अंतर्राष्ट्रीय सीमा पुल धारचूला में विस्फोटक पदार्थ के साथ एक नेपाली नागरिक गिरफ्तार। WWW.JANSWAR.C

अरुणाभ रतूड़ी जनस्वर 

कोतवाली धारचूला पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को भेजा जेल।

पिथौरागढ़:- दिनांक 08 जून 2025 की रात्रि में धारचूला स्थित भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पुल पर चेकिंग के दौरान एस.एस.बी. (सशस्त्र सीमा बल) द्वारा एक नेपाली नागरिक को विस्फोटक सामग्री के साथ पकड़ा गया। उसके पास से निम्नलिखित सामग्री बरामद हुई:
एक्सप्लोसिव इमल्शन – 1 किलोग्राम
• डेटोनेटर – 05
• भारतीय मुद्रा – 220/-
• नेपाली मुद्रा – 1592/-
• अन्य दस्तावेज
एस.एस.बी. द्वारा उक्त व्यक्ति — यम बहादुर खत्री, पुत्र श्याम बहादुर खत्री, निवासी गांव पदमपुर, जिला सुरखेत, नेपाल — को कोतवाली धारचूला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ श्रीमती रेखा यादव के निर्देशन में, कोतवाली धारचूला में आरोपी के विरुद्ध विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 4/5 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
एस.एच.ओ. कोतवाली धारचूला श्री विजेंद्र शाह के नेतृत्व में मामले की जांच एवं आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है, जहां से उसे जेल भेजा जाएगा। अग्रिम वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है।