त संचालन से रेशम उत्पादन हेतु ग्राम नैल की 20 महिलाओं के साथ बैठक कर उनके द्वारा वर्तमान में किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली। साथ ही ग्राम जड़ीपानी तथा चौपडीयाल गांव में व्यक्तिगत गैर कृषि उद्यम के अन्तर्गत ब्यूटी पार्लर तथा फोटो फ्रेम उद्यम, व्यक्तिगत कृषि उद्यम के अन्तर्गत सब्जी उत्पादन का भी निरीक्षण किया गया। टीम ने किसानों, महिला स्वयं सहायता समूहों एवं स्थानीय उद्यमियों से संवाद स्थापित किया और उनकी आजीविका संवर्द्धन से जुड़ी पहलों की जानकारी प्राप्त की। किसानों ने बताया कि ग्रामोत्थान रीप परियोजना से उन्हे कृषि उत्पादो के मूल्य सवर्द्धन, प्रसंस्करण, विपणन एवं आधुनिक तकनीकों के प्रशिक्षण का लाभ मिला है। उससे उनकी आय में वृद्धि हुई है तथा ग्रामीण स्तर पर स्वरोजगार के अवसर भी सृजित हुए है। आईफेड टीम ने विशेष रूप से महिलाओं की सक्रिय भागीदारी और उनके द्वारा संचालित सूक्ष्म उद्यमों की सराहना की। उन्होनें कहा कि थौलधार विकासखण्ड ने रीप परियोजन ने सामुदायिक स्तर पर सकारात्मक परिवर्तन लाने का कार्य किया है। साथ ही भविष्य में परियोजना का दायरा और बढ़ाकर अधिक से अधिक लाभार्थियों को जोड़े जाने के सुझाव भी दिए।

इस अवसर पर राधवेन्द्र प्रताप शाही ने आईफैड टीम का स्वागत करते हुए परियोजना की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी निकिता खण्डेलवाल, मुख्य विकास अधिकारी वरूणा अग्रवाल, परियोजना निदेशक, डी.आर.डी.ए. पुष्पेन्द्र सिंह चौहान के दूरदर्शी नेतृत्व, मार्गदर्शन एवं सतत् निगरानी में ग्रामोत्थान रीप परियोजना सफलतापूर्वक संचालित हो रहा है। आईफैंड टीम ने विश्वास व्यक्त किया कि ग्रामोत्थान री परियोजना जैसी पहले ग्रामीण समुदाय के सतत विकास एवं आर्थिक सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभायगी।

इस दौरान ग्रामोत्थान रीप परियोजना के समस्त सहायक प्रबन्धक, यंग प्रोफेशनल, खण्ड विकास अधिकारी, विकासखण्ड स्टॉफ, ब्लॉक मिशन प्रबन्धक, एन.आर.एल.एफ. एवं किसान प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।